Sunday, 28 April 2024

चुनाव कराने जा रहे 3 पुलिसकर्मी की एक दुर्घटना में मृत्यु

 चुनाव कराने जा रहे 3 पुलिसकर्मी की एक दुर्घटना में मृत्यु 


आज दिनांक 28.04.24 को  तीसरे चरण के  चुनाव कराने  गोपालगंज से सुपौल जाने के क्रम में गोपालगंज  के सिंधवलिया थानांतर्गत  पुलिसबल के 03 खड़े वाहनों को एक कंटेनर द्वारा पीछे से धक्का मार दिया गया, जिसमें 03 पुलिसकर्मी की दुःखद मृत्यु हो गई एवं लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए ।


इस दुर्घटना में मरने वालों में विजयीपुर थाना, गोपालगंज के सिपाही पवन महतो, छोटी ब्रज टीम हथुआ गोपालगंज के सिपाही अशोक कुमार उराव और बगही बाजार चेकपोस्ट के सिपाही दिग्विजय कुमार हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार गोपालगंज पुलिस लाइन से 242 पुलिस कर्मी सुपौल जा रहे थे।


कर्तव्य के दौरान मृत पुलिसकर्मियों को बिहार पुलिस के द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Thursday, 25 April 2024

बेतिया से निर्दलीय चुनाव लडना चाहते थे मनीष कश्यप, अब बीजेपी के सामने किया सरेंडर

बेतिया से निर्दलीय चुनाव लडना चाहते थे मनीष कश्यप, अब बीजेपी के सामने किया सरेंडर



मनीष कश्यप किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं, पूरा भारत उन्हें जनता है। सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप बिहार के पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडना चाहते थे, इसके लिए जमकर प्रचार प्रसार भी कर रहे थे। लेकिन आज वे पूरी तरह से बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया। उनकी लोकप्रियता से बीजेपी को डर लगने लगा था। इसलिए उन्हें बीजेपी में शामिल कर लिया गया।
Manish Kashyap joins BJP, will not contest elections


दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ में जेपी नड्डा भी थे।

बीजेपी शामिल होते ही चुनाव लडने से इंकार कर दिया। अब वे चुनाव नही लड़ेंगे बल्कि बीजेपी के लिए पूरे बिहार में घूम घूम कर चुनाव प्रचार करेंगे।

मनीष कश्यप बेबाक यूट्यूबर है, वे बिहार के जनता के लिए आवाज उठाते आ रहे थे। फर्जी वीडियो वायरल के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था। इसी क्रम में उन्हें 9 महीने के लिए जेल में रहा पड़ा था बल्कि उनपर राष्ट्र द्रोह का केश भी लाद दिया गया था। वे तमिलनाडु के मदुरै जेल में भी 4 महीना गुजार चुके हैं।

अब बीजेपी में शामिल होने से मुस्लिम युवा वोटर नाराज होता दिख रहा है। ऐसे वे 2020 में चनपटिया विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ चुके हैं।



ये वहीं बीजेपी है जो मनीष कश्यप को टिकट नहीं दिया था। लेकिन जनता का साथ देखकर बीजेपी वाले डर गए क्योंकि कि बिहार में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने वाला था। अब समय रहते बीजेपी सम्हल गई और मनीष कश्यप को अपना पार्टी में शामिल कर संजय जायसवाल के लिए रास्ता क्लियर कर दिया।





Sunday, 21 April 2024

भगवान शिव एवम मां देवी भगवती का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा....

 

भगवान शिव एवम मां देवी भगवती का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा....

धर्म की जय हो। अधर्म का नाश हो । प्राणियों में सद्भावना हो। विश्व का कल्याण हो।

जी हां। जहानाबाद जिले के मई गांव में बड़े ही श्रद्धा भाव से श्री भगवान शिव एवं माँ देवी भगवती का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है यह प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ आज दिनांक 21/04/2024 से 27/04/2024 तक है। 




  मई गांव के ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि सभी भक्तगण आकर अपनी संपूर्ण प्रेम भाव से इस यज्ञ में सम्मिलित हो एवं पुण्य का भागी बने।

गांव के ग्रामीणों का कहना है कि सुख समृद्धि एवं शांति के लिए यह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस यज्ञ में वैष्णव कुल भूषण संत ब्राह्मण गौ सेवी श्री नृत्य गोपाल दास शास्त्री की कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 108 बाबा राम अधीन दास व्यास जी मानक आयोजन अयोध्या धाम के सानिध्य में भगवान शंकर एवं मां भगवती देवी का प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ मई गांव में आयोजित हो रहा है इस कार्यक्रम में प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से रात्रि के 10:00 बजे तक कथा प्रवचन भी आयोजित किया गया है।




आचार्य जयप्रकाश मिश्रा बैकुंठ भवन अयोध्या शिव महापुराण वक्ता संत श्री रस बिहारी जी महाराज गोकुल भवन अयोध्या धाम के वाणी से आप सब ओत प्रोत होंगे । इस गांव में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का कार्यक्रम  इस प्रकार है-

21.04.2024 (रविवार) - कलश यात्रा एवं वेदी निर्माण।

22.04.2024 (सोमवार) वेदी पूजन एवं जलाधिवास

23.04.2024 (मंगलवार)- फलाधिवास

24.04.2024 (बुधवार) - पुष्पाराधिवास

25.04.2024 (गुरूवार) - अन्नाधिवास

26.04.2024 (शुक्रवार) - प्राण प्रतिष्ठा

27.04.2024 (शनिवार) हवन, भण्डारा (प्रसाद वितरण)



 इस कार्यक्रम के अनुसार आज रविवार को कलश यात्रा एवम वेदी निर्माण का कार्यक्रम था, जिसके तहत आज मई गांव की महिलाएं सज धज कर भगवा वस्त्र धारण करने के बाबा कलश यात्रा निकाली।

इस कार्यक्रम में गांव के युवाओं का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है। पंडाल निर्माण से लेकर सभी आयोजनों में सर्वेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार, नीरज कुमार, अमन कुमार, ब्रजभूषण, विजेंदर, सूर्यकांत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Wednesday, 17 April 2024

दक्षिण मध्य रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेनों को अगस्त तक विस्तार किया

दक्षिण मध्य रेलवे ने 15 स्पेशल  ट्रेनों को अगस्त तक विस्तार किया

 साउथ सेंट्रल रेलवे ने गर्मी के दिन में अपने गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को भीड़ को देखते हुए अपने डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 15 स्पेशल ट्रेन को जुलाई और अगस्त तक फेरों को बढ़ा दिया है। इन ट्रेनों का नाम और नंबर नीचे दिया गया है।





Monday, 15 April 2024

टॉपट्रेंड में रहा पुरानी पेंशन का हैशटैग

टॉपट्रेंड में रहा पुरानी पेंशन का हैशटैग

सरकारी कर्मी जिनकी नियुक्ति 2004 के बाद हुआ है उन्हें सेवानिवृति के बाद पुरानी पेंशन के जगह नई पेंशन स्कीम से नवाजा गया है। नई पेंशन योजना में रिटायरमेंट में बाद बहुत ही कम राशि पेंशन के रूप में दी जाती जिससे उनका एक माह का बीपी और शुगर का दवा भी ना आ सके। इसके विपरित राजनेताओं को चार चार पुरानी पेंशन दी जाती है।




इसी सब को ध्यान में रखते हुए नेशन मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले पुरानी पेंशन की मांग करते हुए अपना आंदोलन जारी रखे हैं। कल 14 अप्रैल 2024 को बाबा भीम राम अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर ट्विटर X पर हैंशटैग का अभियान चलाया गया था। ये हैश टैग लगातार 4 घंटे टॉप पर ट्रेंड करता रहा। उसके बाद 1,2,3 पर ट्रेंड करता रहा।

एक बार फिर बता दूं कि NMOPS के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर NMOPS और सहयोगी संगठनों द्धारा देशव्यापी ट्विटर अभियान चलाया गया जिसका हैश टैग #OPSisOurRight

और #NoPensionNoVote था जैसे ही पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ट्विटर अभियान 11 बजे सुबह शुरू हुआ 15 मिनट में ही पॉलिटिकल में टॉप ट्रेंड में आ गया और डेढ़ घंटे तक नंबर एक पर रहने के बाद 3 बजे तक दोनों ही हैश टैग 2 और 3 नंबर पर ट्रेंडिंग में रहे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा सहित पूरी राष्ट्रीय टीम ने जमकर tweet किए। इस सफल और ऐतिहासिक ट्विटर अभियान से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने NMOPS के सभी पदाधिकारियों सहित सहयोगी संगठन और राज्यों की टीम को बधाई दी और अपनी IT सेल टीम को बधाई दी जिसने इस ट्विटर अभियान को टॉप ट्रेंड कराने में अहम भूमिका अदा की साथ ही साथ बन्धु जी ने देशभर के कोने कोने से ट्वीट करने वाले एक एक कर्मचारी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा वो दिन दूर नहीं जब हम सब OPS से आच्छादित होंगे इसी तरह संघर्ष में साथ देते रहें।

Sunday, 14 April 2024

कांग्रेस ने जारी की 10 लोकसभा सीट पर की प्रत्याशियों की नई सूची

कांग्रेस ने 10 लोकसभा सीट पर जारी की प्रत्याशियों की सूची, कन्हैया कुमार देंगे मनोज तिवारी को टक्कर

कांग्रेस ने लोकसभा 2024 को देखते हुए एक नई लिस्ट जारी किया है। इस लिस्ट में 3 राज्यों के 10 लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार के नामों का घोषणा कर दिया है। सबसे बड़ी बात है कि जेएनयू में कई तरह के भड़काऊ नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनावी रण क्षेत्र में उतारा गया है। 




इस बार इनका सामना मनोज तिवारी से होगा। पिछली बार 2019 के चुनाव में बिहार के बेगुसराय से किस्मत आजमाने का मौका मिला था। इन 10 सीटों पर प्रत्याशी का नाम नीचे दिया गया है।

1. CHANDNI CHOWK - J P AGRAWAL

2. NORTH EAST DELHI - KANHAIYA KUMAR

3. NORTH WEST DELHI-SC - UDIT RAJ

4. AMRITSAR - GURJEET SINGH AUJLA

5. JALANDHAR-SC - CHARANJIT SINGH CHANNI

6. FATEHGARH SAHIB - SC - AMAR SINGH

7. BHATINDA - JEET MOHINDER SINGH SIDHU

8. SANGRUR - SUKHPAL SINGH KHAIRA

9. PATIALA - Dr. DHARAMVEER GANDHI

10. ALLAHABAD - UJJWAL REWATI RAMAN SINGH




Monday, 1 April 2024

व्यवहार न्यायालय कर्मियों ने मनाया काला दिवस, दी हड़ताल की चेतावनी

व्यवहार न्यायालय कर्मियों ने मनाया काला दिवस, दी हड़ताल की चेतावनी

पटना। आज बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आवाहन पर पूरे राज्य भर के व्यवहार न्यायालय कर्मचारियों के द्वारा ब्लैक डे मनाया गया। 



Bihar civil court employees celebrated Black day, warn for strike. 

बिहार व्यवहार न्यायालय के राज्यकर्मियों के द्वारा काली पट्टी लगाकर राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित बिहार व्यवहार न्यायालय संघ के अध्यक्ष श्री राजेश्वर तिवारी जी के द्वारा मीडिया कर्मियों को बताया गया कि राज्य सरकार, माननीय उच्च न्यायालय पटना के स्थायी समिति द्वारा किया गया अनुशंसा एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश जिसमें शेट्टी कमिशन के अनुशंसा को लागू नही करने से कर्मचारी आक्रोशित हैं, उसी का नतीजा के रूप में आज पूरे बिहार के व्यवहार न्यायालय कर्मी काला दिवस मनाने पर मजबूर है। साथ ही संवर्ग तीन एवम् चार के कर्मियों को कोई पदोन्नति नहीं दिए जाने, अनुकम्पा के अधार पर नियुक्त नही किए जाने तथा राज्य संवर्ग कर्मी घोषित करनें हेतु आक्रोश व्यक्त किया गया है। 

उन्होंने ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि माँग की पूर्ति नहीं होने पर एक मई 2024 को एक दिन का सांकेतिक हड़ताल और एक जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर संघ के कर्मी जायेंगे।