जहानाबाद, बिहार। आज 28 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पंचायत पश्चिम सरेन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । इस किसान चौपाल में कृषि किसानों को कृषि संबंधित जानकारी प्रदान की गई। यह समाचार OPERAFAST hindi news पर पढ़ रहे हैं।
इस किसान चौपाल में कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार , मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम उपस्थित थे। I उन्होंने किसानों को गीत के माध्यम से सारी योजनाओं की जानकारी दिए।
किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार ने किसानों को बीज शोध एवं कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दिए। इस चौपाल में किसानों को जैविक खेती कैसे किया जाए, वर्मी कंपोस्ट का कैसे उपयोग किया जाए तथा कृषि यंत्रीकरण के बारे में किसान को विस्तार से बताएं । कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने किसानों को सही मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
पश्चिमी सरेन पंचायत के सैकड़ों किसान मौजूद थे । जिसमें मुकेश कुमार, लोहा सिंह ,बिसुंदयाल चौहान,मुनिलाल यादव ,रघुनाथ यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
👇इन्हें भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment