Saturday, 8 January 2022

UPSC 2024 की तैयारी कैसे करें ! जाने पुस्तकें और समय प्रबंधन का सही तरीका


UPSC 2024 की तैयारी कैसे करें ! जाने पुस्तकें और समय प्रबंधन का सही तरीका


अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो कम से कम 2 साल का समय प्रबंधन लेकर चलना पड़ेगा इसके लिए आपको आज से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ! यह जानकारी आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।


UPSC एग्जाम की तैयारी करने से पहले अपना उम्र की गणना कर लें । 1 जुलाई को आपकी उम्र 21 वर्ष और 32 वर्ष के बीच होना चाहिए । अगर आप एससी एसटी से है तो उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी। ओबीसी वालों को भी उम्र में 3 साल की छूट दी जाएगी ।

आइए हम आपको यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, और इस तैयारी में कौन सी पुस्तकों को पढ़ें । यह बताएंगे ।आपके लिए UPSC CSE 2024 की शुरुआत करने का यह सही समय है। क्योंकि जैसा कि हम सभी जानते हैं, पिछले दो प्रीलिम्स (Prelims exam) में स्टैटिक पार्ट (Static Portion) और समसामयिक मुद्दों का वेटेज अधिक था।



ऐसे करें तैयारी की शुरुआत 

* सबसे पहले एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।

* रोजाना पढ़ना जरूरी है । शुरुआत से ही सिलेबस पर खास नजर बनाकर रखें।

* रिवीजन बहुत जरूरी है ।

* सिलेबस की चेकलिस्ट बनाएं ।

* पिछले साल के पेपर का अभ्यास जरूर करें।

UPSC की तैयारी के लिए मुख्य सामग्री

UPSC की तैयारी के लिए मुख्य सामग्री इसका सिलेबस और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हैं। परीक्षा की आवश्यकता को समझें और पहले बुनियादी पुस्तकों (Basic books) को पढ़ें, फिर मानक (standard) वाली, और बाद में, पूरे static भाग को करेंट अफेयर्स के साथ मिलाने का प्रयास करें। बेहतर होगा की यूपीएससी की तैयारी एनसीईआरटी की बुक्स से शुरू करें। जैसा कि यह संदर्भित करने के लिए मूल बुनियादी अध्ययन सामग्री ( core study material) है। बुनियादी अवधारणाओं के साथ स्पष्टता प्राप्त करने के लिए कक्षा 6-12 के एनसीईआरटी को एक बार समग्र रूप से पढ़ना चाहिए। (भूगोल, इतिहास, राजनीति, अर्थशास्त्र और विज्ञान के लिए केवल 6-10) ! फिर यदि आप कोई कोचिंग करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, तो आप जिस प्लेटफॉर्म पर सहज महसूस करते हैं, उस पर ऑनलाइन मिलने वाले मुफ्त पाठों के साथ जाएं।

फिर आप इन बुनियादी बातों को जानने के बाद Standard Books को देख सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए पुस्तकों का अच्छा स्रोत नीचे दिया गया है: - (A) प्राचीन और मध्यकालीन इतिहास - तमिलनाडु 11 standard.

(B) आधुनिक इतिहास - स्पेक्ट्रम

(C) कला और संस्कृति - नितिन सिंघानिया + 11-12 एनसीईआरटी

(D) भूगोल - 11-12 standard एनसीईआरटी + जीसी लेओंग

(E) समाज (Society) - स्रोत इंटरनेट + करंट अफेयर्स !

(F) राजनीति - एम लक्ष्मीकांत

(G) शासन और सामाजिक न्याय - एम लक्ष्मीकांत (चयनात्मक)

(H) आईआर - करंट अफेयर्स

(i) अर्थशास्त्र - एनसीईआरटी 11-12 स्टेंडर्ड

(J) पर्यावरण - शंकर आईएएस

(K) विज्ञान और प्रौद्योगिकी - करेंट अफेयर्स

(L) आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन - करंट अफेयर्स और छोटी पृष्ठभूमि (M) नैतिकता (Ethics) - विभिन्न स्रोत


सामयिकी(Current affairs):- दैनिक समाचार पत्र अनिवार्य है - द हिंदू / इंडियन एक्सप्रेस कोई भी मासिक करेंट अफेयर्स संकलन योजना/कुरुक्षेत्र/प्रतियोगिता दर्पण।

इसमें आप मूल्यवर्धन सामग्री, तथ्य और आंकड़े, उद्धरण, महत्वपूर्ण बातें, उपाख्यान, माइंड मैप, आदि का विस्तृत अध्ययन कर लें। अंत में , मैं यही बताना चाहूंगा कि प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए कम से कम, बहुत सारे प्रश्नों का अभ्यास करना आवश्यक है । इसके साथ ही ढेर सारा आत्म-प्रेरणा, आत्म-सम्मान। दृढ़ता और कड़ी मेहनत करनी चााहिए ।

समय प्रबंधन

यूपीएससी 2024 के तैयारी के लिए आपको 29 माह का समय मिलेगा । इसे आप इन 5 phase में बांटकर तैयारी आसानी से कर सकते है ।

अभी आपके पास 29 महीने बचे हैं ।

Phase I :- ( 1month /JAN 22)
ये आपको तैयारी करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण phase है। आप इस एक महीने में एग्जाम के बारे में पढ़ लें। आप इसके बारे में पिछले साल के question paper से आइडिया ले सकते है । इससे आपको बेसिक विश्लेषण करने में मदद मिल जायेगा। आप upsc के बारे में जान लें वो किस टाइप का प्रश्न पूछता है ।

Phase ii इसके लिए 6 माह का समय फरवरी से जुलाई 22 तक रख लें।
इस पीरियड में आप एनसीईआरटी के पूरे किताब को पढ़ लें । प्रतिदिन समाचार पत्र को पढ़ते रहे । अब पिछले साल के प्रश्न पत्र का गहरा विश्लेषण कर लें। रविवार के दिन पिछले दिन पढ़े गए को रिवीजन जरूर करें।

Phase iii इसके लिए आप अगस्त 22से सितंबर 23 तक 14 महीने का समय को अपने प्रबंधन मे शामिल करें । एक सप्ताह तक सिर्फ प्रश्न का उत्तर लिखने के अभ्यास करें। इस फेस में सामान्य अध्ययन के स्टैंडर्ड किताब GS1, GS2, GS3 को अच्छी तरह से कंप्लीट कर लें । इन 14 महीने में essay राइटिंग भी ध्यान से पढ़े लें।

Phase IV इस फेस के लिए अक्टूबर 23 से फरवरी 24 तक 5 महीने में एक बार फिर GS 1 GS2 GS3 को रिवीजन कर लें जीएस 4 भी इस फेज में पूरी तरह पढ़ लें । इस फेज में सभी टॉपिक्स को रिवाइज कर लें। वीकली रिवीजन करते रहे ।

PHASE V :- इस फेज के लिए मार्च 24 से मई 24 तक 3 महीने का समय मिलेगा । इस फेज में विशेषत प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी करें । दूसरी तरफ answer लिखने की कोशिश करें । प्रारंभिक परीक्षा देने के बाद अब आपके पास 2 चीज बचेगा ।
(I) मॉक टेस्ट की तैयारी करें
(ii) जितना अधिक से अधिक रिवीजन करें ।

इस तरह से आप समय प्रबंधन अपना कर UPSC की तैयारी कर सकते हैं ।

1 comment:

  1. आप बहुत अच्छी जानकारी देते हैं सर थैंक यू

    ReplyDelete