Sunday, 8 May 2022

चलती ट्रेन से उतरते समय बैंककर्मी के दोनो पैर कटा

 

चलती ट्रेन से उतरते समय बैंककर्मी के दोनो पैर कटा ।

आज दोपहर को पोनमल्लाई रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को चलती ट्रेन से उतरना महंगा पड़ गया, जिससे गिरकर दोनों पैर गवाना पड़ गया । ये  www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं । 
A man found it costly to alight from a moving train at Ponmallai railway station this afternoon, resulting in a fall and loss of both legs.

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक पोनमल्लाई के सुब्रह्मण्यम पुरम के सुंदर राज कॉलोनी के रहने वाले 40 वर्षीय मोहनराज तंजावुर के एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
According to eyewitnesses, 40-year-old MohanRaj, a resident of Sundar Raj Colony of Subrahmanyam Puram, Ponmallai, is working as a manager in HDFC Bank, Thanjavur.




आज 
रविवार होने के कारण चेन्नई त्रिचि चोलन एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सवार हुए थे और उन्हें तिरुचिरापल्ली स्टेशन पर उतरना था।

लेकिन पोनमल्लाई स्टेशन पर प्लेटफार्म के अंत में कर्व होने के कारण प्रायः हर डाउन ट्रेन धीमी गति से जाति है जिसका फायदा इन्होंने उठाने के सोची।




जिसके परिणाम स्वरूप प्लेटफार्म पर पैर सही से नही पड़ने के कारण गिर गए और दोनों पैर ट्रैक पर चला गया । उनके दोनो पैर बुरी तरह से कटकर दूर जा गिरा।
As a result of which the feet fell on the platform due to not falling properly and both the feet went on the track. Both his legs were badly cut and fell away.




स्टेशन मास्टर के तत्परता से एंबुलेंस और पुलिस के आने से अतिशीघ्र हॉस्पिटल पहुंचाया जा सका । रेलवे पुलिस ने बताया कि बीच रास्ते से ही मोहनराज के पत्नी प्रभा ने गवर्नमेंट हॉस्पिटल के बजाय कावेरी हॉस्पिटल एंबुलेंस को लेकर चली गई।

With the promptness of the station master, the ambulance and police could be rushed to the hospital at the earliest. Railway Police said that Mohanraj's wife Prabha took an ambulance to Kaveri Hospital instead of Government Hospital midway.





No comments:

Post a Comment