Sunday, 20 October 2024

औरंगाबाद पुलिस द्वारा 282 लीटर शराब के साथ 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

औरंगाबाद पुलिस द्वारा कुल-161 लीटर देशी एवं 121 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

औरंगाबाद पुलिस ने जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह समाचार Coming Hindi News पर पढ़ रहे हैं।






 इसी क्रम में-

अम्बा थाना काण्ड सं0-246/24 दि0-19.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चैकिंग के दौरान एन. एच.139 ग्राम-छकनकर से विदेशी शराब-121 ली0, टैम्पू-01 बरामद किया गया।

मुफ्फसिल थाना काण्ड सं0-405/24 दि0-19.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चैकिंग के दौरान भरथौलीसरीफ के पास से देशी शराब- 112.32 ली0, कार-01 बरामद किया गया।

पौथू थाना काण्ड सं0-108/24 दि0-19.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में वाहन चैकिंग के दौरान बेलहरियां मोड के पास से महुआ देशी 48 ली0, मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया।

माली थाना काण्ड सं0-194/24 दि0-19.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-बभंडी से अभियुक्त पंकज दुबे पे०-स्व० श्रृंगारी दुबे सा०-थुम्हा थाना-माली जिला-औरंगाबाद को महुआ देशी शराब-01 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी-

• राजकिशोर पे०-स्व० विरेन्द्र चौधरी सा०-जमुआरा थाना-ओबरा जिला-औरंगाबाद।

•पंकज सा0-तुम्हा थाना-माली जिला-औरंगाबाद।

बरामदगी-

देशी शराब-161 लीटर

विदेशी शराब-121 लीटर

टेम्पू-01

कार-01

मोटरसाईकिल-01

No comments:

Post a Comment