कहीं रविंद्र पाटील के राह पर समीर वानखेड़े तो नहीं
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटा आर्यन खान आखिरकार 26 दिन जेल में बिताने के बाद जेल से बाहर आ ही गया आपको मालूम होगा एक रोज ड्रग्स मामले में जेल में अंदर अंदर गया था मुंबई मुंबई हाई कोर्ट में 3 दिन सुनवाई हुई उसके बाद जमानत मिला
किस्मत का संयोग देखिए जिस मुंबई हाईकोर्ट में आर्यन खान को ड्रग्स केस के मामले में जमानत दी है उसी मुंबई हाई कोर्ट में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे अंतरिम राहत के लिए पहुंचे हैं !
मामला ड्रग्स का है और विवाद समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर है ! अगर पुराने मामले की तहकीकात किया जाए तो पता चलता है कि सलमान खान के हिट एंड रन केस के मामले में गवाह रविंद्र पाटील के जिंदगी में काफी मुश्किलें खड़ी हो गई थी उनका कैरियर बर्बाद हो गया था और तो और वे गुमनामी की जिंदगी में मर गए !
रविंद्र पाटील की मौत 2007 में हो गई थी रविंद्र पाटील सलमान खान के बॉडीगार्ड रहने के बावजूद हिट एंड रन केस में 2002 में उनके विरुद्ध गवाही दिया था और अपने बयान पर अंत समय तक कायम रहे ! सबसे पहले रविंद्र पाटील जो महाराष्ट्र पुलिस में थे उनकी नौकरी समाप्त हो गई ! 1997 के जुझारू पुलिस कांस्टेबल थे ! एलीड कमांडो चुने जाने वाली रविंद्र को सलमान खान के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात किया गया था उन्होंने बेशक बता दिया था कि सलमान शराब पी रखी थी और गाड़ी चला रहे थे जिसने फुटपाथ पर सोए हुए कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी !
रविंद्र पाटील नामक एक पुलिस कांस्टेबल जो 1997 बैच का था वह ठीक उसी जगह ड्यूटी पर था जहां सलमान खान की लैंड क्रूजर ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था
अदालत में उसकी गवाही हुई और उसने अदालत में गवाही दिया और उसी के बयान के आधार पर सलमान खान को 5 साल की सजा हुई !
उसके बाद उसे अदालत में बयान बदलने के लिए बहुत मजबूर किया गया उसके उसके बहुत धमकियां दी गई और उसके ऊपर 20 से ज्यादा क्रिमिनल केस लगा दिए गए और उन्हीं केस के आधार पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया फिर वह मानसिक तनाव में भीख मांगने को मजबूर हुआ और एक दिन वह गायब हो गया और फिर एक सरकारी टीवी हॉस्पिटल के बिस्तर पर मिला जहां महीनों तक तड़प तड़प कर अंत में उसने दम तोड़ दिया।।
समीर वानखेडे की तरह ही रविंद्र पाटील अपने बयान पर पूरी तरह से अटल थे ! 2006 में इनको गिरफ्तारी हुई थी, नौकरी भी चली गई ऐसी स्थिति हो गई थी कि इनको घर वालों ने छोड़ दिया सड़कों पर भीख मांगना पड़ा इनको दोस्त बहुत मुश्किल से पहचान पाए ! इनके दोस्तों ने पैसे इकट्ठे करके हॉस्पिटल ले गए जहां उनकी मौत हो गई ! उन्होंने अपने दोस्तों को बताया कि मैं तो बयान पर पूरी खड़ा रहा ! लेकिन मेरे विभाग मेरे साथ खड़ा नहीं हो पाया !
कुछ लोगों को कहना है कि अब इस देश में कोई भी दूसरा रविंद्र पाटील नहीं बनेगा क्योंकि तब 2002 था लोगों के पास ना इंटरनेट था ना इतना न्यूज़ पोर्टल अब लोग जागरूक हो गए हैं लोगों को पता है सच क्या है और झूठ क्या है लोग चाहे वह कर सकते हैं अगर शाहरुख खान ने कुछ भी ऐसा किया जो सलमान ने किया ,तो लोग मूवी तो देखना तो दूर ,इन पर थूकना भी पसंद नहीं करेंगे क्योंकि अब यह जागरूक भारत है।
देश बदल रहा है. आने वाले दिन में बालीवुड से बहुत सारी गिरफ्तारियां होंगी. पूरा बालीवुड ड्रग के पैसे से चलता है. समीर वानखेड़े पर कितना भी कीचड़ उछालो सत्य नहीं बदलेगा !
√ Railway demanding 50:50 from Irctc convenience fees
* AISMA prostate infront of GM office
What is benefit of Urban farming
Super mishra ji
ReplyDelete