Saturday, 1 January 2022

रेलवे बोर्ड के नए RCB & CEO V. K. त्रिपाठी

 


रेलवे बोर्ड के नए RCB & CEO V. K. त्रिपाठी

1983 बैच के सीन‍ियर आईआरएसईई अध‍िकारी विनय कुमार त्र‍िपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO के पद पर न‍ियुक्‍त क‍िया गया है ।ये पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे । पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्र‍िपाठी की न‍िवर्तमान चेयरमैन व सीईओ सुनीत शर्मा की जगह की जगह लेंगे । उनको यह 6 माह के लिए की जा रही है । उनकी न‍ि‍युक्‍त‍ि एक जनवरी, 2022 से 30 जून, 2022 तक के लिए होगा




यह नियुक्ति केंद्र सरकार के मंत्रिमण्डलीय नियुक्ति समिति की तरफ से की गई है । यह न्यूज आप www.operafast.com पर पढ़ रहे हैं ।

कमेटी की तरफ से एक प्रस्ताव की मंजूरी दी गई है जिसमे उनके कार्यकाल को बढ़कर 31दिसंबर 2022 तक किया जायेगा ।



< उनकी इस नियुक्ति के लिए जारी किए गए आदेश के मुताबिक गोरखपुर महाप्रबंधक वी के त्रिपाठी को चेयरमैन और सीएसओ बनाया गया है । ये आदेश वर्ष के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को संस्थापन अधिकारी व सचिव की ओर से जारी आदेश पत्र में किया गया है। जिसमे स्पष्ट उल्लेख है की उनकी नियुक्ति 6 माह के लिए चेयरमैन व सीईओ की रूप में की जा रही है । और नियुक्ति 01जनवरी 2022 से प्रभावी होगी ।




और यह उनकी नियुक्ति सुनित शर्मा की जगह पर हो रही है



<
श्री विपिन त्रिपाठी ने रुड़की से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया और 1983 के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (IRSEE) बैच के माध्यम से रेलवे में नियुक्त हुए ।



इनकी पहली पोस्टिंग असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के रूप में उतरी रेलवे में हुआ था ।




वी.के.त्रिपाठी ने उत्तर, मध्य और पश्चिम रेलवे के लिए विद्युत विभाग में अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है और साथ ही मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद के प्रमुख पदों पर भी कार्य किया है । मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर, अतिरिक्त महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य / ट्रेक्शन में अपनी सेवा दी है।

इन्होंने स्विट्जरलैंड और अमेरिका में उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी भाग लिया है।


<  त्रिपाठी ने अत्याधुनिक थ्री फेज इंजनों को चालू करने और उनके स्वदेशीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जो अब भारतीय रेलवे के रेस के घोड़े बनकर दौड़ रहे हैं।
source-google


No comments:

Post a Comment