The 51th Annual Divisional Meeting of the All India Station Master Association Tiruchirappalli Division was held in Villupuram city on Tuesday. In this meeting, the problems of station master and their authority were discussed in detail. you are reading this news on www.operafast.com
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसियेशन तिरुचिरापल्ली मंडल की वार्षिक बैठक मंगलवार को विल्लुपुरम शहर में आयोजित की गई। इस बैठक में स्टेशन मास्टर की समस्याओं और उनके अधिकार के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
In this meeting, there was a demand to fill up vacant posts in all the branches of Tiruchirappalli Railway Division without any delay by GDCE or LDCE exam.
इस बैठक में तिरुचिरापल्ली रेल मंडल के सभी ब्रांच में खाली पड़े पदों को GDCE या LDCE के द्वारा एग्जाम लेकर अविलंब भरने की मांग की ।
Senior leaders present on the occasion said that the role of station master is important in rail operation. From the point of view of security, the station master should work in co-ordination. Also, after taking information about all the problems of the station master, the senior officer should be informed. Along with teaching the rights and duties of the station master, their problems should be solved jointly. For the strength of the organization, the station master needs to come on one platform.
मौके पर उपस्थित वरीय नेताओं ने कहा कि रेल परिचालन में स्टेशन मास्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन मास्टर को को-ऑर्डिशन बनाकर काम करना चाहिए। साथ ही स्टेशन मास्टर की सभी समस्याओं की जानकारी लेकर सीनियर पदाधिकारी को बताना चाहिए । स्टेशन मास्टर के अधिकार व उनके कर्तव्यों को सिखाने के साथ साथ मिलजुल कर उनकी समस्याओं निदान करना चाहिए। संगठन की मजबूती के लिए स्टेशन मास्टर को एक मंच पर आने की जरूरत है।
Reflecting on the problems in this meeting, he said that due to the vacant posts of Station Master, it is impossible to do the work of supervisory along with the duty of train operation at major stations.
इस बैठक में समस्याओं पर विचार करते हुए कहा कि स्टेशन मास्टर के खाली पदों के कारण कई बड़े स्टेशनों पर ट्रेन संचालन की ड्यूटी के साथ सुपरवाइजरी का काम करना असंभव है।
The House demanded to restore the SS Supervisories at TP, SRGM, LLI, ICG, NCR, NGT, TTP, CDM, CUPJ, TDPR, TNM, VLR since the post were provided on basis of the importance of stations like, Loading/Unloding of parcels, Goods traffic, Tourist/Temple visits, Civic Head-Quarters, etc.
अपनी मांगों की लिस्ट में TPJ डिवीजन के तिरुचिरापल्ली फोर्ट, श्रीरंगम, लालगुड़ी, इचानगाडु , नागौर, नागपट्टनम , TTP, Chidambaram, कुडलोर, तिरुपदीपुलियोर, तिरुवन्नामल्लाई, वेल्लोर के सुपरवाइजरी एसएस की पोस्ट को अविलंब रिस्टोर किया जाय। क्योंकि ये पार्सलों के लोडिंग अनलोडिंग, गुड्स ट्रैफिक, टूरिस्ट या मंदिर के दर्शन के महता के आधार पर दिया गया था।
इस बैठक में ये निर्णय लिया गया की आने वाले 31 मई को होने वाले हड़ताल में सभी 100% स्टेशन मास्टर को शामिल हो चाहे उन्हें एक दिन का छूटी ही क्यों ना लेना पड़े।
In this meeting, it was decided that 100% of all station masters should be involved in the strike to be held on May 31, even if they have to take a day off.
The officers and members of the Association present there honored the retired station masters by garlanding them. He was honored with a bouquet and a shawl also.
वहां पर उपस्थित एसोसिएशन के प्राधिकारी और सदस्यों ने अवकाश प्राप्त स्टेशन मास्टरों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्हें पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर सम्मान दिया।
In this annual meeting, Divisional President Shri K. Marimuthu SS Ponmalai, Divisional Secretary Venkatesan and Divisional Finance Secretary Thanjavur's SS Richard Wooleridge were elected.
इस वार्षिक बैठक में डिविजनल प्रेसिडेंट श्री के. मारिमुथु एसएस पोनमलाई, डिविजनल सचिव वेंकटेसन और डिविजनल वित सचिव तंजावुर के एसएस रिचर्ड वुलरिज को चुना गया।
Retired station superintendents present in the meeting said in their statement that it is a matter of greatest pride to retire after doing good work in government service. He said that the affection and love received by all the railway employees in the line of duty can never be forgotten. Retired station managers M. Ramani, R. Ravikumar, R. Balasubramian were present on the occasion.
बैठक में उपस्थित सेवानिवृत स्टेशन स्टेशन अधीक्षकों ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकारी सेवा में अच्छे काम करके सेवानिवृत होना सबसे बड़ी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी रेल कर्मचारियों का स्नेह प्यार मिला उसे कभी भुलाया नही जा सकता। मौके पर उपस्थित सेवानिवृत स्टेशन मैनेजर M. रमनी, R. रविकुमार, R. बालासुब्रमियन मौजूद थे।
👉 अन्य समाचार के लिए यहां क्लिक करें
👉 40 मिनट तक BDO लेता रहा क्लास, लेकिन सो रहे शिक्षक की नींद नही टूटी
👉HDFC Manager loss both legs at PONMALAI Railway station during get down from Running..
GOOD. Informative one.
ReplyDelete