Tuesday, 25 May 2021

Cyclone Yaas : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बिहार..

 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

चक्रवात यास के 26 मई दोपहर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है।



चक्रवात यास के 26 मई दोपहर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है।

 चक्रवात यास के मद्देनजर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोगों को हटाने और निकासी की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि चक्रवात तौकता के रूप में तीव्र होने की उम्मीद है, जो पिछले सप्ताह पश्चिमी तट पर फिसल गया था।


मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार एक गहरा दबाव जो बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना था, वह "यास" नामक चक्रवाती तूफान में तीव्र हो गया है , और आज 24 मई 2021 को पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 16.3° N और देशांतर 89.7° E तथा दीघा पश्चिम बंगाल से लगभग 630 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में केंद्रित है ! संख्यात्मक मौसम मॉडल आउटपुट के अनुसार अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान "यास" के बहुत गंभीर बनकर आगे बढ़ने की संभावना है ! चक्रवाती तूफान "यास" को लेकर बिहार के सभी 38 जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है !



बिहार में चक्रवाती तूफान का प्रभाव से पूरे प्रदेश में 27.05. 2021 से 30.05.2021 के बीच गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है ! साथ में बिजली, तेज हवा और मध्यम बारिश के साथ साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है ! राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में जहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम से भारी तीव्रता की लगातार बारिश 24 से 48 घंटे तक के जारी रहेंगे ! राज भर में दिनांक 27.05.2021 एवं 28.05.2021 को तीव्र आकाशीय बिजली की भी संभावना है ! अतः जिला के सभी किसान भाइयों मछुआरों नागरिकों पशुपालकों एवं आम नागरिकों से अनुरोध है कि सभी अपने घरों में रहे, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले !


ऐसी स्थिति में क्या करें :-

1. अपने घरों में ऊपरी तलों के अपेक्षा भूतल पर रहे !

2. रेडियो और टीवी पर मौसम के साफ होने का संदेश प्रसारित होने का इंतजार करें ! 

3.पुराने और क्षतिग्रस्त भवनों और किसी भी पेड़ के नजदीक आश्रय लेने से बचे ! 

4. बिजली और टेलीफोन के खंभों के नीचे ना खड़े हो, खंभों के गिरने से शारीरिक क्षति हो सकती है !

5. घर से बाहर होने पर किसी भी छत वाले मकान में आश्रय ले सकते हैं !यह समाचार आप Hindi news

पर पढ़ रहे हैं !


क्या ना करें !

1. ऊंची इमारत वाले क्षेत्रों में रुकने की कोशिश ना करें 

2. बिजली एवं सभी फोनों के खंभों के नीचे कदापि शरण नहीं ले, क्योंकि ऊंची इमारतें एवं टेलीफोन बिजली के खंभे आकाशीय बिजली को अपनी और आकर्षित करते हैं !

3. पैदल जा रहे हैं तो लोहे के धातु का लगा हुआ छतरी का प्रयोग ना करें !

4. खुले आकाश में रहने की नौबत आने पर नीचे के स्थलों को चुने ! 

5. एक साथ कई आदमी इकट्ठा ना हो !

6. दो लोगों के बीच की दूरी कम से कम 15 फीट हो ! 

7. यदि घर में हो तो पानी का नल, बिजली, फोन आदि को न छुए !


👇इन्हें भी पढ़ें👇

* राज्य में बिना किसी ढील के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

* कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने कई मानक तय किए हैं !

* इन कारणों से हो रहा ब्लैक फंगस..

* आपके पैसा आप जहां लगाएं !

* सरकार के दिशा निर्देश का पालन कराने के लिए BDO ने पंचायत में जाकर बैठक की

* कोरोना लॉकडाउन में रेलकर्मी ने रचाई शादी ! बधाई देने वालों का तांता !

No comments:

Post a Comment