BPSC में असफल युवक एडीएम बन रचाई शादी, अब सबके सामने आया पूरी सच्चाई
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश का सपना पदाधिकारी बनने का था । पढ़ने में ठीक ठाक होने के बाबजूद बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल नही कर पा रहा था। किस्मत उसका साथ नहीं दे पा रहा था। फिर उसने बिना परीक्षा के ही ऑफिसर बनने की पूरी तैयारी कर लिया । अपना महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए फर्जी एडीएम बनने की कहानी रच डाला । ये समाचार आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं
एक्चुअली वो चाहता था कि उसे भी उसे सभी लोग सलामी ठोके, लाल बत्ती से युक्त कार में शान से घूमें, ऑफिसर का नेम प्लेट देखकर प्रशंसा सुनता रहे। पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास आकाश 2021 के बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असफल घोषित होने पर परिवार और परिचितों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। इससे वो काफी टूट चुका था पर रिश्तेदारों की सामने अपनी असफलता की कहानी कहने में शर्म महसूस कर रहा था ।उनके सामने जाने से कतरा रहा था । लेकिन एक दिन एक परिचित से अचानक सामना होने पर इसके मुंह से निकल गया की वो एडीएम बन गया है । बस उनके रिश्तेदारों में मुंह मीठा करवाने की मांग रख दी, फिर क्या था आकाश से फर्जी एडीएम बना आकाश ने मिठाइयां बाटनी सुरु कर दिया। उनके घर वाले भी सच्चाई से अवगत थे, फिर भी अपने बेटे के खुशी में खुश दिखे और इस नाटक में भरपूर साथ दिया ।
आकाश ने अपने परिचित रिश्तेदारों को बताया कि बताया कि पहली पोस्टिंग एडीएम कटिहार के रूप में हुई थी, उसके बाद एडीएम मुजफ्फरपुर जून में ट्रांसफर होकर आ गया है।
अपनी झूठ छिपाने के लिए एक दुकान से नंबर प्लेट बनवाया, आईडी कार्ड बनवाया फिर लाल बत्ती भी खरीद ली। फर्जी एडीएम की मुलाकात फेसबुक पर एक विधवा प्रभा से हो गया जिसके पहले पति से दो बच्चे थे। चैट के दौरान अपना परिचय ADM कटिहार के रूप में दी। उसकी मुलाकात मुफफजरपुर के थाने में प्रभा से हुई जिसकी शादी घरवाले के मौजूदगी में रांची में हो गया । इस शादी में दहेज के रूप में 25 लाख कैश और एक स्विफ्ट डिजायर कार ससुराल की ओर से भेंट के रूप में मिला।
असफलता को छिपाने के चक्कर में फर्जी एडीएम बने आकाश का लालच बढ़ने लगा। उसकी पत्नि प्रभा के अनुसार शादी के बाद अपनी बहन और बहनोई के पास दिल्ली चला गया फिर प्रभा से यह कहते हुए 7.5 लाख रुपए ले लिया की उसे दिल्ली में एक जमीन खरीदनी है और कुछ पैसे कम पड़ रहे हैं ।
दिल्ली कुछ दिन रहने के बाद पत्नी के सामने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज होने जा नाटक करने लगा । साथ ही सेटलमेंट के नाम पर अपनी पत्नी से 8 लाख और ले लिया।
कुछ दिन बाद अपनी पत्नी को बताया कि अब उसका ट्रांसफर कटिहार से मुजफ्फरपुर हो गया है और वो अपनी पत्नी के साथ शांति विहार कॉलोनी में रहने लगा । फिर उसने अपनी पत्नी पर नया होंडा सिटी कार खरीदने का दवाब बनाने लगा, लेकिन पत्नी के माना करने पर मारपीट करते हुए, उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। मजबूरन पीड़िता पत्नी ने फाइनेंस के जरिए होंडा सिटी कार खरीदकर दी।
आरोपी फर्जी एडीएम आकाश पर उसकी पीड़ित पत्नी ने थाने में केस कर दिया जिसमे उसके मां और भाई को आरोपी बनाते हुए साजिश में शामिल रहने की बात बताई। आरोपी के भाई ने भी प्रभा से नौकरी लगने के नाम पर 5 लाख रुपए घूस में देने के लिए ले लिया।
आरोपी आकाश ने प्रभा को कहीं का ना छोड़ा। उसने पीड़िता के दोनो बच्चे को देहरादून में एक अच्छी स्कूल में एडमिशन करवाने के नाम पर पटना में उसके नाम के जमीन भी ये कहते हुए फर्जी तरीके से बेच दिया की उसके बच्चे को पढ़ाने में करीब 11लाख का खर्ज आएगा, बाकी बचे पैसे से पटना में ही दो दुकान लेने की बात कही। ये जमीन अपने दोस्त को 40 लाख में बेच दिया।
सदर थाना के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र झा ने बताया कि आकाश ने कई बार कॉल करके परेशान किया था। वे सही का एडीएम समझकर उसका नंबर भी एडीएम कटिहार के नाम से सेव कर लिया था ।
👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
👉 किसान मेला सह प्रदर्शनी आज, मिलेगा पुरस्कार
👉 बिहार के जहानाबाद में माटकाफोड़ सह झूमटा का आयोजन, देखें रंग बिरंगे तस्वीर....
No comments:
Post a Comment