Thursday, 24 October 2024

वाहन चेकिंग में हुंडई गाड़ी समेत 388 बोतल शराब बरामद...

वाहन चेकिंग में हुंडई गाड़ी समेत 388 बोतल शराब बरामद...

जहानाबाद : आज दिनांक- 24.10.24 को नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप को लाया जा रहा है। इस सूचना पर तुरंत वरीय पदाधिकारी महोदय के निर्देशन में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष नगर थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान बभना बाईपास एन०एच० के पास गाड़ी को पकड़ा गया।

 जिसकी तलाशी लेने के बाद बीयर 120 बोतल एवं विदेशी शराब 268 बोतल कुल बोतल 388 कुल 252 लीटर बरामद किया गया। गाड़ी के चालक से पूछताछ किया गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तब विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। ये समाचार Coming Hindi News पर पढ़ रहे हैं।




गिरफ्तारीः-

• अभय कुमार, पे०-धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सा०-फरहंगपुर, याना-चाँदी, जिला-भोजपुर ।

बरामदगीः-
• एक हुण्डई गाड़ी जिसका रजि०नं०-BR014T4579

• बीयर 120 बोतल एवं विदेशी शराब 268 बोतल कुल बोतल 388 • कुल 252 लीटर शराब बरामद।

No comments:

Post a Comment