Monday, 27 September 2021

पिंजौरा पंचायत से रामानंद यादव जीते बधाइयों का सिलसिला जारी

 

पिंजौरा पंचायत से रामानंद यादव जीते बधाइयों का सिलसिला जारी !

बिहार के जहानाबाद जिले में कुल 93 पंचायत है बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा कराए गए पंचायत चुनाव में जहानाबाद के काको ब्लॉक में कुल 1466 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि यह चुनाव 432 पदों के लिए कराया गया था ! जिसमें जिला परिषद पंचायत समिति मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच साहब पंच के लिए करवाया गया ! यह चुनाव काको प्रखंड के 195 केंद्रों पर संपन्न करवाया गया था ! 


एक मतदाता को 6 पदों के लिए मतदान करना , जिसमें चार ईवीएम मशीन एवं दो बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर रहे हैं।

 एक मतदाता को 6 पदों के लिए मतदान करना था जिसमें चार EVM मशीन तथा दो बैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव मतदान किया गया !



ईवीएम से संबंधित मतों की गिनती के लिए प्रत्येक टेबल पर तीन एवं बैलेट के लिए चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई ! मतगणना कक्ष के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध था ! गणन अभिकर्ता अनाधिकृत रूप से दूसरे टेबल से संबंधित हाल में प्रवेश नहीं करने की अनुमति थी !


बिहार के प्रथम चरण में हुए मतदान में जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के पिंजौरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के लिए श्री रामानंद प्रसाद यादव को विजेता घोषित किया गया श्री रामानंद यादव ने पूर्व मुखिया श्री हरी लाल यादव को 32 वोटों से हराया वहीं सरपंच के चुनाव में पिंजौरा पंचायत से श्री राम प्रवेश यादव को विजेता घोषित किया गया पंचायत चुनाव जीतने के बाद श्री रामानंद प्रसाद यादव के समर्थकों के द्वारा पूरे पंचायत में जुलूस की शक्ल में रैली निकाली गई ! उनके समर्थक डीजे पर डांस कर रहे थे !



जहानाबाद जिले के काको प्रखंड जिला परिषद भाग 1 से अजीत मिस्त्री 2300 वोट से विजयी घोषित किए गए हैं। । काको प्रखंड की बरावा पंचायत से सिमरन देवी, उत्तर सेर्थू पंचायत से सरोज देवी, बारा पंचायत से कुंज बिहारी एवं सैदाबाद पंचायत से अरविंद कुमार मुखिया बन गए हैं। जहानाबाद जिले के काको प्रखंड में संपन्न पंचायत चुनाव की मतगणना एसएस कालेज में हो हुई ! मतगणना स्‍थल पर सुरक्षा के पर्याप्‍त इंतजाम किए गए थे !


इस पंचायत चुनाव में पिंजौरा पंचायत के भाग 2 से पंचायत समिति के लिए विष्णु चौहान ने जीत हासिल किया ! वही मई गांव में वार्ड संख्या 6 से शिवकुमार जबकि वार्ड संख्या 7 से शीला देवी की जीत हुई ! शिवकुमार भगवान के भक्त हैं वह अपनी जीत को भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं !

मई ग्राम जहानाबाद जिले के काको के पिंजौरा पंचायत में स्थित है। इस गांव के लोग बेहद शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। इस गांव का इतिहास बहुत गौरवान्वित है। कृषि इस गांव का मुख्य पेशा है। आज भी यह गांव औद्योगिक विकास का इंतजार कर रहा है। शिक्षा, पेयजल, सड़क और बिजली इस गांव की मुख्य चिंता है। युवा पीढ़ी इन दिनों मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर तकनीक की ओर अधिक आकर्षित हो रही है। यदि बैंक और वित्त संस्थान ग्रामीणों को ऋण और अन्य वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाते हैं तो इस गांव को वास्तविक विकास दिखाई देगा। चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना होगा।

पिंजौरा पंचायत के निर्वाचित मुखिया रामानंद यादव सरपंच रामप्रवेश यादव पंचायत समिति के सदस्य विष्णु चौहान शीला देवी शिवकुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है !

👇👇Read this also for more news

* How to get rich man after sell IPO

* Petrol Diesel under GST

* Tik tok girl Sanchita bashu south ki heroine

* Pipeline gas supply in your city

No comments:

Post a Comment