ब्लैक डे की सफलता हेतु जहानाबाद में बैठक संपन्न।
जहानाबाद दिनांक नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के नेतृत्व में पूरे बिहार में पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए 1 सितंबर को प्रत्येक nps कर्मी द्वारा ब्लैक डे मनाने हेतु जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। ये समाचार www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं।
इसी सिलसिले को लेकर जहानाबाद में रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन जहानाबाद में जिला के NPS के समस्त कर्मियों द्वारा बैठक आहूत की गई। इस बैठक में जहानाबाद जिला के समस्त कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता श्री बैजनाथ शर्मा के द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित NMOPS,बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री वरुण पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आज सभी कर्मियों का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का है, साथ ही बताया कि जहानाबाद में सदस्यता अभियान में तेजी लाना, 1 सितम्बर को ब्लैक डे कार्यक्रम सफल बनाया जाए।
बैठक में बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण एवम् पदाधिकारीगण, कृषि समन्वयक, शिक्षकगण, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई संघ, पुलिस संघ इत्यादि द्वारा हिस्सा लिया गया। इस बैठक में श्री प्रेम चंद सिन्हा, महासचिव, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट द्वारा एकता पर बल दिया साथ ही हर कदम पर साथ देने का वादा किया। संगठन के प्रदेश महासचिव श्री शशि भूषण कुमार के द्वारा OPS के लाभ के बारे में बताया गया तथा सभी कर्मियों को ब्लैक डे मनाने का आह्वान किया गया। मंच का संचालन श्री उदय कुमार के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment