Thursday 27 May 2021

बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान !

 



बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर बाजार में बुधवार को नेशनल हाईवे के किनारे खड़ा 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गया ! आप वीडियो नीचे देख सकते हैं !




सबसे बड़ी बात यह रही कि लॉकडाउन रहने के कारण रोड पर लोग नहीं थे और न ही गाड़ियां, नहीं तो एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. सड़क पर मकान गिरने से एनएच-83 घंटों जाम हो गया. वही इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है !  लेकिन बताने वाली बात यह भी है मकान के सामने से कुछ सेकंड पहले ही एक भारी भरकम और माल से भरा ट्रक गुजरा था ! इस ट्रक को जाते ही 3 मंजिला इमारत देखते-देखते धराशाई हो गया !


अचानक मकान से दरकने जैसे आवाज आने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क के दोनों ओर आने-जाने वाले वाहनों को रोक दिया ! थोड़ी ही देर बाद तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई. वहीं मकान के मलबे से एनएच पूरी तरह जाम हो गया !

 इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर मखदुमपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ दलबल के साथ पहुंच गए और मलबा को हटाने का काम शुरू कर दिया ! मामले में मखदुमपुर थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि यह मकान कपड़ा व्यवसायी आशुतोष कुमार है और इसके पिछले हिस्से में इसके परिवार लोग रहते हैं. अगले हिस्से में दुकान थी ! बताया जाता है कि दुकान चार साल पहले ही बनी थी ! प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि इसका बेस कमजोर होगा जिसकी वजह से मकान गिर गया. जांच के बाद ही सही सही कारणों का पता चल पाएगा !

Read more

* Cyclone yass: news of Bihar

* Total lockdown in Tamilnadu

* कोरोना लॉकडाउन में रेलकर्मी ने रचाई शादी ! बधाई देने वालों का तांता !



No comments:

Post a Comment