जहानाबाद के पूर्वी सरेन में चलाया गया जन जागरूकता
कोरोना संक्रमण को रोकने और आम जन में जन-जागरूकता लाने के लिए मखदुमपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में कोरोना वालेंटियर्स सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रचार-प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के साथ जनता तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे, तो कोरोना हो सकता है।
इस अभियान ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन के सभी वार्डों में प्रभारी मुखिया कुमार रंजन के नेतृत्व में घर-घर जाकर सावधानियों का संदेश देना, वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित करना के माध्यम से जागरूकता का कार्य किया गया ! जिसमें वार्ड सदस्य जीविका दीदी सेविका सहायिका द्वारा लोगों को घूम घूम कर बाहर से आए हुए व्यक्तियों का स्किल मैपिंग किया गया एवं कोरोना का टीका लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया और कहा गया कि कोरोना को हमें गंभीरता से लेना हैं। वैक्सीन लगवाने से हम अपने परिवार, समाज और जिले को कोरोना से बचा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति में खाँसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होते हैं, तो वह तुरंत स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जाँच करवाये।
सभी राशन कार्ड धारियों को प्रत्येक यूनिट 10 किलो राशन फ्री में मिलने की जानकारी दिया गया ज्ञातव्य हो कि करोना संक्रमण के चलते पूरे देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए बिहार में नीतीश सरकार के निर्देश के अनुसार गरीबों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त अनाज देने का निर्णय किया है ! गरीबों को मई और जून महीनों के लिए 10 किलोग्राम अनाज फ्री में दिया जाएगा !
पिछले साल भी कोरोना काल में केंद्र सरकार की इस योजना को लागू किया गया था ! इसी प्रोग्राम के तहत टेहटा स्टेशन के नजदीक पानी टंकी के पास चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई में गरीब एवं लाचार व्यक्तियों को खाना खाने के लिए प्रेरित किया गया ! यह समाचार आप Hindi news पर पढ़ रहे हैं !
प्रभारी मुखिया संतोष कुमार रंजन ने Hindi news channel को बताया कि आज के जन जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्य करने वाले सदस्यों को ग्राम पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा ! इस कार्य में किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार, जीविका सीसी शशि कला वार्ड सदस्य प्रेमचंद प्रसाद, संजय कुमार वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सरवर अंसारी, भोला प्रसाद सेविका एवं सहायिका जीविका के सी एम सभी लोगों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाया गया !
टेहटा स्टेशन के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में आज कोरोना टीकाकरण
प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर द्वारा सूचित किया गया है कि कल दिनांक 22/05/2021 को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र के टेहटा स्टेशन के नजदीक कोरोना टीकाकरण होगा !
ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन के सभी वार्ड सदस्य सरपंच साहब , पंच सदस्य सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका सभी जीविका के दीदी, सीसी, सीएम एवं तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि कोरोना टीकाकरण का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने में योगदान दें !
👇इन्हें भी पढ़ें👇
* INCOME Tax Return फाइल करने का वेबसाइट और तरीका बदला
* सरकार के दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए BDO ने पंचायत में जाकर बैठक की
* मखदुमपुर प्रखंड के पश्चिमी सरेन पंचायत में मास्क वितरण और जागरूकता कार्यक्रम
* जहानाबाद के पूर्वी सरेन पंचायत में किसान सलाहकार ने फेस मास्क वितरण किया
No comments:
Post a Comment