National Test Agency 7 मई 2023 को पूरे भारत में medical entrance exam लेने जा रही है। इस मेडिकल exam 2023 में 20 लाख से अधिक प्रतिभागी पेन और पेपर के माध्यम से एग्जाम देंगे। इसके लिए NTA ने पहले ही exam city for NEET 2023 और एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ये exam MBBS, BDS और आयुष courses जैसे BHMS, BUMS, BAMS के लिए हैं।
NEET exam 2023 के लिए online form 06/03/2023 से 13/04/2023 तक सबमिट किया गया था।
स्टूडेंट अक्सर मॉक टेस्ट में असफल हो जाते हैं जिस कारण उनका NEET का रिजल्ट नही हो पाता है। इसके कई कारण हो सकते है। जैसे
(i) Poor Time management
(ii) Lack of confidence
(iii) unable to understand concept
अगर आप NEET 2023 mock test में ज्यादा मार्क स्कोर नहीं कर सकते तो NEET test में ही स्कोर सुधार सकते हैं।
How to improve NEET Score in Test ?
इसके लिए आपको Self assesment कर अपनी ताकत और कमजोरियों का आत्म विश्लेषण करके NEET Mock test good score प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे एग्जाम होने के बाद पेपर को अच्छी तरह से देखें और अपनी गलतियों को नोट कर लें। फिर नोट बुक या इंटरनेट के माध्यम से सही उत्तर की तुलना अपने दिए गए उतर से करें। फिर अगली बार इन क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करें ताकि आपके रिजल्ट में सुधार हो सके। क्वेश्चन answer और प्रैक्टिस सेटों का नियमित अभ्यास करे।
NEET Test में सफलता का 4 सूत्र
1. नीट में आने वालें 5 वर्ष के क्वेश्चन पेपर का हल करके समझने का प्रयास करे।
1. नीट में आने वालें 5 वर्ष के क्वेश्चन पेपर का हल करके समझने का प्रयास करे।
2. टाइम मैनेजमेंट में सुधार करें।
3. 200 मिनट में सभी प्रश्नों का आंसर देनें प्रयास करें।
4. साथ ही साथ mock test का नियमित भी प्रैक्टिस करते रहें।
इस प्रकार निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
No comments:
Post a Comment