मखदुमपुर के पश्चिमी सरेन में किसान पाठशाला का आयोजन, सूक्ष्म कीट एवम् फसल प्रबंधन के बारे में दी गई जानकारी
जहानाबाद (08 जनवरी 2024)
आज जहानाबाद के पश्चिमी सरेन पंचायत में पौध संरक्षण किसान पाठशाला का तृतीय सत्र का आयोजन किया गया।
आज जहानाबाद के पश्चिमी सरेन पंचायत में पौध संरक्षण किसान पाठशाला का तृतीय सत्र का आयोजन किया गया।
इस किसान पाठशाला में कीट नियंत्रण में ई एल टी का महत्व एवम शत्रु कीट एवम् मित्र कीट की पहचान से संबंधित जानकारी दी गई।
जैसा कि आप जानते हैं कि पौध संरक्षण किसान पाठशाला का आयोजन मखदुमपुर प्रखंड के तीन अलग अलग पंचायतों में हो रहा है। इस किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को फसल, कीट और कीटनाशक के बारे में जानकारी दी जा रही है।
उक्त आयोजन के तृतीय सत्र में कृषि समन्वयक पंकज कुमार एवम किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार पश्चिमी सरेन पंचायत के किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन करने पर जोर देते हुए इसके विभिन्न पहलू पर विस्तृत से चर्चा किए।
किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने किसानों को कीट नियंत्रण तथा सूक्ष्म पोषक तत्व का प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए आवश्यकतानुसार ही कीटनाशक की छिड़काव करने को कहा गया।
उन्होंने किसानों को कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में चार्ट के माध्यम से विश्लेषित कर आई पी एम तथा नान आई पी एम प्लॉट में शत्रु कीट एवम् मित्र कीट का तुलनात्मक अध्ययन के द्वारा फसल से संबंधित जानकारी दिया गया।
No comments:
Post a Comment