Sunday, 12 June 2022

Important Question of Genral Study Vol 6


Important objective question for RRB, SSC, PCS, Gr C Gr D 

सामान्य ज्ञान के अंदर इतिहास बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है। भारतीय इतिहास को तीन भागों में बांटा गया है–प्राचीन इतिहास (Ancient History), मध्यकालीन भारत (Medieval India) और आधुनिक भारत (Modern India)। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास पर इन्हीं तीनों भागों से सवाल पूछे जाते है। अगर आप आगामी RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य किसी Exams की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए यह सवाल काफी महत्वपूर्ण होने वाले है। क्योंकि यह अक्सर पूछे जाने वाले सवाल है और इनका उत्तर भी नहीं बदलता। इसलिए इतिहास के प्रश्नों को आपको जानना बेहद जरूरी है।





Objective Questions of History in Hindi you are reading on www.operafast.com



1. हड़प्पा सभ्यता के निवासी कैसे थे?

(A) ग्रामीण

✅ (B) शहरी

(C) यायावर / खानाबदोश

(D) जनजातीय




2. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे?

✅ (A) ईट से

(B) बांस से

(C) पत्थर से

(D) लकड़ी से




3. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे?

(A) मुद्राएं

(B) कांसे के औजार

✅ (C) कपास

(D) जौ




4. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?

(A) सर जॉन मार्शल

(B) आर.डी. बनर्जी

(C) ए. कनिंघम

✅ (D) दयाराम सहनी




5. मोहनजोदड़ो कहां स्थित है?

(A) पंजाब

✅ (B) सिंध

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश




6. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार कहां पाया गया है?

✅ (A) मोहनजोदड़ो में

(B) हड़प्या में

(C) लोथल में

(D) कालीबंगा में




7. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के समतुल्य चित्रांकन मिलता है?

✅ (A) आद्य शिव

(B) आद्य ब्रह्मा

(C) आध विष्णु

(D) आध इंद्र

RRB गोरखपुर




8. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था?

(A) कालीबंगा

(B) रोपड़

(C) बणावली

✅ (D) लोथल




9. उत्तर वैदिक काल के वेदविरोधी और ब्राह्मणविरोधी धार्मिक अध्यापकों को किस नाम से जाना जाता था?

(A) यजमान

✅ (B) श्रमण

(C) अथर्वन

(D) श्रेष्ठिन्




10. वैदिक गणित का महत्त्वपूर्ण अंग कौनसा है?

(A) शतपथ ब्राह्मण

(B) अथर्ववेद

✅ (C) शुल्ब सूत्र

(D) छांदोग्य उपनिषद्




11. किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना दी गई हैं?

✅ (A) ऋग्वेद

(B) यजुर्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) सामवेद




12. न्यायदर्शन को किसने प्रचारित किया था?

(A) चार्वाक ने

✅ (B) गौतम ने

(C) कपिल ने

(D) जैमिनी ने




13. प्राचीन भारत में 'निष्क' से कौन जाने जाते थे?

✅ (A) स्वर्ण आभूषण

(B) लौहे के औजार

(C) तांबे के सिक्के

(D) चांदी के सिक्के




14. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन हैं?

✅ (A) पतंजलि

(B) गौतम

(C) जैमिनी

(D) शंकराचार्य




15. 'चरक संहिता' नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है?

(A) अर्थशास्त्र

(B) राजनीति

✅ (C) चिकित्सा

(D) धर्म




16. वज्ञ संबंधी विधि विधानों का पता किससे चलता है?

(A) ऋग्वेद से

(B) सामवेद से

(C) ब्राह्मण ग्रंथों से

✅ (D) यजुर्वेद से




17. वैदिक युगीन 'सभा' क्या थी?

(A) गांवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी

(B) राज-दरबार होता था

✅ (C) मंत्रिपरिषद थी

(D) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी




18. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?

✅ (A) 326 ई.पू.

(B) 326 ई.

(C) 323 ई.पू.

(D) 323 ई.




19. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया?

(A) अजातशत्रु द्वारा

(B) कालाशोक द्वारा

✅ (C) उदयिन द्वारा

(D) कनिष्क द्वारा




20. सोलह महाजनपदों की सूची किसमें उपलब्ध है?

(A) महाभारत में

✅ (B) अंगुत्तर निकाय में

(C) छांदोग्य उपनिषद में

(D) संयुक्त निकाय में




21. निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था?

(A) महापधनंद

✅ (B) घननंद

(C) सुकल्प

(D) चंद्रगुप्त मौर्य




22. सांची क्यों विख्यात है?

(A) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर

✅ (B) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप

(C) गुहा चित्रकारी

(D) अशोक के शिलालेख




23. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?

(A) शाक्य

✅ (B) जांत्रिक

(C) सल्लास

(D) लिच्छवी




24. महावीर की माता कौन थी?

(A) यशोदा

(B) अनोजा

✅ (C) त्रिशला

(D) देवानंदी




25. गौतम बुद्ध द्वारा अपने धर्म में दीक्षित किया जाने वाला अंतिम व्यक्ति कौन था?

(A) आनन्द

(B) सारिपुत्र

(C) मोग्गलान

✅ (D) सुभद्द




26. प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन था?

(A) गांधार

(B) कन्नौज

✅ (C) नालंदा

(D) वैशाली




27. तृतीय बौद्ध संगीति कहां आयोजित हुई?

(A) वत्स

✅ (B) पाटलिपुत्र

(C) कौशाम्बी

(D) कश्मीर




28. अशोक के शासन काल में बौद्ध संगीति किस नगर में आयोजित की गई थी?

(A) मगध लामा

✅ (B) पाटलिपुत्र

(C) समस्तीपुर

(D) राजगृह




29. निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है?

(A) अहिंसा

(B) वेदों के प्रति उदासीनता

✅ (C) आत्मदमन

(D) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति




30. निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति / सभा आयोजित की गई थी?

(A) नालंदा

(B) गया

✅ (C) राजगृह

(D) बोधगया



31. वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारंभ की?

(A) सात्वतों ने

(B) वैदिक आर्यो ने

✅ (C) तमिलों ने

(D) आभीरों ने




32, गौतम बुद्ध ने अपनी मृत्यु के उपरांत बौद्ध संघ के नेतृत्व के लिए किसे नामित किया था?

(A) आनंद

(B) महाकस्सप

(C) उपालि

✅ (D) किसी को नहीं




33. स्यादवाद सिद्धांत किसका है?

(A) लोकायत धर्म का

(B) शैव धर्म का

✅ (C) जैन धर्म का

(D) वैष्णव धर्म का




34. गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

✅ (A) 563 ई.पू.

(B) 558 ई.पू.

(C) 561 ई.पू.

(D) 544 ई.पू.




35. चंद्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी?

(A) शुद्धोधन

(B) उमागुप्त

✅ (C) चाणक्य

(D) शूद्रक




36. सांची किस कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है?

(A) जैन

✅ (B) बौद्ध

(C) मुस्लिम

(D) ईसाई




37. प्राचीन भारत के किस प्रसिद्ध शासक ने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपनाया था?

✅ (A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) समुद्रगुप्त

(D) बिंदुसार




38. मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की?

(A) बिंदुसार

✅ (B) चंद्रगुप्त मौर्य

(C) अशोक

(D) बिंबसार




39. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था?

✅ (A) पण

(B) तोल

(C) काकणी

(D) दीनार




40. अशोक का समकालीन तुरमय कहां का राजा था?

✅ (A) मिस्र

(B) कोरिंथ

(C) मेसीडोनिया

(D) सीरिया




41. किसके शासनकाल में डायमेकस/डीमेकस भारत आया था?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

✅ (B) बिंदुसारसार

(C) अशोक

(D) कनिष्क




42. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?

✅ (A) गुर्जरा में

(B) अहरौरा में

(C) ब्रह्मगिरी में

(D) सारनाथ में




43. किस बौद्ध मूल ग्रंथ में मौर्य सम्राट अशोक का विवरण शामिल है?

(A) विनय पिटक

(B) सुत्त पिटक

(C) अभिधम्म पिटक

✅ (D) महावंश




44. तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का क्या कारण था?

(A) प्राचीन वैदिक कला

(B) मौर्यकालीन कला

✅ (C) गांधार कला

(D) गुप्त कला




45. भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई?

(A) कुषाण
इंडो
✅ (B) -बैक्ट्रियन

(C) शक

(D) गुप्त

No comments:

Post a Comment