Saturday, 5 June 2021

किसानों को 90% अनुदान कर बीज वितरण

 

बिहार के सभी जिले में मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत सभी प्रखंड के पंचायतों में कल से बीज वितरण शुरू हो गया इसी अभियान के तहत मखदुमपुर प्रखंड के भी सभी पंचायतों में बीज का वितरण शुरू हुआ !



 यह बीज का वितरण किसानों को मखदुमपुर के  ई- किसान भवन में किया गया मुख्यमंत्री  तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 90% अनुदान पर किसानों को 6 किलो बीज दिया जाता है एवं मिनी कीट 80% अनुदान पर एक किसान को 24 किलो तक दिया जाता है ! मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना में एवं मिनी कीट शंकर धान योजना में किसानों को अनुदान की राशिकाट कर दे दी  जाती है ! जैसे कि मुख्यमंत्री योजना में किसान से 10% राशि ली जाती है ! अनुदान की राशि छोड़ दी जाती है तत्काल एवं अन्य योजना श्री विधि धान जीरो टिलेज योजना, तनाव रोधी, योजना के तहत किसानों को 100% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाता है इस योजना में किसानों को पहले पैसा लगाना होता है उसके बाद पूरी राशि उनके खाते में भेज दिए जाते हैं ! 


इसी तरह पूर्वी सरेन के कृष्णा प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद के समेत  प्रखंड के सैकड़ों किसान लाभान्वित हुए ! बीज वितरण में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेश्वर मांझी कृषि समन्वयक राघवेंद्र कुमार , रंगेश कुमार , अभिषेक कुमार, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार, राजीव कुमार समेत मखदुमपुर प्रखंड के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे !  किसानों को इस समय बीज वितरण का उद्देश्य है कि समय पर रोहिणी नक्षत्र में किसान बिचड़ा को क्षेत्र में गिरा दें ताकि समय धान की रोपाई शुरू हो जाए !


 क्या है मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम

योजना का उद्देश्य राज्य के सभी राजस्व गाँवो में एक साथ उन्नत प्रभेदों के बीज उपलब्ध कराकर बीज उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करना है। आधार बीज का वितरण सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में शिविर आयोजित कर किया जाता है। बीज वितरण के समय ही सभी चयनित किसानों को प्रखंड स्तर पर बीजोत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाता है।

Read this also

* बिहार के हर पंचायत में वर्षा मापक यंत्र

* Hanuman bahuk ka chamatkarik Path

* कृषि में बदलाव का विरोध

1 comment: