आज जहानाबाद जिले के ग्राम पंचायत पूर्वी सरेन के पंचायत भवन में प्रभारी मुखिया संतोष कुमार रंजन के अध्यक्षता में बैठक किया गया ! बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय मखदुमपुर आकर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार द्वारा दिशानिर्देशों को पालन कराने का निर्देश दिए !
पंचायत में बिना देरी किए हुए स्किल मैपिंग करना एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फ्री राशन का लाभार्थियों तक जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया एवं टेहटा पानी टंकी के पास चल रहे समुदायिक रसोई का वार्ड एव टोला में दिनांक 21/05/2021 को प्रचार प्रसार करने का निर्देश प्राप्त हुआ !
वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव आंगनवाड़ी सेविका सहायिक जीविका दीदी आशा सभी लोग सुबह 9:00 बजे से ग्रामीणों में प्रचार प्रसार करेंगे बैठक में जिन वार्डों में अभी तक मास्क का वितरण नहीं किया गया है अभिलंब कराने की बात कही गई एवं पंचायत को एक बार पुन सेनीटाइज कराने का निर्णय लिया गया !
कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्ड स्तर पर सभी लाभुक का सूची बनाकर ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ! बैठक में बिना सूचना के भाग नहीं लेने वाले सदस्यों एवं कर्मचारी को वीडियो साहब द्वारा उचित कार्रवाई हेतु, सूची बनाकर देने का निर्देश दिया गया ! यह समाचार आप HINDI news पर पढ़ रहे हैं !
यह बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद पंचायत पूर्वी सरेन के किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार ने अपने पंचायत के किसानों को उपयुक्त मीटिंग के बारे में जानकारी दें और कहा कि आप लोग जागरूक बने , एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य का निर्वहन करें !
बैठक में उपस्थित प्रभारी मुखिया संतोष कुमार रंजन के साथ वार्ड सदस्य संजय कुमार रेखा देवी भोला प्रसाद सरवर अंसारी प्रेमचंद प्रसाद जीविका सीएम श्रीमती मंजू देवी, गीता देवी और ममता देवी आंगनवाड़ी सेविका कविता कुमारी, शशि कला समेत कई लोग उपस्थित थे !
👇इन्हें भी पढ़ें👇
* जहानाबाद के पूर्वी सरेन पंचायत में किसान सलाहकार ने फेस मास्क वितरण किया
* मखदुमपुर प्रखंड के पश्चिमी सरेन पंचायत में मास्क वितरण और जागरूकता कार्यक्रम
No comments:
Post a Comment