Thursday, 25 November 2021

कब तक तैयार होगा जेवर एयरपोर्ट , जानें क्या है इसकी खासियत

 

कब तक तैयार होगा जेवर एयरपोर्ट , जानें क्या है इसकी खासियत



उत्तर प्रदेश में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसे जेवर हवाई अड्डे और आधिकारिक तौर पर नोएडा अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर में जेवर शहर के पास एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण किया जा रहा है इसका शिलान्यास हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों हो रहा है ।

👉 Like and follow Hindi news on facebook


केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव के अनुसार उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण और अंतिम चरण के बीच हर साल 12 मिलियन यात्रियों के यातायात की उम्मीद है, जो 2024 तक उड़ान संचालन के लिए तैयार होने की उम्मीद है।



जेवर में बन रहे इस इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण 3 चरणों में होगा ।

अन्य समाचार के लिए यहां क्लीक करें


यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर के शहरों से इसकी दूरी अधिकतम 75 किमी होगी ।
केंद्रीय उड्डयन सचिव के अनुसार 29 सितंबर 2024 से पहले नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान प्रारंभ हो जाएगी । इस एयरपोर्ट का नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भूमिपूजन किया जायेगा। इस में भूमिपूजन में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेवर पहुंच रहे है। तीन साल के अंदर इस एयरपोर्ट का निर्माण हो जायेगा। ये पूरी तरह से हाईटेक होगा । कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट दुनिया की चौथी बड़ी एयरपोर्ट होगा ।


देश में आज भी 85 % विमान रिपेयरऔर मरम्मत के लिए विदेश भेजना पड़ता था । जिस के पीछे हर साल करीब 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होते थे । जो पैसे विदेशों में चले जाते थे ।
लेकिन अब जेवर एक ऐसा एयरपोर्ट बनने जा रहा है जहाँ एयरपोर्ट के साथ साथ एक ऐसा वर्कशॉप भी होगा जो देश के विमानों को रिपेयर करने की उचित सेवा प्रदान करेगा ।


जेवर, उत्तर प्रदेश में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भविष्य में प्रति वर्ष 60 मिलियन यात्रियों को संभालने के लिए 3 चरण मास्टर प्लान के साथ ग्रेटर नोएडा के दक्षिण में फ्लुघफेन ज्यूरिख एजी (ज़्यूरिख एयरपोर्ट) द्वारा विकसित किया जा रहा है। एक बार निर्माण हो जाने के बाद इस हवाई अड्डे से नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का यात्री भार कम करने में मदद मिलेगा ।


यह एयरपोर्ट दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, उन्नाव, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा और उसके आस पास के क्षेत्रों में आने जाने वाले के लिए फायदेमंद होगा। 


यह एयरपोर्ट नॉर्थ इंडिया के लिए लॉजिस्टिक गेटवे की तरह काम करेगा। यह उत्तर प्रदेश के इंडस्ट्रियल एरिया के लिए भी फायदेमंद होगा । इसका मुख्य उद्देश्य मॉडल कार्गो हब बनाने के रूप में किया गया है।


जेवर एयरपोर्ट से आस पास शहरों की दूरी


नोएडा से         60 Km
गुडगांव से        80 km
गाजियाबाद से 75 km
आगरा से        130 km
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 72 km


जेवर एयरपोर्ट की खास विशेषताएं 

* इस एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेस वे और प्रमुख राजमार्गों को जोड़ा जायेगा।
* इस एयरपोर्ट को सबसे बड़ा एयर हब बनाया जायेगा ।
* कार्गो टर्मिनल की क्षमता 20 लाख मीट्रिक टन होगा ।
* जहाजों को मरम्मत के लिए वर्क शॉप होगा ।
* इस एयरपोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन बनाया जायेगा।
* मेट्रो स्टेशन के पास एयरपोर्ट के यात्री को बैठने के लिए एक टर्मिनल बनाया जाएगा ।
* एयरपोर्ट पर सबसे बड़ा सेंट्रल किचन तैयार होगा ।
* साउथ रनवे के पास बारिश का पानी जमा करने के लिए एक बड़ा तालाब भी होगा ।
* पहले चरण में 2 रनवे होगा जिसे बढ़ा कर 5 कर दिया जाएगा।
* रनवे के दोनो तरफ 186 जहाज को पार्क किया जा सकेगा ।



1 comment:

  1. सर बिहार में ऐसा हवाई अड्डा कब बनेगा ?

    ReplyDelete