किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी 22 को, कृषि विभाग देगा पुरस्कार पुरस्कार
कृषि विभाग के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर किसानों के लिए जहानाबाद जिले के अब्दुल बारी नगर भवन में किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अलग अलग 6 वर्ग का निर्धारण किया गया है। ये समाचार www.operafast.comपर पढ़ रहे हैं।
प्रदर्शनी में वर्ग एक के तहत सब्जी का स्थान दिया गया है । इस सब्जी वर्ग में अलग-अलग तरह के 15 शाखाएं बनाई गई है प्रत्येक शाखाएं में कुछ ना कुछ सब्जी का नाम दिया गया है जिसमे भाग लेने वाले किसान को दो, तीन या पांच की संख्या में अपने कृषि उत्पाद को प्रदर्शनी के समय किसानों को लेकर आना जरूरी है ।
प्रदर्शनी में प्रत्येक किसानों को सब्जी वर्ग के अंदर रखा गया 15 शाखाओं में फूलगोभी कम से कम 2 की संख्या में लेकर आना है । इसी तरह से बंदगोभी पत्ता गोभी भी दो की संख्या में लेकर आना है । मूली 5, गाजर 5 , लंबा बैंगन 5 , गोल वैगन 5, टमाटर 5, कद्दू 2, आलू सफेद एक लतर समेत, इसी तरह लाल आलू भी लतर समेत 1 लेकर पहुंचना है । नेनुआ 5, कोहड़ा 2, भतुआ 2, केला थंब सहित 1, कटहल 2 की संख्या में लेकर प्रदर्शनी में शामिल होना है ।
इसी तरह वर्ग 2 में फूल की प्रजाति को शामिल किया गया है । फूलों में गेंदा और गुलाब का फूल गमला या पॉलिथीन में मिट्टी सहित लेकर आना है ।
वर्ग तीन में शामिल 4 शाखाओं में शामिल अमरूद, पपीता, केला, नींबू को लेकर आना है।
वर्ग 4 के अंतर्गत मशरूम को रखा गया है। इसमें भी 2 शाखाएं है। इसमें ढिबरी और बटन टाइप मशरूम का एक बैग/ट्रे लेकर आना है।
वर्ग 5 के अंतर्गत फूलों की माला या गुलदस्ता को शामिल किया गया है ।
वर्ग 6 में विविध शाखाओं में शहद, आचार और काला गेंहू को रखा गया है ।
मखदुमपुर प्रखंड के सरेन गांव में प्रचार प्रसार कर रहे किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने पूछने पर बताया कि जहानाबाद के अब्दुल बारी टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में किसानों को अपना उत्पाद लेकर 22 मार्च 2022 को सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक शामिल किया जाएगा। उसके बाद इंट्री मान्य नहीं होगा। एक वर्ग में कम से कम 3 किसानों को उपस्थिति अनिवार्य होगा ताकि उनको प्रथम द्वितीय और तृतीय में विभाजित किया जा सके।
👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
👉 बिहार के जहानाबाद में माटकाफोड़ सह झूमटा का आयोजन, देखें रंग बिरंगे तस्वीर....
👉 बिहार बोर्ड 12th क्लास के रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो स्क्रुटनी / कॉपी फिर से जांच के लिए यहां आवेदन करें.....
प्रदर्शनी में प्रत्येक किसानों को सब्जी वर्ग के अंदर रखा गया 15 शाखाओं में फूलगोभी कम से कम 2 की संख्या में लेकर आना है । इसी तरह से बंदगोभी पत्ता गोभी भी दो की संख्या में लेकर आना है । मूली 5, गाजर 5 , लंबा बैंगन 5 , गोल वैगन 5, टमाटर 5, कद्दू 2, आलू सफेद एक लतर समेत, इसी तरह लाल आलू भी लतर समेत 1 लेकर पहुंचना है । नेनुआ 5, कोहड़ा 2, भतुआ 2, केला थंब सहित 1, कटहल 2 की संख्या में लेकर प्रदर्शनी में शामिल होना है ।
इसी तरह वर्ग 2 में फूल की प्रजाति को शामिल किया गया है । फूलों में गेंदा और गुलाब का फूल गमला या पॉलिथीन में मिट्टी सहित लेकर आना है ।
वर्ग तीन में शामिल 4 शाखाओं में शामिल अमरूद, पपीता, केला, नींबू को लेकर आना है।
वर्ग 4 के अंतर्गत मशरूम को रखा गया है। इसमें भी 2 शाखाएं है। इसमें ढिबरी और बटन टाइप मशरूम का एक बैग/ट्रे लेकर आना है।
वर्ग 5 के अंतर्गत फूलों की माला या गुलदस्ता को शामिल किया गया है ।
वर्ग 6 में विविध शाखाओं में शहद, आचार और काला गेंहू को रखा गया है ।
मखदुमपुर प्रखंड के सरेन गांव में प्रचार प्रसार कर रहे किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने पूछने पर बताया कि जहानाबाद के अब्दुल बारी टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में किसानों को अपना उत्पाद लेकर 22 मार्च 2022 को सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक शामिल किया जाएगा। उसके बाद इंट्री मान्य नहीं होगा। एक वर्ग में कम से कम 3 किसानों को उपस्थिति अनिवार्य होगा ताकि उनको प्रथम द्वितीय और तृतीय में विभाजित किया जा सके।
👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
👉 बिहार के जहानाबाद में माटकाफोड़ सह झूमटा का आयोजन, देखें रंग बिरंगे तस्वीर....
👉 बिहार बोर्ड 12th क्लास के रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो स्क्रुटनी / कॉपी फिर से जांच के लिए यहां आवेदन करें.....
No comments:
Post a Comment