सिंगापुर में आरजेडी सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल । तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
आपने पूर्व मुख्यमंत्री और रेलमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव का नाम तो सुना ही होगा। याद आया या नहीं। याद नहीं आया तो कोई बात नहीं, मैं बता देता हूं। मैं वही लालू प्रसाद यादव का बात कर रहा हूं जो नव्वे के दशक में बिहार का मुख्यमंत्री हुए करते थे। चारा घोटाले में जेल जाने के बाद पांचवी पास अपने पत्नी श्री मति राबड़ी देवी को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी दे दी थी। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
जी हां। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष तथा खूब में रेल मंत्री रह चुके हैं लालू प्रसाद यादव सिंगापुर में खराब हो चुके किडनी को ट्रांसप्लांट करवाया गया। लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा। उनका सफल आपरेशन के बाद आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।
लालू प्रसाद यादव के 5 बेटी और 2 बेटे में से एमबीबीएस धारी उनके डॉक्टर बेटी रोहिणी यादव ने सिंगापुर में अपने पिता लालू प्रसाद के जर्जर हो चुके किडनी को बदलने के लिए किडनी डोनेट की है।
खुद MBBS डिग्रीधारी रोहिणी यादव के तीन छोटे बच्चे हैं, उनके पति समरेश सिंह सिंगापुर में ही एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
ऐसी परिस्थिति में कोई अपनी किडनी अपने जर्जर हो चुके 75 साल के बूढ़े पिता को दे तो यह साहस बेटियां ही कर सकती हैं।
रोहिणी ने कहा कि "पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं, मैं तो अभी सिर्फ अपने शरीर का मांस ही दे रही हूं।" अपनी बेटी के साहस और ज़िद के आगे लालू प्रसाद यादव हार गए।
दरअसल बेटियों के रहते बेटे की चाहत में बच्चे पैदा करते लोगों के लिए भी यह एक सबक है कि बेटियां ही अधिक विश्वसनीय हैं, बेटे भी होते हैं मगर बेटी को पराई समझ लेना को मुर्खता से अधिक कुछ नहीं। ऐसी बेटियां पर सभी पिता को गर्व है।
ऐसे मीसा भारती और तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट डालकर लिखा है कि पापा यानी लालू प्रसाद यादव जी का आपरेशन सफल रहा। वे अभी ICU में हैं। मिसा ने ये भी जानकारी दी कि वे होश में हैं और बातें भी कर रहे है। उन्होंने ने सभी जनता को शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद भी दी है। जबकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी बहन रोहिणी यादव को धन्यवाद देते हुए सफल ऑपरेशन की जानकारी दी है।
उनका ऑपरेशन आज सोमवार को सिंगापुर के समयानुसार 9 बजे किडनी दे रही बेटी रोहिणी के साथ प्रोसिडीयोर वेटिंग रूम से रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखी 'Ready to Rock and Roll.. Wish me a good luck'.
👆Video
ऐसे सोशल मीडिया पर उनके शुभचिंतक लालू यादव एवम रोहिणी यादव के लिए दुआ दे रहे हैं।
एक शुभचिंक Naveen Varshney ने लिखा है कि इस बात से पूर्णतः सहमत हूं कि एक बेटी अपने बाप को किडनी दी लेकिन वाकई डूब मरना चाहिए ऐसे बाप को। अपनी जान बचाने के लिए बेटी की किडनी छीन ली, हाँ अगर वोट बैंक बढ़ाने के लिए ऐसा कोई कदम उठाते तो देश हित के लिए होता लोग सराहना करते जैसे अपने मोदी जी है देश के लिए एक तरफ लुगाई छोड़ी और अब माँ को रोज़ ढाल बना कर वोट बैंक बढाते हुए नज़र आते हैं सीखना चाहिए। लालू जी को मोदी जी से निजी स्वार्थ ना देखते हुए देश सेवा के लिए किसको कैसे इस्तमाल किया जाता है। जबकि एक दूसरे शुभचिंतक के अनुसार लोग बेटों के लिए बेटियों की कुर्बानी भी देते है। लेकिन यह उदाहरण देखकर भी लोग दिमाग नहीं बदल पाए तो उन लोगो का ही दुर्भाग्य है जो बेटियो की कीमत नही जानते।
बेटी ने किडनी अपने पिता को डोनेट की यह तो बहुत अच्छी बात है परन्तु पिता माता और भाई अपने प्रदेश बिहार का इतने रसुखदार नेता और सर्वे सर्वा होने के बावजूद सिंगापुर जैसे अस्पताल और डोक्टरों को नहीं दे सके। जिसके कारण विदेश जाना पड़ा।
👉 इन्हें भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment