Thursday 24 November 2022

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को दी गई कृषि संबंधित जानकारी


मखदुमपुर के पंचायतों में किसान चौपाल लगाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई कृषि संबंधित जानकारी 

  आज गुरुवार को जिला जहानाबाद के प्रखंड मखदुमपुर के पंचायत पश्चिमी सरेन में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । इस चौपाल में किसानों को कृषि विभाग द्वारा कई तरह की जानकारियां प्रदान की गई। कृषि विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रम को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक प्रखंड के तीन पंचायत में प्रतिदिन किसान चौपाल आयोजित किया जा रहा है। यह चौपाल 24 नवंबर 2022 से लेकर 4 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगा। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



 बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया गया । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतु नाटक के संचालक श्रीमंत कला संचार सांस्कृतिक दल राजीव नगर रोड नंबर 21 पटना से आए हुए कलाकार द्वारा मखदुमपुर प्रखंड के पंचायत पश्चिमी सरेन, कुमारडीह, कचनामा गांव में आयोजित किया गया । 


इस किसान चौपाल में पंचायत के मुखिया श्रीमती सविता देवी, पंचायत के सरपंच माही यादव, सहायक तकनीकी प्रबंधक पूजा कुमारी, कृषि समन्वयक सत्येंद्र नारायण गौतम, किसान सलाहकार नंद किशोर कुमार ने भी नुक्कड़ नाटक में शामिल होकर किसानों जागरूक किया। इनलोगों ने किसानों से पराली न जलाने का भी आग्रह किया। किसानों को स्प्रिंकलर से सिंचाई एवं ड्रिप सिंचाई बिल शोध एवं अन्य कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को इस नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया। इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी ने किसानों को कृषि विकास में चलाए जा रहे  योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। 


वर्मी कंपोस्ट, सिंचाई  प्रणाली, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई, चना, मसूर, गेहूं को बीज शुद्ध करने की तरीका की भी जानकारी दिया। कृषि यंत्रीकरण योजना किसानों के लिए दिया जा रहा है । इसके लिए कृषि यंत्रीकरण मेला का भी आयोजन जल्द ही किया जाएगा। इसमें किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। पैक्स में धान खरीदारी किया जा रहा है। उसके बारे में बताया गया एवं कृषि संबंधित अन्य जानकारी दिया गया। किसान बिरेंद्र प्रसाद, देवेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, मृत्युंजय कुमार एवं शंकर किसान उपस्थित हुए थे।

👇 इन्हें भी पढ़ें

No comments:

Post a Comment