Wednesday, 22 June 2022

BJP ने इस आदिवासी महिला को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया

द्रोपदी मुर्मू होगी एनडीए की ओर से पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार

इस बार जुलाई 2022 में होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार की नाम की घोषणा कर दी है । यह नाम है झारखंड के पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते वक्त बताया इस बार को बीजेपी के तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया जा रहा है जो एक आदिवासी महिला है। ये समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

जे पी नड्डा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश को पहली बार आदिवासी समुदाय से एक राष्ट्रपति देने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि इस बार पूर्वी भारत से किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए सहमति बनी थी लेकिन अंत में यह विचार किया गया कि अभी तक आदिवासी समाज से भारत के राष्ट्रपति कोई भी महिला नहीं बनी है ऐसे में बैठक के बाद बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए द्रौपदी मुर्मू के नाम पर मुहर लगा दी गई।




हम आपको बता दें कि जिस प्रकार से शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है। अपने जीवन में लंबे समय तक शिक्षा किया है।


जैसा कि आप जानते हैं कि जानते हैं कि द्रोपदी मुर्मू 2015 से लेकर 2021 तक झारखंड के राज्यपाल रही है। ओडिसा की रहने वाली मुर्मू बीजेपी की ओर से आदिवासी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी है। ऐसे हम आपको यह बता दें कि द्रोपदी मुर्मू ओडिसा में विधायक के रुप में भी अच्छा काम की है उन्हें साल 2007 में नीलकंठ अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।




जैसा कि आप जानते है कि इस वर्ष 18 जुलाई को भारत के राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है और वोटों की गिनती 21 जुलाई को की जाएगी इसके लिए भारत के चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही अमन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है अगर आप भी चाहते हैं राष्ट्रपति चुनाव में भाग लें तो इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 जून है।




द्रौपदी मुर्मू भारत की अगली राष्ट्रपति होंगी। वह भी पहली अनुसूचित जनजाति महिला राष्ट्रपति । NDA पक्ष के पास अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए काफी वोट हैं। कोई दिक़्क़त नहीं आएगी। उनके सामने विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार
 होंगे। सांकेतिक लड़ाई के लिए शुभकामनाएँ।

जो भी राष्ट्रपति बने वह देश के प्रति जवाबदेह हो। न की सरकार की पार्टी का कहा बिना हां न के स्वीकार कर ले। अपना विवेक भी इस्तेमाल करने वाला हो। पार्टी का एहसान उतारने वाला तो कदापि नहीं।

द्रौपदी मुर्मू को अगर किसी से नहीं सिखना है तो प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल से। 2014 के बाद प्रणब मुखर्जी ने मोदी कैबिनेट की सलाह पर दो बार दस्तख़त किए और उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा। अरुणाचल प्रदेश में तो गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था। दोनों ही मामले में अदालत ने फ़ैसला पलट दिया था। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कहा था कि राष्ट्रपति कोई राजा नहीं होता है। ये दोनों ख़बरें आपको याद दिलाएँगी कि मोदी राज में भी कांग्रेस राज की तरह राष्ट्रपति शासन का दुरुपयोग हो चुका है।


* अन्य समाचार के लिए यहां क्लीक करें

Tuesday, 21 June 2022

लाइन ब्लॉक प्रोग्राम स्थगित, अब इन स्टेशन पर नही जायेगी ये ट्रेन

  दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के तांबरम रेलवे स्टेशन के यार्ड में  22 जून 2022 को होने वाले लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक को रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से कैंसल कर दिया गया है। you are reading this news on www.operafast.com .




इस होने वाले लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक के कारण रेगुलर चलने वाले कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित और पार्शियल कैंसिल कर दिया गया था वो अब पुनः अपने पुराने मार्ग और समय पर परिचालित होगा। किसी भी तरह का मार्ग में परिवर्तन नही किया गया है।


The Line Block and Power Block scheduled to be held on 22nd June 2022 in the yard of Tambaram Railway Station of Chennai Division of Southern Railway has been cancelled by the Railway Administration due to unavoidable reasons. Due to this upcoming line block and power block, some of the regular running trains that were diverted and partially cancelled will now operate on their old route and time. No route has been changed in any way.



आज दक्षिण रेलवे के चेन्नई मुख्यालय स्थित परिवहन शाखा के कोचिंग  उप मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा जारी किया गया पत्र के अनुसार तामब्राम स्टेशन यार्ड में बीसीएम मशीन से होने वाले काम के करने लिया जाने वाला लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक के कारण निम्न ट्रेन का परिचालन प्रभावित किया गया था

1. ट्रेन नंबर 22403 पुदुचेरी नई दिल्ली एक्सप्रेस को चेंगलपट्ट, आरकोनम, पेरंबुर के रास्ते मार्गपरिवर्तन किया गया जो अब पुराने मार्ग से ही चलेगा और ये अपने गंतव्य चेन्नई एगमोर के रास्ते ही जायेगी।

According to the letter issued by the Coaching Deputy Chief Operations Manager, Transport Branch at Chennai Headquarters of Southern Railway today, the operation of the following train has been affected due to line block and power block to be done by BCM machine at Tambaram station yard. went 1. Train No. 22403 Puducherry New Delhi Express has been diverted via Chengalpattu, Arakkonam, Perambur which will now run on the old route and will reach its destination via Chennai Egmore.


2. 22 जून 2022 को खुलने वाली ट्रेन नंबर 12606 कराईकुड्डी चेन्नई एग्मोर पल्लवन एक्सप्रेस को चेंगलपट्टू चेन्नई एगमोर के बीच कैंसल किया गया था जो अब एगमोर तक पुराने समय सारिणी के अनुसार ही जायेगी।


2. Train No. 12606 Karaikudi Chennai Egmore Pallavan Express scheduled to start on 22nd June 2022 was cancelled between Chengalpattu Chennai Egmore which will now travel up to Egmore as per the old timetable.


3. 22 जून 2022 को चेन्नई से खुलने वाली ट्रेन 12635 वैगई एक्सप्रेस अब चेंगलपट्टू के बजाय चेन्नई एगमोर से ही पुराने समय पर खुलेगी।


3. Train 12635 Vaigai Express leaving Chennai on 22nd June 2022 will now depart at Chennai Egmore instead of Chengalpattu at its old time.

Sunday, 12 June 2022

Important Question of Genral Study Vol 6


Important objective question for RRB, SSC, PCS, Gr C Gr D 

सामान्य ज्ञान के अंदर इतिहास बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। भारतीय इतिहास को तीन भागों में बांटा गया है–प्राचीन इतिहास (Ancient History), मध्यकालीन भारत (Medieval India) और आधुनिक भारत (Modern India)। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास पर इन्हीं तीनों भागों से सवाल पूछे जाते है। अगर आप आगामी RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य किसी Exams की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह सवाल काफी महत्वपूर्ण होने वाले है। क्योंकि यह अक्सर पूछे जाने वाले सवाल है और इनका उत्तर भी नहीं बदलता। इसलिए इतिहास के प्रश्नों को आपको जानना बेहद जरूरी है।





Objective Questions of History in Hindi you are reading on www.operafast.com



1. हड़प्पा सभ्यता के निवासी कैसे थे?

(A) ग्रामीण

✅ (B) शहरी

(C) यायावर / खानाबदोश

(D) जनजातीय




2. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे?

✅ (A) ईट से

(B) बांस से

(C) पत्थर से

(D) लकड़ी से




3. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे?

(A) मुद्राएं

(B) कांसे के औजार

✅ (C) कपास

(D) जौ




4. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?

(A) सर जॉन मार्शल

(B) आर.डी. बनर्जी

(C) ए. कनिंघम

✅ (D) दयाराम सहनी




5. मोहनजोदड़ो कहां स्थित है?

(A) पंजाब

✅ (B) सिंध

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश




6. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार कहां पाया गया है?

✅ (A) मोहनजोदड़ो में

(B) हड़प्या में

(C) लोथल में

(D) कालीबंगा में




7. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है?

✅ (A) आद्य शिव

(B) आद्य ब्रह्मा

(C) आध विष्णु

(D) आध इंद्र

RRB गोरखपुर




8. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था?

(A) कालीबंगा

(B) रोपड़

(C) बणावली

✅ (D) लोथल




9. उत्तर वैदिक काल के वेदविरोधी और ब्राह्मणविरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था?

(A) यजमान

✅ (B) श्रमण

(C) अथर्वन

(D) श्रेष्ठिन्




10. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग कौनसा है?

(A) शतपथ ब्राह्मण

(B) अथर्ववेद

✅ (C) शुल्ब सूत्र

(D) छांदोग्य उपनिषद्




11. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं?

✅ (A) ऋग्वेद

(B) यजुर्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) सामवेद




12. न्यायदर्शन को किसने प्रचारित किया था?

(A) चार्वाक ने

✅ (B) गौतम ने

(C) कपिल ने

(D) जैमिनी ने




13. प्राचीन भारत में 'निष्क' से कौन जाने जाते थे?

✅ (A) स्वर्ण आभूषण

(B) लौहे के औजार

(C) तांबे के सिक्के

(D) चांदी के सिक्के




14. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं?

✅ (A) पतंजलि

(B) गौतम

(C) जैमिनी

(D) शंकराचार्य




15. 'चरक संहिता' नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है?

(A) अर्थशास्त्र

(B) राजनीति

✅ (C) चिकित्सा

(D) धर्म




16. वज्ञ संबंधी विधि विधानों का पता किससे चलता है?

(A) ऋग्वेद से

(B) सामवेद से

(C) ब्राह्मण ग्रंथों से

✅ (D) यजुर्वेद से




17. वैदिक युगीन 'सभा' क्या थी?

(A) गांवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी

(B) राज-दरबार होता था

✅ (C) मंत्रिपरिषद थी

(D) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी




18. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?

✅ (A) 326 ई.पू.

(B) 326 ई.

(C) 323 ई.पू.

(D) 323 ई.




19. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया?

(A) अजातशत्रु द्वारा

(B) कालाशोक द्वारा

✅ (C) उदयिन द्वारा

(D) कनिष्क द्वारा




20. सोलह महाजनपदों की सूची किसमें उपलब्ध है?

(A) महाभारत में

✅ (B) अंगुत्तर निकाय में

(C) छांदोग्य उपनिषद में

(D) संयुक्त निकाय में




21. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था?

(A) महापधनंद

✅ (B) घननंद

(C) सुकल्प

(D) चंद्रगुप्त मौर्य




22. सांची क्यों विख्यात है?

(A) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर

✅ (B) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप

(C) गुहा चित्रकारी

(D) अशोक के शिलालेख




23. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(A) शाक्य

✅ (B) जांत्रिक

(C) सल्लास

(D) लिच्छवी




24. महावीर की माता कौन थी?

(A) यशोदा

(B) अनोजा

✅ (C) त्रिशला

(D) देवानंदी




25. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था?

(A) आनन्द

(B) सारिपुत्र

(C) मोग्गलान

✅ (D) सुभद्द




26. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था?

(A) गांधार

(B) कन्नौज

✅ (C) नालंदा

(D) वैशाली




27. तृतीय बौद्ध संगीति कहां आयोजित हुई?

(A) वत्स

✅ (B) पाटलिपुत्र

(C) कौशाम्बी

(D) कश्मीर




28. अशोक के शासन काल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी?

(A) मगध लामा

✅ (B) पाटलिपुत्र

(C) समस्तीपुर

(D) राजगृह




29. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?

(A) अहिंसा

(B) वेदों के प्रति उदासीनता

✅ (C) आत्मदमन

(D) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति




30. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति / सभा आयोजित की गई थी?

(A) नालंदा

(B) गया

✅ (C) राजगृह

(D) बोधगया



31. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?

(A) सात्वतों ने

(B) वैदिक आर्यो ने

✅ (C) तमिलों ने

(D) आभीरों ने




32, गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?

(A) आनंद

(B) महाकस्सप

(C) उपालि

✅ (D) किसी को नहीं




33. स्यादवाद सिद्धांत किसका है?

(A) लोकायत धर्म का

(B) शैव धर्म का

✅ (C) जैन धर्म का

(D) वैष्णव धर्म का




34. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

✅ (A) 563 ई.पू.

(B) 558 ई.पू.

(C) 561 ई.पू.

(D) 544 ई.पू.




35. चंद्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी?

(A) शुद्धोधन

(B) उमागुप्त

✅ (C) चाणक्य

(D) शूद्रक




36. सांची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?

(A) जैन

✅ (B) बौद्ध

(C) मुस्लिम

(D) ईसाई




37. प्राचीन भारत के किस प्रसिद्ध शासक ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपनाया था?

✅ (A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) समुद्रगुप्त

(D) बिंदुसार




38. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की?

(A) बिंदुसार

✅ (B) चंद्रगुप्त मौर्य

(C) अशोक

(D) बिंबसार




39. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था?

✅ (A) पण

(B) तोल

(C) काकणी

(D) दीनार




40. अशोक का समकालीन तुरमय कहां का राजा था?

✅ (A) मिस्र

(B) कोरिंथ

(C) मेसीडोनिया

(D) सीरिया




41. किसके शासनकाल में डायमेकस/डीमेकस भारत आया था?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

✅ (B) बिंदुसारसार

(C) अशोक

(D) कनिष्क




42. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?

✅ (A) गुर्जरा में

(B) अहरौरा में

(C) ब्रह्मगिरी में

(D) सारनाथ में




43. किस बौद्ध मूल ग्रंथ में मौर्य सम्राट अशोक का विवरण शामिल है?

(A) विनय पिटक

(B) सुत्त पिटक

(C) अभिधम्म पिटक

✅ (D) महावंश




44. तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का क्या कारण था?

(A) प्राचीन वैदिक कला

(B) मौर्यकालीन कला

✅ (C) गांधार कला

(D) गुप्त कला




45. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई?

(A) कुषाण
इंडो
✅ (B) -बैक्ट्रियन

(C) शक

(D) गुप्त

Saturday, 4 June 2022

Karmayogi program changed the heart of railway employees, now the passengers will get best service

 

कर्मयोगी प्रोग्राम से रेलकर्मियों का हुआ हृदय परिवर्तन, अब रेल यात्री की करेंगे सेवा


भारतीय रेलवे अपने एक लाख फ्रंट लाइन कर्मचारियों को मिशन रेल कर्म योग के तहत भगवान रूपी यात्रियों को सेवा भाव से उनका सभी कही और अनकहीं समस्याओं को चुटकियों में करेंगे।  यह प्रशिक्षण मिशन रेल कर्मयोगी का मुख्य उद्देश्य देखकर अपने फ्रंटलाइन कर्मचारियों को दृष्टिकोण को बदलना है। पहला उन्हें सेवा करने का इरादा विकसित करने में मदद करना उनकी सेवा करने की क्षमता का निर्माण करना है।



Indian Railways will serve its one lakh front line employees to the passengers in the form of God under the Mission Rail Karma Yoga and will solve all their problems in a pinch. The main objective of this training mission Rail Karmayogi is to change the attitude of its frontline employees by seeing. The first is to help them develop an intention to serve, to build their ability to serve. You are reading this news on www.operafast.com


रेलवे बोर्ड के अनुसार यह प्रशिक्षण रेलवे के स्टेशन मास्टर, टीटीई, बुकिंग क्लर्क, पार्सल क्लर्क और गुड्स क्लर्क को ही दिया जा रहा है क्योंकि इनलोग ही पैसेंजर और आम नागरिक से सीधा जुड़े होते हैं।


रेल कर्मयोगी को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट लखनऊ को मिली है ।

According to the Railway Board, this training is being given to Railway Station Master, TTE, Booking Clerk, Parcel Clerk and Goods Clerk only because these people are directly connected with the passenger and the common citizen.



Indian Railway Institute of Transport Management Lucknow has got the responsibility of training Rail Karmayogi.


हमारे www.operafast.com  संवाददाता ने स्टेशन मास्टरों के एक बैच को ट्रेनिंग दे रहे अधिकारी TVS Prasad, Md. जाकिर हुसैन और नर्सिंग लाल मीना से संपर्क किया और उसके दूरगामी प्रभाव को जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी रेलकर्मी बहुत ही विनम्र और आगे बढ़कर यात्रियों, नागरिकों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने में सहायक होंगे



There were training officer of a batch TVS Prasad, Md.,  Zakir Hussain and Nursing Lal Meena told about its far-reaching impact for passenger satisfaction and hapiness. then they told that in the coming times, all the railway workers will be very polite and go ahead and help the passengers and citizens to get rid of the trouble. 


तिरुचिरापल्ली डिवीजन मुख्यालय के मीटिंग हॉल में ट्रेनिंग ले रही महिला स्टेशन मास्टर B शरण्या पूछने बताई की मुझे यात्रियों को सेवा करने में आत्म संतुष्टि, प्रतिफल और खुशी होगी। ऐसे हमने पहले भी जरूरतमंद यात्रियों की सहायता की है, अब यह कर्मयोगी की ट्रेनिंग के कारण और अधिक उत्साह से हर तरह के समस्या से निजात दिलाने की कोशिश करूंगी।


Sharanya satish, a lady station master taking training in the meeting hall of Tiruchirappalli Division Headquarters, asked that I would have self-satisfaction, reward and happiness in serving the passengers. In this way we have helped the needy travelers in the past, now due to the training of Karmayogi, I will try to get rid of all kinds of problems with more enthusiasm.


वहीं श्रीनिवासन लायर ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत रेल यात्रियों के साथ प्रोफेशनल समस्याओं के साथ यात्रा के दौरान किसी तरह का व्यक्तिगत कठिनाई हो तो उसे समाधान कैसे किया जाएगा, ये समझने में मदद मिली है।


On the other hand, Srinivasan Lair said that under this program, along with professional problems with railway passengers, if there is any kind of personal difficulty during the journey, it has helped in understanding how it will be resolved.


27 people including Nanilaam SS v Ravi, Mukesh Kumar, Shashi Bhushan Singh, Chandan Kumar, P. Kanan, R. Saravanan were involved in the Karmayogi program.


कर्मयोगी प्रोग्राम में  नानिलाम एसएस v रवि, मुकेश कुमार , शशि भूषण सिंह, चंदन कुमार, P. Kanan, R. Saravanan समेत 27 लोग शामिल थे।

Please Give here your precious comment.

👉 For more news Click here


Wednesday, 1 June 2022

Station Superintendent honoured with DRM Award Com Award did not get the benefit of MACP 5400 , retired

Station Superintendent honoured with DRM Award, Com Award did not get the benefit of MACP 5400 , retired








रेलवे में दिन प्रतिदिन काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है। इसकी मुख्य वजह उनका सेवानिवृत होना है। दूसरे तरफ नया कर्मचारियों की भर्ती में सरकार की लेट लतीफी भी शामिल है। अगर बात करें रेलवे की रीढ़ कहे जाने वाले स्टेशन मास्टर कैडर की, तो उनकी भी संख्या कमती ही जा रही है। you are reading this news on www.operafast.com







Day by day the number of employees working in the railways is decreasing. The main reason for this is his retirement. On the other hand, the government's lateness is also involved in the recruitment of new employees. If we talk about the station master cadre, which is called the backbone of the railways, then their number is also decreasing.





रिटायरमेंट अर्थात सेवानिवृत्ति में व्यक्ति किसी क्षेत्र में लम्बे समय तक सेवा देने के बाद सेवा मुक्ति अथवा विश्राम पाकर वह सार्वजनिक-सामाजिक जीवन में कदम रखता हैं।


Retirement means that in retirement, after serving for a long time in some field, after getting discharge or rest, he steps into public-social life.




भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर का पद काफी महत्वपूर्ण होता है।

दक्षिण रेलवे के तिरुचिरापल्ली डिवीजन में 31 मई को एक साथ 5 स्टेशन सुपरिटेंडेंट सेवानिवृत हो गए।



इनमे Mambalpet स्टेशन मैनेजर B.RaghuRam,

K. Balakrishnan,

M.Pugalendhi and

N. Muruganandhan और

J.Mahendiran शामिल हैं।











इनमें वडलूर स्टेशन मैनेजर

K. Balakrishnan,

Mambalappattu station manager B Raghuram, Pondicherry station पर कार्यरत

M.Pugalendhi, TDPR SS

N. Muruganandhan और तंजावुर सेक्शन में TI के रूप में कार्यरत

J.Mahendiran शामिल हैं।



आज हम बात करेंगे माम्बलमपेट्टू स्टेशन से सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक श्री B Raguram की।

Today we will talk about retired station superintendent Shri B Raguram from Mambalampettu station.




वे कुशल नेतृत्व और विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति है , इनके साथ में मुझे भी करीब दो साल काम करने का मौका मिला है। विल्लुपुरम जंक्शन पर काम करते समय जब रघुराम सर और मैं एक साथ ड्यूटी पर रहते तो मुझे अपना काम बहुत ही आसान लगता। ये बहुत ही निर्भीक निष्पक्ष और सरलता के साथ ड्यूटी पर आने वाले हर बाधा को शांति के साथ हल कर देते थे ।


He is a person rich in efficient leadership and exceptional talent, with him I have also got the opportunity to work for almost two years. When Raghuram sir and I were on duty together while working at Villupuram Junction, I would have found my job very easy. He was very bold, fair and simply, he used to solve every obstacle on duty with peace.




विल्लुपुरम के बाद मंबलमपेट्टू स्टेशन के इंचार्ज के समय भी अपने साथ काम करने वाले अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ इन्होंने कभी महसूस नहीं होने दिया कि वे अपने घर से काफी दूर काम कर रहे है।




After Villupuram, even when he was in charge of Mamabalampettu station, along with the subordinate staff working with him, he never felt that he was working far away from his Native.









physics संकाय से मास्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद श्री B Raghuram पहली बार रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर 1986 में तिरुचिरापल्ली डिवीजन के सेंदानुर नमक स्टेशन पर ड्यूटी ज्वाइन किए थे। उसके बाद 1990 में विल्लुपुरम जंक्शन पर अपनी सेवाएं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिए थे।




After obtaining his Master's degree from the Faculty of Physics, Shri B Raghuram first joined the railway duty as Assistant Station Master in 1986 at Sendanur Salt Station of Tiruchirappalli Division. After that, in 1990, he had mesmerized everyone with his services at Villupuram Junction.





भौतिकविज्ञान में M.Sc किये हुए हैं । साथ ही इन्होंने DRTM (डिप्लोमा इन रेलवे ट्रांसपोर्ट एंड मैंनेजमेंट) भी किया हुआ था।
ये पूरे डिवीजन के सबसे प्रतिभाशाली SS में से एक रहे। इनमें अधिकारी बंनने के सारे गुण विद्यमान थे।
इनका लड़का अमेरिका में कार्यरत है।
एसएस रघुराम सर थॉमस अलवा एडिसन से भी अधिक प्रतिभावान
टेस्ला थे।
इनकी अमेरिका यात्रा के सैकड़ों फोटो भी मैंने देखे थे।


He has done M.Sc in Physics. He also did DRTM (Diploma in Railway Transport and Management). He was one of the brightest SS in the entire division. He had all the qualities to become an officer. His son lives in America I have done duty with them. From whom I came to know that Thomas was more talented Tesla than Alva Edison. I had also seen hundreds of photos of his America trip.


अपने 36 वर्ष की त्रुटिविहीन कार्यकाल में 3 बार सेंदानुर, 3 बार विल्लुपुरम, 1 बार वेंकटेशपुरम और 2 बार मंबलमपेट स्टेशन पर सफल योगदान दिया।

In his impeccable tenure of 36 years, he has successfully contributed 3 times at Sendanur, 3 times at Villupuram, 1 time at Venkateshpuram and 2 times at Mamabalampattu station.



On the basis of his dedication and efficiency, he has been honored with DRM Award, COM Award, Group Award at Venkatespuram and Serndanur. But due to the late delay of the railways, till now 5400/- were deprived ( not received) of the grade pay. Whereas



almost everyone in the list gets 5400 gray pay.

* For More news Click here