चरवाही करती लडकी ने लगाया स्टेशन मास्टर पर छेड़खानी का आरोप
दक्षिण रेलवे के TPJ डिवीजन में ओट्टाकोविल स्टेशन पर काम करने वाले एक स्टेशन मास्टर पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
A station master working at Ottakovil station in TPJ Division of Southern Railway has been arrested under the POSCO Act.
(प्रतिकात्मक फोटो)
ओत्ताकोविल स्टेशन पर काम करने वाले स्टेशन मास्टर श्री सागर नाहक, बहुत ही कुशल, सुशील और ईमानदार छवि के व्यक्ति है । हम आपको यहां बता दें कि श्री नाहक हिंदी भाषी क्षेत्र ओडिशा का रहने वाले हैं ।
रेलवे स्टेशन मास्टर श्री सागर नाहक जी पर शनिवार को सेंदुराई क्षेत्र के सुपुरापुरम गांव की 12 साल की एक लड़की आसपास के एरिया में चारवाही कर रही थी। उसने स्टेशन मास्टर पर छेड़खानी के बारे में अपने माता पिता से शिकायत कर दी। आप अन्य खबर के लिए operafast.com पर यहां क्लिक करे।
तमिल न्यूज पेपर दिनामणि के अनुसार उसके माता पिता ने अरियालुर थाने में अपने बेटी को लेकर युक्त स्टेशन मास्टर पर छेड़खानी का आरोप लगाकर एक शिकायत दर्ज कराया। इसी शिकायत के कारण कल शनिवार को श्री नाहक को अरियालुर पुलिस उनके किराए के आवास से गिरफ्तार करके ले गई । और इस घटना के बाद उनपर पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है।
Shri Sagar nahak, the station master working at Ottakovil station is a very efficient, gentle and honest person. his native place is hindi state Odissa.
According to Tamil news Dinamani On Saturday, a 12-year-old girl from Supurapuram village of Sendurai area was shepherding in the surrounding area. She complained to her parents about molesting the station master.
on which the girl complained to her parents. Her parents lodged a complaint with the Ariyalur police station by accusing the station master of sexual harassment with their daughter.
Due to the complaint, Mr. Nahak was arrested and taken away by the Ariyalur police from his rented residence yesterday on Saturday. And after this incident, he has been sent to jail under the Posco Act.
मनोरंजन की दुनिया made in china
No comments:
Post a Comment