Tuesday, 21 June 2022

लाइन ब्लॉक प्रोग्राम स्थगित, अब इन स्टेशन पर नही जायेगी ये ट्रेन

  दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के तांबरम रेलवे स्टेशन के यार्ड में  22 जून 2022 को होने वाले लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक को रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से कैंसल कर दिया गया है। you are reading this news on www.operafast.com .




इस होने वाले लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक के कारण रेगुलर चलने वाले कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित और पार्शियल कैंसिल कर दिया गया था वो अब पुनः अपने पुराने मार्ग और समय पर परिचालित होगा। किसी भी तरह का मार्ग में परिवर्तन नही किया गया है।


The Line Block and Power Block scheduled to be held on 22nd June 2022 in the yard of Tambaram Railway Station of Chennai Division of Southern Railway has been cancelled by the Railway Administration due to unavoidable reasons. Due to this upcoming line block and power block, some of the regular running trains that were diverted and partially cancelled will now operate on their old route and time. No route has been changed in any way.



आज दक्षिण रेलवे के चेन्नई मुख्यालय स्थित परिवहन शाखा के कोचिंग  उप मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा जारी किया गया पत्र के अनुसार तामब्राम स्टेशन यार्ड में बीसीएम मशीन से होने वाले काम के करने लिया जाने वाला लाइन ब्लॉक और पावर ब्लॉक के कारण निम्न ट्रेन का परिचालन प्रभावित किया गया था

1. ट्रेन नंबर 22403 पुदुचेरी नई दिल्ली एक्सप्रेस को चेंगलपट्ट, आरकोनम, पेरंबुर के रास्ते मार्गपरिवर्तन किया गया जो अब पुराने मार्ग से ही चलेगा और ये अपने गंतव्य चेन्नई एगमोर के रास्ते ही जायेगी।

According to the letter issued by the Coaching Deputy Chief Operations Manager, Transport Branch at Chennai Headquarters of Southern Railway today, the operation of the following train has been affected due to line block and power block to be done by BCM machine at Tambaram station yard. went 1. Train No. 22403 Puducherry New Delhi Express has been diverted via Chengalpattu, Arakkonam, Perambur which will now run on the old route and will reach its destination via Chennai Egmore.


2. 22 जून 2022 को खुलने वाली ट्रेन नंबर 12606 कराईकुड्डी चेन्नई एग्मोर पल्लवन एक्सप्रेस को चेंगलपट्टू चेन्नई एगमोर के बीच कैंसल किया गया था जो अब एगमोर तक पुराने समय सारिणी के अनुसार ही जायेगी।


2. Train No. 12606 Karaikudi Chennai Egmore Pallavan Express scheduled to start on 22nd June 2022 was cancelled between Chengalpattu Chennai Egmore which will now travel up to Egmore as per the old timetable.


3. 22 जून 2022 को चेन्नई से खुलने वाली ट्रेन 12635 वैगई एक्सप्रेस अब चेंगलपट्टू के बजाय चेन्नई एगमोर से ही पुराने समय पर खुलेगी।


3. Train 12635 Vaigai Express leaving Chennai on 22nd June 2022 will now depart at Chennai Egmore instead of Chengalpattu at its old time.

No comments:

Post a Comment