Saturday, 13 May 2023

बागेश्वर धाम सरकार पटना पहुंचें। सांसद ने कार चला पहुंचाया होटल, केंद्रीय मंत्री हाथ जोड़ हुए नतमस्तक।

बागेश्वर धाम सरकार पटना पहुंचें। सांसद ने कार चला पहुंचाया होटल, केंद्रीय मंत्री हाथ जोड़े नतमस्तक दिखे
आज सुंदरकांड का पाठ हुआ, बाबा बोले- मुझे मालूम होता कि बिहार में सब पागल है, मैं पहले ही आ जाता।




बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज आज पटना पहुंच गए उन्हें पटना एयरपोर्ट पर फुल वर्षा कर स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धालुओं की संख्या कैसे बन रही थी, उनकी एक झलक पाने वाले भक्तों की भीड़ बहुत ज्यादा थी। पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही श्री बागेश्वर धाम सरकार महाराज जी ने कहा कि बिहार में बहार बा । रउआ सब ठीक बानी ना। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।




उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम बिहार में हिंदू मुस्लिम करने नही आया हूं। हम यहां हिन्दू हिंदू करने आया हूं। सनातन धर्म के प्रचार करने आया हूं।

पटना एयरपोर्ट पर उनके आगवानी करने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी आए थे। वे बागेश्वर वाले बाबा के सामने हाथ जोडकर नतमस्तक दिखे। वहीं सांसद मनोज तिवारी उनके गाड़ी को खुद चलाकर ठहरने के लिए होटल तक ले गए। धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। अपना धर्म के प्रचार प्रसार करना कोई गलत नहीं है। ऐसे तेजप्रताप यादव के द्वारा बाबा के विरोध करने के लिए एक सेना तैयार किया था। लेकिन उनकी सेना कहीं नजर नहीं आया। इसके उलट बिहार पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात थी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था।



आज 13 मई से बाबा का कथा का आयोजन तरेत पाली में किया गया है। ये कथा 17 मई तक चलेगी। कथा के उपरांत बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाएंगे। पर्चा भी निकालेंगे। समाधान भी बताएंगे।

दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि कथा सुनने तेजप्रताप यादव भी आयेंगे । वे भी हिंदू है। मैं उनको पर्सनली फोन करूंगा।

आज शाम को बाबा धीरेंद्र शास्त्री सुंदर काण्ड का पाठ कियें, बोले की शनिवार और मंगलवार का सुंदरकांड का पाठ जरूर करें। हर मनोकामना पूरी होगी। बाबा कथा करते समय बोले- मुझे मालूम होता कि बिहार में सब पागल है, मैं पहले ही आ जाता। लेकिन कोई बात नही हम अब आगे भी आते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment