Tuesday 8 June 2021

किसानों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक ना करने पर स्पष्टीकरण नोटिस

 

कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर से देश की हालत कहीं बेकाबू है तो कहीं सामान्य ! लेकिन इस वायरस का बुरा असर लगभग हर राज्य में देखने को मिल रहा है ! इस बुरे असर को नियंत्रण करने के लिए भारत के कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है ! भारत में बनी दो तरह के वैक्सीन है और डाक्टरों के अनुसार दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस पर बहुत ही असरदार है ! 



लेकिन बिहार के कई जिलों में इसके बारे में कई तरह के अफवाह फैलाई जा चुकी है ! जिसमें बिहार की जनता,  किसान, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस अफवाह के कारण वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं,  उनका मानना है कि वैक्सीन लगवाने से नपुंसकता फैल सकती है या फिर बांझपन का भी असर हो सकता है ! ऐसे एक तरह के वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन में ऐसे तत्वों का मिश्रण है जिससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है लेकिन डॉक्टरों के अनुसार यह सब अफवाह है इसे ना माने ! भारत में बनी दोनों  वैक्सीन- कोवीशील्ड और कोवैक्सीन  काफी सुरक्षित और असरकारक है ! यह समाचार आप HINDI news पर पढ़ रहे हैं !


इस भ्रांतियां से निपटने के लिए बिहार सरकार ने कृषि विभाग के  जिला कृषि पदाधिकारी को भार सौंपा है इसी सिलसिले में जहानाबाद जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में  ऐसी भ्रांतियां से निपटने के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग ने  प्रत्येक जिले के जिला कृषि पदाधिकारी को भार सौंपा है ! जिसके लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बारे में जहानाबाद जिले जागरूकता लाने के  लिए  सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को इस अभियान पर लगाया गया था जिसके तहत पंचायत में किसानों को भक्ति नहीं लगाया गया था !


इसी सिलसिले में जहानाबाद जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में  ऐसी भ्रांतियां से निपटने के लिए बिहार सरकार के कृषि विभाग ने  प्रत्येक जिले के जिला कृषि पदाधिकारी को भार सौंपा है ! जिसके लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बारे में जहानाबाद जिले में जागरूकता लाने के  लिए  सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को इस अभियान पर लगाया गया था जिसके तहत पंचायत में किसानों को  कैंप लगाकर वैक्सीन लगाया गया था !


लेकिन जहानाबाद के जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिले के प्रखंड रतनी फरीदपुर के  सेसम्मा पंचायत, घोसी प्रखंड के लखावर पंचायत और हुलासगंज प्रखंड के  बौरी  पंचायत का  भ्रमण करने पर पता चला के कुछ भ्रांतियां के वजह से किसान वैक्सीन नहीं  ले रहे हैं !


ऐसा प्रतीत होता है कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक , किसान सलाहकार के द्वारा लोगों को जागरूक नहीं किया गया है जो बहुत ही खेद जनक स्थिति है ! जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा लाइन लिस्ट तैयार कर उप विकास आयुक्त तथा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को कल बुधवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है !

इन लोगों को स्पष्टीकरण में बताने के लिए कहा गया है कि किस परिस्थिति में किसानों को जागरूक नहीं किया गया ? क्यों नहीं इसे वरीय पदाधिकारी के आदेश का उल्लंघन और कर्तव्यहिनता मानते हुए आपके विरुद्ध कार्रवाई किया जाए !

Read this also 👇इन्हें भी पढ़ें👇

* जहानाबाद के पूर्वी सरेन में चलाया गया जन जागरूकता, वैक्सीनेशन

* मखदुमपुर प्रखंड के पश्चिमी सरेन पंचायत में मास्क वितरण और जागरूकता कार्यक्रम

* BDO ने पंचायत में जाकर बैठक की

* इन कारणों से हो रहा ब्लैक फंगस..

* मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम

No comments:

Post a Comment