Wednesday 15 February 2023

जहानाबाद जिले के सरेन पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन..

जहानाबाद जिले के सरेन पंचायत में किसान पाठशाला का आयोजन..

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के पंचायत पूर्वी सरेन के सैदपुर ग्राम आज 15 फरवरी दिन बुधवार को पौधा संरक्षण विभाग जहानाबाद द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया । यह समाचार OPERAFAST HINDI NEWS पर पढ़ रहे हैं।


इस किसान पाठशाला में कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार द्वारा किसानों को बताया गया कि पौधा को संरक्षण कैसे करना है एवं जैविक विधि द्वारा खेती करना है। किसानों को खेती करते समय रसायनिक दवा का प्रयोग नहीं करना है। अगर ज्यादा आवश्यकता महसूस हो तभी रासायनिक दवा का प्रयोग करना चाहिए। अन्यथा नीम के पत्ते द्वारा बनाए गए मट्ठा के द्वारा एवं गोमूत्र द्वारा बनाए गए घरेलू दवा का प्रयोग कर खेतों में फसलों के बीच छिड़काव करना चाहिए।

आज पौधा संरक्षण विभाग के द्वारा पंचायत के किसानों के बीच आईपीएल के कीट का वितरण किया गया जिसमें दूरबीन ,कलम, सेलोटेप, पेंसिल मार्कर व अन्य सामग्री के साथ किट का वितरण किया गया।
👉 किसी भी तरह का न्यूज 9443486335 भेजें, हम इसे छापेंगे।

 वातावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से वहां उपस्थित किसानों के बीच नीम का पौधा भी वितरण किया गया। इस किसान पाठशाला में शिवकुमार वार्ड सदस्य प्रेमचंद कुमार धर्म शिला देवी नीरज कुमारी पिंकी देवी समेत कई किसान उपस्थित हुए ।

👇इन्हें भी पढ़ें 

No comments:

Post a Comment