Friday, 18 August 2023

File Online cyber fraud complaint, इन 6 डॉक्यूमेंट के साथ इन 5 जगह शिकायत दर्ज करवाएं, तुरंत वापस मिलेगा पैसा...

यदि आप cyber Fraud का शिकार हो गए हो तो आप इन 5 जगहों पर शिकायत दर्ज करवाएं, मिलेगा भरपूर फायदा...

कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में हर काम ऑनलाइन होने से ज्यादातर काम घर बैठे हो जा रहा है। कही जाने की कोई जरूरत नहीं है। सिर्फ अपना पैन कार्ड को आधार से लिंक होना चाहिए। अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए। फिर क्या है UPI और इससे क्रिएट ओटीपी से ऑनलाइन खरीददारी से लेकर बिल पेमेंट, पैसा एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर होना आम बात हो गया है। इसके बहुत ही फायदे है लेकिन कुछ नुकसान भी है। आज के समय में cyber crime भी बहुत ज्यादा हो रहा है। Cyber crime, cyber spam, cyber fraud जैसे नाम तो सुने ही होंगे। बहुत काम के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड ऑफिस में जमा करना होता है। इसका कुछ cyber criminal गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। ऑनलाइन ठगी हो जाती है। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।


Cyber fraud के शिकार होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। बिना देर किए आप कुछ कागजात के साथ अपने नजदीकी cyber police station में जाकर camplain कर सकते हैं। Cyber अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस तत्परता से करवाई कर रही है। अगर आप भी cyber fraud ke शिकार हो गए हैं तो बिना देरी किए अपने साइबर थाना में DAIL 1930 NCCRP portal पर विजिट कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

आज के समय में बहुत से ऐसे जगह है जहां पर cyber fraud, cyber crime पर आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। चाहें आप अपने देश के किसी राज्य में हों या विदेश की धरती पर, हर जगह cyber fraud के खिलाफ शिकायते दर्ज करवा सकते हैं।

Cyber fraud होने पर आप यहां अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

1. Cyber police station:- online cyber fraud होने पर आप नजदीकी cyber पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा सकते हैं। अगर चाहें तो लोकल पुलिस थाना में भी मामला दर्ज करवा सकते हैं।

2. Online camplain :- Cyber fraud होने पर कई ऐसे वेबसाइट है जहां ऑनलाइन complain दर्ज किया जाता है। जैसे बिहार पुलिस की वेबसाइट पोर्टल NCCRP पर विजिट कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

3. Cyber crime agency :- कई देश या भारत के कई राज्यों में अलग से cyber crime police station का गठन किया गया है। और ये इस तरह के शिकायत दर्ज करते हैं। उनके पास रिपोर्ट लिखवाकर अपना सामान वापस ले सकते हैं वे आपको इस पर बहुत मदद करेंगे।

4. Customer care service:- आपके साथ जिस एजेंसी या बैंक, रेलवे, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे यूनिट से cyber fraud के शिकार होने पर उस यूनिट के कस्टमर केयर में अपना शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। वे भी आपको इस में काफी हेल्प करेंगे।

5. Banking sector unit:- अगर आप वित्तीय लेन देन करते समय fraud का शिकार हो गए हैं तो सबसे पहले संबंधित बैंक या उससे संबंधित संस्था में रिपोर्ट लिखवाकर अपना बैंक अकाउंट लॉक करवाएं।

Cyber crime के शिकार होने पर बिहार पुलिस के cyber police station में complain करें इसके लिए बिहार पुलिस तत्परता के साथ करवाई कर रही है जिसका परिणाम भी सार्थक आ रहा है।

इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाना होगा।

1. DAIL 1930 पर कॉल करें

2. NCCRP पोर्टल पर विजिट करें।

3. अपना शिकायत https://cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं।

4. अपने नजदीकी cyber थाना में इन 6 डॉक्यूमेंट को लेकर जाएं

(i) Name और मोबाइल नंबर

(ii) नजदीकी पुलिस स्टेशन और जिला का नाम

(iii) Bank Name, Account number, wallet merchent, UPI ID जिससे फ्रॉड हुई है।

(iv) Fraud की गई राशि

(v) Transaction ID

(vi) Cyber fraud की संक्षिप्त विवरण

No comments:

Post a Comment