पटना पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 07.03.23 को उदय कुमार गुप्ता सा० मंगलम निवास न्यू जगनपुरा थाना रामकृष्णा नगर जिला पटना को उसके घर में ही उनके दोस्तों के द्वारा हत्या कर दी गयी थी।
इस संबंध में रामकृष्णा नगर थाना कांड सं0-155 / 23 दिनांक 08.03.23 धारा 324/302 / 34 भा०द०वि० का अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा था। दिनांक 10.05.23 को समय 04.00 बजे पूर्वाहन में गुप्त सूचना के आधार पर श्रीमति काम्या मिश्रा सहायक पुलिस अधीक्षक पटना सदर के नेतृत्व में रामकृष्णा नगर थाना कांड सं0-155/ 23 दिनांक 08.03.23 धारा 324/302 / 34 भा० द०वि० के प्राथमिकी अभियुक्त 1. अमित जयसवाल उर्फ अमित कुमार पिता स्व० रामजी प्रसाद सा० सूर्या दीघा अपार्टमेंट फ्लैट नं0-201 थाना दीघा जिला पटना एवं 2. राजू कुमार उर्फ राहुल कुमार पिता सतीश प्रसाद सा० पाठक बिगहा थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद को क्रमशः हरनीचक थाना बेऊर एवं चैतन्यनगर थाना अगमकुआ से गिरफ्तार किया गया।
राजू कुमार उर्फ राहुल कुमार के पास से रीयलमी कम्पनी का एक मोबाईल फोन एवं अमित जयसवाल उर्फ अमित कुमार के पास से घटना में पर्युक्त यामहा कम्पनी का काला रंग का एक पुराना एफ०जेड० मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-बी0आर0-01ई0एन0-8980 तथा लावा कम्पनी का एक पुराना छोटा कीपैड मोबाईल फोन बरामद हुआ है।
प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी
1. अमित जयसवाल उर्फ अमित कुमार पिता स्व० रामजी प्रसाद सा० सूर्या दीघा अपार्टमेंट फ्लैट नं0-201 थाना दीघा जिला पटना एवं
2. राजू कुमार उर्फ राहुल कुमार पिता सतीश प्रसाद सा० पाठक बिगहा थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों के पास से बरामदगी
(क) यामाहा एफजेड0 मोटरसाइकिल 01
(ख) स्क्रीनटच मोबाइल फोन-01
(ग) कीपैड मोबाईल फोन-01
छापामारी दल के सदस्य
(क) पु०नि० जहाँगीर आलम खाँ, थानाध्यक्ष, रामकृष्णा नगर थाना । (ख) सिपाही 323 रविश कुमार मणि, रामकृष्णा नगर थाना
(ग) सिपाही 4323 रविशंकर रामकृष्णा नगर थाना ।
(घ) सिपाही 6387 राजीव कुमार रामकृष्णा नगर थाना
(ड) सिपाही 8036 विकास कुमार रामकृष्णा नगर थाना ।
प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी
1. अमित जयसवाल उर्फ अमित कुमार पिता स्व० रामजी प्रसाद सा० सूर्या दीघा अपार्टमेंट फ्लैट नं0-201 थाना दीघा जिला पटना एवं
2. राजू कुमार उर्फ राहुल कुमार पिता सतीश प्रसाद सा० पाठक बिगहा थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों के पास से बरामदगी
(क) यामाहा एफजेड0 मोटरसाइकिल 01
(ख) स्क्रीनटच मोबाइल फोन-01
(ग) कीपैड मोबाईल फोन-01
छापामारी दल के सदस्य
(क) पु०नि० जहाँगीर आलम खाँ, थानाध्यक्ष, रामकृष्णा नगर थाना । (ख) सिपाही 323 रविश कुमार मणि, रामकृष्णा नगर थाना
(ग) सिपाही 4323 रविशंकर रामकृष्णा नगर थाना ।
(घ) सिपाही 6387 राजीव कुमार रामकृष्णा नगर थाना
(ड) सिपाही 8036 विकास कुमार रामकृष्णा नगर थाना ।
👇इन्हें भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment