कैटरीना की बहन और जीजू की जूता चुराई रस्म
कैटरीना की बहन और जीजू की जूता चुराई रस्म
हो गई कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी ।और दोनों का नाम मैरिड कपल्स में शुमार हो गया ।कैटरीना कैफ मिस से मिसेज विक्की हो गई। इस शादी को लेकर सबसे ज्यादा उसके फैन खुश थे ।<
h3>
इस कपल्स ने भी इंस्टाग्राम पर 4 फोटो डालकर जनता को खुश कर दिया। अब इस 4 फोटो पर हम जैसे लोग 40 से ऊपर आर्टिकल लिख सकते हैं। इस तस्वीर को जनता अपनी फोटो फ्रेम में भी मढ़कर रख सकता है । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।
ताकि तस्वीर भविष्य की पीढ़ी को दिखा कर बता सके की सलमान रणवीर के साथ डेटिंग करके उसके साथ कई दिन घर में रहने के बाद अपने से पूरे पांच साल छोटे विक्की से शादी रचाई। बेचारे सलमान को शादी में नहीं बुलाया । घर का भी माहौल अजीब था । महिलाएं भी बढ़ चढ़कर शादी की चर्चा में मशगूल थी । अरे चर्चा भी क्या । मेहमानों में कौन कौन है? खाने में क्या होगा ?
हल्दी पर कौन सी डिजाइन की कपड़े पहने होगी । बोले तो जितने लोग उतनी बातें।
आप को तो पता भी होगा की यह शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में संपन्न हुई। जब बात साली की हो रही तो साली किसी की भी हो।जूता तो चुराएगी ही ।ऐसा ही रस्म है । लेकिन अमीरों का अंदाज ही अलग है।
Kiya jodi h
ReplyDelete