Sunday 26 November 2023

पुरानी पेंशन बहाली हेतु संविधान दिवस के अवसर पर NPS कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

पुरानी पेंशन बहाली हेतु संविधान दिवस के अवसर पर कैंडल मार्च

पटना (26.11.2023):- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा 10 दिसंबर 2023 को पटना में पुरानी पेंशन मानवाधिकार महारैली से पूर्व सभी जिलों में संविधान दिवस के अवसर कैंडल मार्च किया गया, जिसमें सभी एन पी एस से आच्छादित सदस्यों द्वारा भाग लिया गया।


आज पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पांडेय द्वारा कैंडल मार्च में शामिल लोगों के प्रतिआभार व्यक्त करते हुए केंद्र एवं राज्य के सभी संघो के सरकारी सेवकों को रैली में शामिल होने तथा जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि इस रैली में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं अन्य प्रदेश की कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेंगे । श्री पांडे द्वारा प्रत्येक जिला टीम को अपने जिला से कम से कम 5000 सदस्यों के साथ रैली में भाग लेने हेतु अनुरोध किया गया तथा इस हेतु जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार का भी प्रबंध करने का अनुरोध किया गया।

प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि 10 दिसंबर को पटना में एक विशाल रैली का आयोजन होने जा रहा है, इस हेतु गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम बुक किया जा चुका है। रैली के माध्यम से हम सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन बहाली की मांग को और मजबूती से रखेंगे ।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा राज्य के सभी एनपीएस से आच्छादित सरकारी सेवकों से इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा उम्मीद जताई गई की रैली अभूतपूर्व होगी और सरकार हमारी मांग मानने पर मजबूर होगी।



प्रदेश विधिक सलाहकार सह कोषाध्यक्ष शंकर पटेल द्वारा रैली की सफलता हेतु राज्य में कार्यरत सभी सेवा संगठनों से अपील की गई।

कार्यक्रम में शिक्षक संघ ,चिकिसक संघ , पशु चिकित्सक संघ, बिजली संघ, अभियंता संघ, अवर अभियता सेवा, सचिवालय सेवा संघ, भासा,सहकारिता सेवा संघ, लिपिकीय सेवा, आशुलिपिक सेवा तथा बिहार के सभी सेवा संघों के प्रतिनिधिवों ने भाग लिया

कैंडल मार्च में संगठन के लगभग सभी पदाधिकारी सहित 500 से अधिक एनपीएस कर्मियों द्वारा भाग लिया गया।

2 comments: