यूपी में बीजेपी हारी तो पेट्रोल कितने में मिलेगा
आज के समय में हर खाने-पीने के दाम महंगी होती जा रही है आप जो भी सामान खरीदने जाएंगे वह पहले की अपेक्षा ज्यादा कीमत में मिलेगी ! खास करके पेट्रोल की बात की जाए तो अभी पेट्रोल की कीमत भारत के हर राज्य में ₹100 के आसपास है !
Petrol, diesel prices in major Indian cities on 08/11/2021
CITY PETROL (PER LTR) DIESEL (PER LTR)
DELHI Rs 103.97 Rs 86.67
MUMBAI Rs 109.98 Rs 94.14
CHENNAI Rs 101.40 Rs 91.43
KOLKATA Rs 104.67 Rs 89.79
ऐसे मोदी जी या फिर कहे कि केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर ₹5 तथा डीजल पर ₹10 कीमत कम कर दिए , लेकिन इसके पहले भाजपा सरकार के इन 7 सालों में पेट्रोल डीजल की कीमत पहले ही 30 से ₹35 की वृद्धि हो चुकी थी ! ऐसे में ₹5, ₹10 कम करने का कोई औचित्य नहीं है ! माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को देखते हुए पेट्रोल पर ₹5 तथा डीजल पर ₹10 कम करके जनता को खुश करने की कोशिश की जा रही है !
लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो क्या होगा ? क्या फिर से पेट्रोल के दाम ₹5 बढा दिया जाएगा !
ऐसे ही सवाल विपक्ष के नेता लोग पूछ रहे हैं ! ऐसे ही एक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश कुमार यादव ने ट्वीट करके पूछा कि कौन कहता है कि पेट्रोल डीजल का दाम केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर है अगर यह नियंत्रण से बाहर होता तो इन 7 सालों में पेट्रोल डीजल के दाम में 200% की वृद्धि करके 10 परसेंट की कमी ना होता ! अगर भाजपा पेट्रोल डीजल के दाम जीरो रुपया भी कर देगी तो भी उत्तर प्रदेश की जनता इस बार बीजेपी को जीरो पर आउट कर देगी !
इसी तरह से एक ट्वीट करते हुए कहा गैस 1000/- के पार है, सरसों का तेल 220/- के पार है साग सब्जियां आम लोगों की पहुंच से बाहर है ! जनता को महंगे दिनों से निजात चाहिए !
इसी तरह से एक Tweet में उत्तर प्रदेश के सूर्य प्रताप सिंह ने पूछा कि यूपी में बीजेपी हारी तो पेट्रोल कितने में मिलेगा ? 90 में, 80में , 70 में ! दोनों हाथ उठाकर बताइए ! आगे पीछे बताइए !
ऐसे में बात की जाए ऐसे तो लोगों ने अपने रिप्लाई में लिखा है कि कम से कम भाजपा शासित राज्य में 5/- , ₹10 पेट्रोल डीजल पर रेट कम तो किए ! लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों की बात की जाए तो वहां एक भी रुपया कम क्यों नहीं हुए ! सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों में वैट घटाया गया कॉंग्रेस शासित राज्यों ने कन्नी काट ली !
फिर महंगाई को लेकर प्रदर्शन का नाटक क्यों कॉंग्रेस का !
एक यूजर ने व्यंग कसते हुए कहा आज के समय बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है ! इससे निजात पाने के आसान तरीका है आप यूपी से ₹95 प्रति लीटर पेट्रोल खरीद करके राजस्थान में ₹111 प्रति लीटर पेट्रोल बेच दे ! इससे आपको ₹16 प्रति लीटर मुनाफा होगा !
👉 Video, How booking agent giving confirm Ticket
👉 TN NTSE apply online and previous year question paper
Good sir ji
ReplyDelete