Wednesday, 31 August 2022

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ सहित लगभग सभी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु कसी कमर



बिहार प्रशासनिक सेवा संघ सहित लगभग सभी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु कसी कमर


नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, (पुरानी पेंशन की बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) बिहार के द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2022 को राज्य में नई पेंशन योजना लागू होने के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है और इसकी तैयारी के क्रम में आज शाम में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़़ रहे हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ?

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया की 1 सितंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाने के लिए पूरे प्रदेश भर के सभी अधिकारी, कर्मचारी एकजुट है।



कितने संघ का समर्थन प्राप्त है।

बताते चले कि बिहार प्रशासनिक सेवा संघ सहित लगभग 40 सेवा संघों द्वारा एनएमओपीएस के इस कार्यक्रम से सहमति व्यक्त की गई है और अपने सेवा के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को 1 सितंबर के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया है। अब तक मुख्य रूप से जिन सेवा संघ का समर्थन एनएमओपीएस को प्राप्त हो चुका है । 


समर्थन प्राप्त संघों का नाम

उनमें बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार सचिवालय सेवा संघ, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट),बिहार नगर सेवा संघ, बिहार राजस्व सेवा संघ, बिहार अभियंत्रण सेवा संघ, अवर अभियंता सेवा संघ,बिहार कारा कर्मचारी संघ, बिहार सांख्यिकी सेवा संघ, विभिन्न शिक्षक संघ, बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एसोसिएशन, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार पशु चिकित्सा सेवा संघ, बिहार स्टेट सिविल कोर्ट एम्पलाई एसोसिएशन, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सेवा संघ, बिहार राज्य भूमि एवं बंदोबस्त संबंधित कर्मचारी संघ, बिहार सांख्यिकी सेवा संघ, बिहार सहकारी अंकेक्षण पदाधिकारी संघ,बिहार राज्य सरकारी मोटर यान चालक संघ, बिहार डेंटल हेल्थ सर्विस एसोसिएशन, बिहार प्राथमिक शिक्षक सेवा संघ ,बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ पटना, बिहार राज्य कारा कर्मचारी संघ ( लिपिक संवर्ग ) है।



प्रेस वार्ता में बताया गया कि 01 सितंबर को ब्लैक डे एनपीएस से आच्छादित समस्त राज्य कर्मियों अपने कार्यस्थल पर ही काला फीता लगाते हुए एनपीएस का विरोध करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा एनपीएस से आच्छादित सभी कर्मियों से पूरी तरह अनुशासित रहते हुए इस प्रतीकात्मक विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया गया।

NMOPS का उपस्थित पदाधिकारी

बैठक में संरक्षक प्रेमचंद सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी एवम् मनोज यादव उपमहासचिव सज्जन जी झा, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, संगठन सचिव,श्री दिलीप कुमार एवम् कौशिक कुमार,विधि सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह, प्रदेश मीडिया टीम, राकेश कुमार एवम् हलवंत सिंह, पटना जिला सचिव राजेश भगत एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शांतिपूर्वक कार्य निष्पादित करते हुए ब्लैक डे मनाने से संबंधित दिशा निर्देश जारी

 


शांतिपूर्वक कार्य निष्पादित करते हुए ब्लैक डे मनाने हेतु दिशा निर्देश जारी ...

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम,(पुरानी पेंशन की बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) बिहार के द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2022 को राज्य में नई पेंशन योजना लागू होने के दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है और इसकी तैयारी के क्रम में मंगलवार को भोजन अवकाश में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।




प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया की 1 सितंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाने के लिए पूरे प्रदेश भर के सभी अधिकारी/ कर्मचारी एकजुट है और प्रदेश भर के सभी कार्यालयों में इसके लिए तैयारी की जा रही है। श्री पांडेय द्वारा बताया गया कि 20 से भी अधिक सेवा संघों द्वारा एनएमओपीएस के इस कार्यक्रम से सहमति व्यक्त की गई है और अपने सेवा के पदाधिकारियों, कर्मचारियों को 1 सितंबर के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया है।

 अब तक मुख्य रूप से जिन सेवा संघ का समर्थन एनएमओपीएस को प्राप्त हो चुका है उनमें बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार सचिवालय सेवा संघ, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ(गोप गुट),बिहार नगर सेवा संघ, बिहार राजस्व सेवा संघ, बिहार अभियंत्रण सेवा संघ, अवर अभियंता सेवा संघ,बिहार कारा कर्मचारी संघ, बिहार सांख्यिकी सेवा संघ, विभिन्न शिक्षक संघ, बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एसोसिएशन, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार पशु चिकित्सा सेवा संघ, बिहार स्टेट सिविल कोर्ट एम्पलाई एसोसिएशन, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सेवा संघ, बिहार राज्य भूमि एवं बंदोबस्त संबंधित कर्मचारी संघ, बिहार सांख्यिकी सेवा संघ, बिहार सहकारी अंकेक्षण पदाधिकारी संघ,बिहार राज्य सरकारी मोटर यान चालक संघ, बिहार डेंटल हेल्थ सर्विस एसोसिएशन, बिहार प्राथमिक शिक्षक सेवा संघ ,बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ पटना, है और शेष संघों से बातचीत चल रही है शीघ्र ही उनके द्वारा भी समर्थन की घोषणा की जाएगी।

(
ब्लैक डे कार्यक्रम पर बासा के अध्यक्ष श्री शशांक शेखर सिन्हा एवम् बिहार सचिवालय सेवा संघ के संगठन सचिव श्री अजय कुमार से समर्थन पत्र प्राप्त करते हुए।)

बैठक के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय एवं प्रदेश महासचिव शशि भूषण के संयुक्त हस्ताक्षर से दिनांक 1 सितंबर को ब्लैक डे मनाए जाने हेतु दिशा - निर्देश भी जारी किया गया,जिसमें एनपीएस से आच्छादित समस्त राज्य कर्मियों से दिनांक 1 सितंबर को अपने कार्यस्थल पर ही शांतिपूर्वक कार्य निस्पादित करते हुए काला फीता लगाकर एनपीएस का विरोध करने की अपील की गई।

 ब्लैक डे मनाने संबंधित दिशा-निर्देश में कहां गया कि लोकतांत्रिक तरीके से किए जाने वाले विरोध का यह पहला चरण है इस दौरान किसी प्रकार का प्रदर्शन नारेबाजी इत्यादि नहीं किया जाएगा। 

एनपीएस से आच्छादित सभी कर्मचारी प्राधिकारी अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा एनपीएस से आच्छादित सभी कर्मियों से पूरी तरह अनुशासित रहते हुए इस प्रतीकात्मक विरोध में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का अनुरोध किया गया। 

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, विधि सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, मीडिया प्रभारी हलवंत सिंह एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़ें 👇





Monday, 29 August 2022

अंकिता ..! ऐसे शाहरुख प्रत्येक शहर में घूम रहा हैं ।



अंकिता...!  ऐसे शाहरुख प्रत्येक शहर में घूम रहे हैं।

एक सामान्य सपने ले कर जीने वाली लड़की। झारखंड के एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी, जिसने अभी जीना शुरू भी नहीं किया था कि जला कर मार दी गयी। क्यों? क्योंकि किसी शाहरुख का दिल आ गया था उस पर! उसे बीवी बना कर ले जाना चाहता था। एक पढ़ी लिखी लड़की किसी जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती? सो मना कर दिया।




शाहरुख को चुभ गयी बात। वही बर्बर मुगलिया सोच! जो पसन्द आ गयी वह मेरी है। खिलजी से लेकर अकबर तक सबने यही तो सिखाया है। किसी अंकिता की इतनी औकात कि वह किसी शाहरुख की बात काट दे? शाहरुख घर में घुसे, पेट्रोल गिराया और जला दिया...

लड़की खुद दौड़ कर आंगन में आई, बाल्टी से पानी लेकर अपने ऊपर उड़ेला... अठारह वर्ष की बच्ची की जीने की लालसा! इस छोटी आयु में मरना कौन चाहता है? अस्पताल में वह हर मिलने वाले से एक ही बात पूछती थी- "मैं बच तो जाऊंगी न?"

पर नहीं बची। नब्बे फीसदी जल गई थी, कैसे बचती? जीवित जला दी गयी लड़की की पीड़ा कोई नहीं समझ सकता। कितना तड़पी होगी... और उसके तड़पने से कितना खुश हुआ होगा शाहरुख न! इसी लिए तो जलाया था। कहता था- मेरी न हुई तो तड़पा कर मारूंगा!




कोई नेता, पत्रकार उससे मिलने अस्पताल नहीं गया। क्यों जाता? राजनीति लायक मुद्दा नहीं था न! मर गयी तो मर गयी... यह राजनीति और पत्रकारिता की संवेदना का स्तर है।

आप सोच कर देखिये, शाहरुख भी तो जानता होगा कि इसके बाद पकड़ा जाएगा और जिंदगी जेल में सड़ते हुए कट जाएगी। पर नहीं! वह जानता है कि उसके जैसे दस शाहरुखों ने यदि दस अंकिताओं को जला दिया, तो ग्यारहवीं अंकिता किसी शाहरुख को मना नहीं कर पायेगी। वह अपने मिशन में सफल है। यही उसकी विजय है। पूरा खेल खौफ फैलाने का है...

वह यह भी जानता है कि उसके मुद्दे पर न कोई नेता विरोध करेगा, न किसी टीवी चैनल पर डिबेट होगा। उसको बचाने के लिए फंडिंग होगी और सम्भव है कि कुछ वर्षों में वह जेल से बाहर आ कर सुखी जीवन जीने लगे। इस देश में ऐसा होता रहा है।

शाहरुख अंकिता के पीछे बहुत दिनों से पड़ा था। वह कई बार उसके घर जा कर धमका चुका था। हर बार अंकिता के पिता उसे समझाने का प्रयास करते और छोड़ देते। यकीन कीजिये, उसके पिता की इसी अति-सहिष्णुता ने अंकिता की जान ली। यदि वह पिता उसी समय पुलिस के पास जाता, राजनैतिक संगठनों के पास जाता, तो सम्भव था कि आज लड़की जी रही होती। पर किसी भी तरह चुपचाप मामले को सुलटा लेने के भाव ने अंकिता को मार दिया। यह कठोर सच है कि हमारे देश में बेटियों से जुड़े मामले में इस तरह की निर्लज्ज चुप्पी आम है।

आप देखियेगा, केस चलेगा तब शाहरुख की माँ मीडिया में आ कर कहेगी- "हम बहुत गरीब हैं। मेरा बेटा ही कमाने वाला है। उसे छोड़ दिया जाय!" देश की बौद्धिकता उछलने लगेगी, आधी रात को कोर्ट खुलने लगेंगे। सब उसकी ओर खड़े हो जाएंगे। अंकिता की पीड़ा किसी को याद नहीं रहेगी।

जिस देश में कभी एक महारानी की प्रतिष्ठा पर पूरा राज्य बलिदान दे जाता था, वह देश अब बेटियों की सुरक्षा करना तक भूल गया है। इस देश का इससे अधिक दुर्भाग्य कुछ भी नहीं।


ऐसे शाहरुख प्रत्येक शहर में घूम रहे हैं लड़कियों को अभी समझ नहीं आया तो फिर कभी समझ नहीं आया।

उसको कानून सजा देगा और कानून को सजा देने में कम से कम 30-35 साल लगेंगे।
साभार

ब्लैक डे की सफलता हेतु जहानाबाद में NPS कर्मियों की बैठक

 


ब्लैक डे की सफलता हेतु जहानाबाद में बैठक संपन्न


जहानाबाद दिनांक नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के नेतृत्व में पूरे बिहार में पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए 1 सितंबर को प्रत्येक nps कर्मी द्वारा ब्लैक डे मनाने हेतु जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।




इसी सिलसिले को लेकर जहानाबाद में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन जहानाबाद में जिला के NPS के समस्त कर्मियों द्वारा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जहानाबाद जिला के समस्त कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता श्री बैजनाथ शर्मा के द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित NMOPS,बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आज सभी कर्मियों का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का है, साथ ही बताया कि जहानाबाद में सदस्यता अभियान में तेजी लाना, 1 सितम्बर को ब्लैक डे कार्यक्रम सफल बनाया जाए।



 बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण एवम् पदाधिकारीगण, कृषि समन्वयक, शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई संघ, पुलिस संघ इत्यादि द्वारा हिस्सा लिया गया। इस बैठक में श्री प्रेम चंद सिन्हा, महासचिव, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट द्वारा एकता पर बल दिया साथ ही हर कदम पर साथ देने का वादा किया। संगठन के प्रदेश महासचिव श्री शशि भूषण कुमार के द्वारा OPS के लाभ के बारे में बताया गया तथा सभी कर्मियों को ब्लैक डे मनाने का आह्वान किया गया। मंच का संचालन श्री उदय कुमार के द्वारा किया गया।



कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार, मीडिया टीम, श्री राजीव कुमार, संगठन सचिव, श्री रामजीत दास, जिला अध्यक्ष जहानाबाद, मो नैयर, जिला संयोजक, जहानाबाद NMOPS बिहार सक्रिय रूप से उपस्थित थे। सभी ने NPS हटावों एवम् OPS लाओ का नार पूरे परिसर में गुंजायमान कर दिया।

Sunday, 28 August 2022

विश्व जल सप्ताह पर कॉन्सिलर ने पौधरोपण किया

विश्व जल सप्ताह पर कॉन्सिलर ने पौधरोपण किया


विश्व जल सप्ताह 2022 23 अगस्त से 1 सितंबर तक पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज रविवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के नगर निगम द्वारा बड़े धूमधाम से विश्व जल सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व नगर निगम के अधिकारी, कॉन्सिलर और कर्मचारी द्वारा बैठक किया गया।  ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।



World Water Week 2022 is being celebrated all over the world from 23 August to 1 September. In this connection, on Sunday, the Municipal Corporation of Tiruchirappalli district of Tamil Nadu organized the World Water Week with great fanfare. Before organizing this program, a meeting was held by the officials of the Municipal Corporation, Mcs and other employees.


इस बैठक में जल सप्ताह के अवसर पर कोरयतांगराय में 3000 छोटे पौधे लगाने की कार्य योजना पर बल दिया गया और पहले चरण में आज रविवार को एक सौ पौधे लगाए गए। बैठक में नगर निगम के अधिकारी, एई, जेई, एसआई, कॉन्सिलर श्री के. सुबा राजगोपाल बी.ए., एसोसिएशन के प्रशासक, जनता और संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे । आओ पेड़ लगाएं और बारिश पाएं। अन्नाई जलवायु परिवर्तन की पहल और तिरुचिरापल्ली नगर निगम ने इस कार्य योजना को मूर्त रूप दिया।




In this meeting, emphasis was laid on the action plan to plant 3000 small saplings in Korayatangaray on the occasion of Water Week and in the first phase, one hundred saplings were planted today on Sunday. In the meeting, the officers of the Municipal Corporation, AE, JE, SI, Mcs Smt. Suba Rajagopal B.A., Administrator of the Association, public and representatives of the organization were present. Come plant trees and get rain. The Annai Climate Change Initiative and Tiruchirappalli Municipal Corporation gave shape to this action plan.


इस पौधारोपण के अवसर पर तिरुचिरापल्ली रेलवे के स्टेशन अधीक्षक श्री एम वैकटनाथन भी मौके पर मौजूद थे। एमपी सूबा राजगोपालन ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि हमारी सभी कार्य योजनाओं में भूजल का उच्च स्थान है। विश्व जल सप्ताह का उद्देश्य पानी की कमी की चुनौतियों को कम करने के नए तरीकों का पता लगाना और जल संकट और स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से इसके संबंधों से निपटने के लिए है।



On the occasion of this plantation, the station superintendent of Tiruchirappalli Railway, Mr. M. Vaikatnathan was also present on the occasion. Mcs Suba Rajagopalan said that it is our duty to ensure that ground water has a high place in all our action plans. World Water Week aims to explore new ways of mitigating the challenges of water scarcity and to tackle the water crisis and its links to the problems of health, food security, biodiversity and climate change.


संयुक्त राष्ट्र विश्व जल विकास रिपोर्ट 2022 के अनुसार, भूजल पृथ्वी पर सभी तरल मीठे पानी का 99 प्रतिशत है। हालांकि, इस प्राकृतिक संसाधन को खराब समझा जाता है और इसके परिणामस्वरूप इसका मूल्यांकन और कुप्रबंधन नहीं किया जाता है।



According to the United Nations World Water Development Report 2022, groundwater accounts for 99 percent of all liquid freshwater on Earth. However, this natural resource is poorly understood and as a result undervalued and mismanaged.

मनुष्यों में, यह एक विलायक और एक वितरण तंत्र दोनों के रूप में कार्य करता है, भोजन से आवश्यक विटामिन और पोषक तत्वों को भंग करता है और उन्हें कोशिकाओं तक पहुंचाता है। हमारे शरीर पानी का उपयोग विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने, शरीर के तापमान को नियंत्रित करने और हमारे चयापचय में सहायता करने के लिए भी करते हैं।

In humans, it acts as both a solvent and a delivery mechanism, dissolving essential vitamins and nutrients from food and delivering them to cells. Our bodies also use water to flush out toxins, regulate body temperature, and aid in our metabolism.


MCs Suba Rajgopalan planted saplings on World Water Day

MCs suba Rajgopalan planted saplings on World Water Day

உலக தண்ணீர் வாரம் 2022 ஆகஸ்ட் 23 முதல் செப்டம்பர் 1 வரை உலகம் முழுவதும் கொண்டாடப்படுகிறது. இதையொட்டி, ஞாயிற்றுக்கிழமை, தமிழகத்தின் திருச்சிராப்பள்ளி மாவட்ட மாநகராட்சி சார்பில் உலக தண்ணீர் வார விழா கோலாகலமாக நடைபெற்றது. இந்த நிகழ்ச்சியை நடத்துவதற்கு முன், மாநகராட்சி அதிகாரிகள், MC.,க்கள் மற்றும் பணியாளர்கள் கூட்டம் நடந்தது.




World Water Week 2022 is being celebrated all over the world from 23 August to 1 September. In this connection, on Sunday, the Municipal Corporation of Tiruchirappalli district of Tamil Nadu organized the World Water Week with great fanfare. Before organizing this program, a meeting was held by the officials of the Municipal Corporation, Mcs and other employees. you are reading this news on www.operafast.com


இக்கூட்டத்தில் நீர் வாரத்தையொட்டி கோரயத்தங்கரையில் 3000 சிறு மரக்கன்றுகள் நடுவதற்கான செயல்திட்டத்துக்கு முக்கியத்துவம் அளிக்கப்பட்டு, முதற்கட்டமாக இன்று ஞாயிற்றுக்கிழமை நூறு மரக்கன்றுகள் நடப்பட்டன. கூட்டத்தில், மாநகராட்சி அலுவலர்கள், ஏ.இ., ஜே.இ., எஸ்.ஐ., எம்.பி., ஸ்ரீ. சுப.ராஜகோபால் பி.ஏ., பொதுமக்கள், அமைப்பு பிரதிநிதிகள் கலந்து கொண்டனர். மரங்களை நட்டு மழை பெற வாருங்கள். அன்னை காலநிலை மாற்ற முயற்சியும் திருச்சிராப்பள்ளி மாநகராட்சியும் இந்த செயல் திட்டத்திற்கு வடிவம் கொடுத்தன.



In this meeting, emphasis was laid on the action plan to plant 3000 small saplings in Korayatangaray on the occasion of Water Week and in the first phase, one hundred saplings were planted today on Sunday. In the meeting, the officers of the Municipal Corporation, AE, JE, SI, Mc. Suba Rajagopal B.A., reprented Trichy ward 62 Administrator of the Association, public and representatives of the organization were present. Come plant trees and get rain. The Annai Climate Change Initiative and Tiruchirappalli Municipal Corporation gave shape to this action plan.



இத்தோட்ட நிகழ்வில் திருச்சிராப்பள்ளி இரயில் நிலைய கண்காணிப்பாளர் திரு.எம்.வைக்திநாதன் அவர்களும் கலந்துகொண்டார்.  சுப.ராஜகோபாலன் பேசுகையில், நமது அனைத்து செயல் திட்டங்களிலும் நிலத்தடி நீருக்கு அதிக இடம் கிடைப்பதை உறுதி செய்வது நமது கடமை. உலக நீர் வாரம் தண்ணீர் பற்றாக்குறையின் சவால்களைத் தணிப்பதற்கான புதிய வழிகளை ஆராய்வதையும், தண்ணீர் நெருக்கடியைச் சமாளிப்பதையும், சுகாதாரம், உணவுப் பாதுகாப்பு, பல்லுயிர் மற்றும் காலநிலை மாற்றம் போன்ற பிரச்சனைகளுடனான தொடர்புகளையும் நோக்கமாகக் கொண்டுள்ளது.



On the occasion of this plantation, the station superintendent of Tiruchirappalli Railway, Mr. M. Vaikatnathan was also present on the occasion. Mcs Suba Rajagopalan said that it is our duty to ensure that ground water has a high place in all our action plans. World Water Week aims to explore new ways of mitigating the challenges of water scarcity and to tackle the water crisis and its links to the problems of health, food security, biodiversity and climate change.


ஐக்கிய நாடுகள் சபையின் உலக நீர் அபிவிருத்தி அறிக்கை 2022 இன் படி, பூமியில் உள்ள அனைத்து திரவ நன்னீர் நீரில் 99 சதவீதத்தை நிலத்தடி நீர் கொண்டுள்ளது. இருப்பினும், இந்த இயற்கை வளம் சரியாக புரிந்து கொள்ளப்படவில்லை, இதன் விளைவாக குறைமதிப்பீடு செய்யப்பட்டு தவறாக நிர்வகிக்கப்படுகிறது.






According to the United Nations World Water Development Report 2022, groundwater accounts for 99 percent of all liquid freshwater on Earth. However, this natural resource is poorly understood and as a result undervalued and mismanaged.


மனிதர்களில், இது ஒரு கரைப்பான் மற்றும் விநியோக பொறிமுறையாக செயல்படுகிறது, அத்தியாவசிய வைட்டமின்கள் மற்றும் ஊட்டச்சத்துக்களை உணவில் இருந்து கரைத்து செல்களுக்கு வழங்குகிறது. நச்சுகளை வெளியேற்றவும், உடல் வெப்பநிலையை சீராக்கவும், நமது வளர்சிதை மாற்றத்தில் உதவவும் நம் உடல்கள் தண்ணீரைப் பயன்படுத்துகின்றன.



In humans, it acts as both a solvent and a delivery mechanism, dissolving essential vitamins and nutrients from food and delivering them to cells. Our bodies also use water to flush out toxins, regulate body temperature, and aid in our metabolism.

Saturday, 27 August 2022

पटना के ADM (L&O) के के सिंह शिक्षक अभ्यर्थी के पिटाई के मामले मे जांच में....


पटना के ADM (L&O) के के सिंह ने शिक्षक अभ्यर्थी के पिटाई के मामले मे जांच में शामिल होने के लिए अतिरिक्त ...

कुछ दिनों पूर्व पटना डाकबंगला चौराहा पर तिरंगा झंडा लेकर नौकरी की मांग कर रहे सीटेट बीटेट अभ्यर्थियों पर पटना के लॉ एंड ऑर्डर ADM के के सिंह ने बर्बरता पूर्वक पिटाई की थी। यह समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।

वह एक युवा था ... हाथ में तिरंगा पकड़ शांतिपूर्ण विरोध जलूस में शामिल हो अपना सरकारी नौकरी का अधिकार मांग रहा था ... उसका कहना था कि उसने टीचर एलीजिबिल्टी टेस्ट को उत्तीर्ण कर लिया है .... लेकिन वह पिछले तीन वर्षों से बेरोज़गार है ... इसलिए उसे रोजगार के रूप में अध्यापक की सरकारी नौकरी दी जाय ...!


जुलूस आगे बढ़ी ... सामने हनक और दम्भ में अकड़े डिप्टी कलेक्टर और पुलिसकर्मी मौजूद थे ... पुलिसकर्मी पीछे पड़ गए ... डिप्टी कलेक्टर आगे आये और लगे उस युवक पर डंडा बरसाने .... डंडा उस युवक पर पड़ा ... तिरंगे पर पड़ा ... फिर तिरंगे पर पड़ा ... फिर तिरंगे पर ... पद की हनक में तिरंगे के सम्मान का क्या वजूद ... लड़का नीचे गिरा ... डंडा बरसता रहा ... लेकिन उस लड़के ने तिरंगे को नहीं गिरने दिया ... एक पुलिस कर्मी को अचानक होश आया ... वह लड़के के हाथ से तिरंगा छीन लड़के पर डंडा बरसाने लगा ... डिप्टी कलेक्टर और पुलिस ने पशुओं से भी बद्त्तर तरीक़े से उसे सड़क पर लिटा कर पीटा ... ।


सभ्यता का चोग़ा पहने माननीय युवा उपमुख्य मंत्री ने संवाददाताओं के सामने खेद प्रकट करते कहा कि -" हमें खेद है ...जो हुआ है वह नहीं होना चाहिए था । "


वह एक युवा उपमुख्य मंत्री ... जो इस टेस्ट के लिए एलिजिबल भी नहीं ... ने संवाददाता के तीखे सवालों से अपना पिंड छुड़ाने के लिए झल्लाते हुए कहा ,

“ अब क्या करें ...? जाँच के लिए कमेटी बिठा तो दी है ...।”

वह युवक अस्पताल में पड़ा कराह रहा है ... नव सुशासन की व्यवस्था और डंडों की मार से घायल बेचारा । इधर सुशासन कुमार हमेशा की तरह मौन ... चेहरे पर कुटिल मुस्कान सजाए ।




इस मामले की जांच कर रहे पटना के उप विकास आयुक्त ने पत्र लिखकर पटना समाहरणालय के डीएम को बताया है कि टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित प्रदर्शन में एक व्यक्ति की पिटाई की वीडियो वायरल होने से संबंधित जांच सह सुनवाई करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष से अधोहस्ताक्षरी एवम नगर पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा संयुक्त रूप से सबकी बात को गौर से सुना गया।

लेकिन उक्त बैठक में अभियुक्त अपर समाहर्ता के के सिंह (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा लिखित पत्र देकर सुनवाई में पक्ष रखने हेतु समय की मांग की है।

जैसा कि आप जानते हैं कि थानाध्यक्ष कोतवाली थाना को घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था। थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना भी सीसीटीवी फुटेज को लेकर समय की मांग किया है। उनका कहना है कि डाक बंगला चौराहा के आसपास घटना स्थल का वीडियो तलाशा जा रहा है।

हम आपको बता दें कि पटना में हुए शिक्षक अभ्यर्थी के ऊपर बर्बरतापूर्ण हुए लाठीचार्ज तथा तिरंगे के हुए अपमान पर पटना डीएम ने संज्ञान लिया था , एडीएम के के सिंह के बर्बरतापूर्ण करवाई पर।


अब इस बात पर जानकारों का कहना है कि हर बात पर जांच ! यह क्या तमाशा है या टाइम पास है करने का तरीका है। पिक्चर और वीडियो में साफ साफ नजर आ रहा है वीडियो चल रही है । डीएम साहब पिटाई कर रहे हैं बेचारा छात्र मार खा रहा है फिर जांच क्यों ? तुम करवाई करो ना ! जिला प्रशासन के अधिकारी को तिरंगे के साथ छात्र को लाठी बरसाना बहुत गंदी बहुत निंदनीय कार्य किया है उसे जेल में डाल देना चाहिए ऐसे अधिकारी को ।इतना अहंकार इन्हें आता कहां से है ? जनता के टैक्स से ही इनके घर का खर्च चलता है, और जनता से इतनी नफ़रत ! बर्खास्त करें इन्हें।


जांच पड़ताल शुरू होने पर कुछ सीटेट बीटेट पास अभ्यर्थियों का कहना है कि सब लीपापोती हो रहा है जांच का मतलब ही होता है समय देना,मतलब सब समझता है।

ये पब्लिक है ये सब जानती है। यही बिहार है। जहां साक्ष्य के बाद भी कार्रवाई के लिए दर दर भटकना पड़ता है। मैं तेजस्वी यादव जी से पूछना चाहता हूं कि कहां है आपकी कार्रवाई वाली सरकार।


कुछ लोगों ने सिस्टम पर उंगली उठाते हुए कहा कि जिस घटना को पूरा दुनिया देखा है।उसे जांच किया जा रहा है। खरीद और बिक्री मे परेशानी हो रहा है पदाधिकारी साहेब को इसीलिए पांच दिन का लिया है ।

इन्हें भी पढ़ें 👇





Friday, 26 August 2022

बिहार में भारतीय प्रशासनिक अधिकारी का तबादला, देखें नाम और ...

बिहार में भारतीय प्रशासनिक अधिकारी का तबादला

1.

श्री योगेन्द्र कुमार पाल भारतीय प्रशासनिक सेवा 2019 के अधिकारी हैं जो भागलपुर नवगछिया प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं उनको स्थानांतरित करते हुए मुंगेर में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।



2.

श्री कुमार निशांत विवेक भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2020 के पदाधिकारी हैं जो विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में ऊर्जा विभाग में पदस्थापित थे उनको लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में अकादमी में आयोजित 97वें आधारभूत पाठ्यक्रम में भाग लेने हेतु उन्हें विरमित किया गया है।



3.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मोहम्मद सोहेल जो 2007  बैच के हैं उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी के उपरांत सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत को अगले आदेश तक विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है।



4.

श्री एम रामचंद्र भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी हैं जो बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के रूप में काम कर रहे थे उन्हें केंद्रीय कार्मिक योजना के तहत निदेशक जनगणना नागरिक निबंधन विभाग पटना में स्थानांतरण किया गया है।



Thursday, 25 August 2022

एनपीएस के विरुद्ध ब्लैक डे कार्यक्रम को कई संघों का समर्थन



एनपीएस के विरुद्ध ब्लैक डे कार्यक्रम को कई संघों का समर्थन

नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, बिहार (पुरानी पेंशन की बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2022 को राज्य में नई पेंशन योजना लागू होने के दिन को "ब्लैक डे" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है और इसकी तैयारी के क्रम में बुधवार को भोजन अवकाश में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।




प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया की 1 सितंबर को ब्लैक डे के रूप में मनाने के लिए पूरे प्रदेश भर के अधिकारी और कर्मचारी एकजुट है और प्रदेश भर के सभी कार्यालयों में इसके लिए तैयारी की जा रही है । संगठन के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार के द्वारा बताया गया कि लगभग 15 से भी अधिक सेवा संघों के द्वारा एनएमओपीएस के इस कार्यक्रम से सहमति व्यक्त की गई है और अपने सेवा के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को 1 सितंबर के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया है।





सभी संघों का एकजुट होकर कहना है कि जैसे भी हमे पुरानी पेंशन हर हाल में बहाल करवाना ही होगा। जिस तरह से राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में पुरानी पेंशन योजना बहाल किया गया है वैसे बिहार में भी बहाल किया जाए।




कुछ संगठनों के द्वारा लिखित तथा कुछ संगठनों के द्वारा नैतिक समर्थन की घोषणा की गई हैं। अब तक मुख्य रूप से जिन सेवा संघ का समर्थन एनएमओपीएस को प्राप्त हो चुका है।

अवर अभियंता संघ के महामंत्री पंडित बैरिस्टर पांडे ने कहा कि अक्सर ऐसा देखा गया है कि एनपीएस आच्छादित कर्मियों का जमा राशि को पेंशन के नाम पर शेयर मार्केट के हवाले कर दिया गया है। जहां शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव के कारण पेंशन मूल राशि से भी कम प्राप्त होता है।

बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के महामंत्री संजीव कुमार वर्मा ने नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम को अपना समर्थन देते हुए अपने सहयोगियों से आह्वान करते हुए कहा 1 सितंबर 2022 को ब्लैक डे पर सभी विद्युत कर्मी काली रिबन लगाकर कार्य संपादित करेंगे और पेंशन बहाली के मुद्दे पर मेरा संगठन एनएमओपीएस को पूर्ण समर्थन करता है।

जबकि बिहार राज औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने अपना समर्थन एनएमओपीएस को देते हुए कहा कि जो भी एनपीएस आच्छादित सेवा कर्मी सेवानिवृत हो रहे हैं उन्हें काफी कम पेंशन निर्धारित किया जा रहा है जिससे उन्हें जीवन यापन करने में और सम्मान पूर्वक जीने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि राजस्थान छत्तीसगढ़ झारखंड की तरह ही नई पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन को लागू करें।

 उनमें बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एसोसिएशन, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार पशु चिकित्सा सेवा संघ, बिहार स्टेट सिविल कोर्ट एम्पलाई एसोसिएशन, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ(गोप गुट), बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, बिहार पुलिस एसोसिएशन, बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, अवर अभियंता संघ, बिहार राज्य भूमि एवं बंदोबस्त संबंधित कर्मचारी संघ, बिहार राज्य कारा कर्मचारी संघ एवं बिहार राज्य औद्योगिक कर्मचारी संघ, बिहार राज्य मोटर यान चालक संघ इत्यादि है और शेष संघों से बातचीत चल रही है शीघ्र ही उनके द्वारा भी समर्थन की घोषणा की जाएगी ।

इन्हें भी पढ़ें 👇