बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के पूर्वी सरेन एवं पश्चिमी सरेन के किसानों को पंचायत के किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार के द्वारा कृषि विभाग द्वारा बिहार निगम का बीज चना, गेहूं और मसूर का बीज उनके घरों तक होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
यह बीज का वितरण कृषि विभाग के द्वारा अनुदानित दर पर चना, गेंहू और मसूर का बीज वितरण किया जा रहा है। इसका लाभ मखदुमपुर के पूर्वी सरेन और पश्चिमी सरेन के किसानों को भी मिल रहा है।
बिहार सरकार के नीतियों के कारण अब किसानों को भीड़भाड़ में शहर जाकर दुकानों से बीज खरीदने या लाने की जरूरत नही पड़ रहा है बल्कि पंचायत के किसान सलाहकार खुद ही किसानों के घर जा जाकर बीज पहुंचा रहे है। इस तरह की प्रक्रिया से किसानों को काफी सहूलियत मिल रहा है। कृषि विभाग के इस निर्णय का प्रशंसा खुद मखदुमपुर के किसान कर रहे हैं ।
www.operafast.com के टीम से बात करते समय सरेन पंचायत के किसान कल प्रसाद, हजारी प्रसाद, प्रेमचंद कुमार और विनोद कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बताते हैं कि पंचायत के किसान सलाहकार नंदकिशोर कुमार के कारण ही ये बीज होम डिलीवरी के माध्यम से घर तक पहुंचा है अन्यथा मखदुमपुर ब्लॉक जाकर लाना पड़ता।
होम डिलीवरी होने से समय के साथ साथ आने जाने में लगने वाले पैसों की भी बचत हो गई। खासकर सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें भीड़भाड़ में लाइन में लगना पड़ता जिससे राहत मिल गया।
No comments:
Post a Comment