जहानाबाद में किसानों को बीजोपचार की प्रशिक्षण सह जानकारी दी गई
जहानाबाद जिले के प्रखंड मखदुमपुर के पंचायत पूर्वी सरेन के पंचायत कृषि कार्यालय टेंहटा में आज बुधवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा केंद्रीय टीम के द्वारा बीज उपचार अभियान के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में बताया गया कि किसानों के लिए 14 सप्ताह तक प्रशिक्षण चलेगा और यह प्रशिक्षण सप्ताह में 1 दिन होगा । आज प्रशिक्षण का प्रथम सप्ताह का शुभारंभ किया गया। किसान कल्याण मंत्रालय पटना से आए पदाधिकारी, सहायक वनस्पति अधिकारी, सहायक वनस्पति रक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार ,श्री रविंद्र प्रसाद सिंह सहायक वनस्पति रक्षा अधिकारी श्री राजेश यादव ,सहायक वनस्पति रक्षा अधिकारी श्री सुरेंद्र प्रसाद साह सहायक वैज्ञानिक के साथ कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार ने किसानों को बीज टीकाकरण के बारे में एवं फसल सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में बताएं।
बीज उपचार क्यों जरूरी है एवं बीज उपचार कैसे करें । इसकी जानकारी पंचायत के किसानों को दी गई। साथ ही बीज उपचार किस दवा से करें। ये भी बताया गया। दलहन फसल चना, मसूर एवं गेहूं का शोध करने के लिए तरीका बताया गया। जिसने फफूंद जनित रोग, मिट्टी जनित कीट के लिए, सूत्र क्रीमी के लिए कौन कौन सा दवा का प्रयोग कर बीज को शुद्ध करें । इसके बारे में वहां उपस्थित किसानों को जानकारी दी गई।
ट्राइकोडरमा कार्बेंडाजिम जानकारियां विस्तार से बताया गया। इस गोष्ठी में ये भी बताया गया कि जिस तरह से मनुष्यों के लिए पोलियो का टीका जरूरी है ठीक उसी तरह से कोरोना की टीका भी जरूरी है । उसी तरह से बीज को भी शोध करने की आवश्यकता है ताकि पौधे का नुकसान ना हो । किसान कृष्णा प्रसाद ,संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनिता कुमारी, पूनम देवी, दिनेश प्रसाद, मथुरा प्रसाद समेत सैकड़ों किसान इस गोष्ठी में भाग लिए।
👇 इन्हें भी पढ़ें
👉 आत्मनिर्भर गांव बनाने के लिए बैठक, हुई कई बिंदुओं पर चर्चा....
👉5 स्टेशन अधीक्षक का इंटर रेलवे ट्रांसफर , 2 का गोलमाल। समस्तीपुर करेंगे ज्वाइन.... फोटो देखे...
👉किसानों को चना, मसूर और गेहूं की बीज का होम डिलीवरी , यहां के किसान....
No comments:
Post a Comment