Friday 28 January 2022

Objective question and answers for Comptative student

 

Competative GS Vol 1

प्रतियोगी छात्रों के लिए हम कुछ ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवम् उसके उत्तर यहां दे रहे है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा । ये question विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछते रहता है । आज का संकलन बायोलॉजी प्रश्न पर आधारित है ।
यह प्रश्न आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



Question Answer of BIOLOGY

01. मनुष्य के रक्त चाप को किस धमनी से मापा जाता है

उत्तर : ब्रैंकियल धमनी




02. हास्य गैस का रासायनिक नाम है

उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड



03. कैल्कुलस के आविष्कारक है

उत्तर : आइजेक न्यूटन


04. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते है ?

उत्तर : लिम्फोसाइट



05. उंगली के नाखून में विद्यमान प्रोटीन है

उत्तर : ग्लोबिन



06. पक्षियों को उड़ने की प्रक्रिया कहलाती है

उत्तर : ब्रेलिंग



07. एन्जाइम के प्रोटीन भाग को क्या कहते है

उत्तर : एपोएन्जाइम



08. किस हार्मोन को ‘आपातकालिक हार्मोन’ कहते है

उत्तर : ऐड्रिनलीन



09. बुद्धि का केंद्र स्थित है

उत्तर : प्रमस्तिष्क मे




10. कौन-सा एंजाइम एक्त का थक्का बनने में सहायता करता है

उत्तर : रेनिन



11. हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए कौन-सा एन्जाइम उत्तरदायी है ?

उत्तर : एमाइलेज



12. केन्द्रक का विभाजन क्या कहलाता है

उत्तर : कैरियोकाइनेसिस



13. विज्ञान की वह शाखा जो ‘बुढ़ापे की प्रक्रिया’ का अध्ययन करती है, कहलाती है

उत्तर : जिरोन्टोलॅाजी



14. प्रोटीन की इकाई क्या है

उत्तर : अमीनो अम्ल



15. हमारे शरीर के किस अंग में एण्टीबॅाटी बनते है ?

उत्तर : टॅान्सिल



16. जीवाणुओं की कोशिकाभित्ति बनी होती है

उत्तर : वसा एवं सेल्यूलोज की



17. प्लाज्मा झिल्ली किसकी बनी होती है

उत्तर : लिपिड एवं प्रोटीन



18. कोशिका भित्ति का प्रमुख अवयव है

उत्तर : सेल्यूलोज



19. जीन को वहन करने वाली आनुवंशिक इकाइयाँ क्या कहलाती है

उत्तर : गुणसूत्र



20. नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है ?

उत्तर : प्रोटीन का



21. सिगरेट के धुँए का मुख्य प्रदुषक है

उत्तर : कार्बन मोनोआॅक्साइड और निकोटीन



22. तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किसने किया था

उत्तर : न्यूलैण्ड ने




24. बेसेमर कन्वर्टर का उपयोग किसको प्राप्त करने में होता है ?

उत्तर : कास्ट आयरन से स्टील



25. सभी तेल किस कार्बनिक यौगिक के नाम से जाने जाते है

उत्तर : हाइड्रोकार्बन

ये संकलन कैसा लगा जरूर बताएं ।

2 comments:

  1. बहुत अच्छी जानकारी दिए सर थैंक यू

    ReplyDelete
  2. Bahut sundar jankari h sir . Aur banaiye

    ReplyDelete