Wednesday, 7 April 2021

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा

 

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर श्री शशिकांत दास ने आज बुधवार को मौद्रिक नीति की घोषणा की इस तरह की घोषणा भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक 2 महीने  पर  करती है !

मौद्रिक नीति पॉलिसी की घोषणा के कुछ मुख्य बातें हैं:-

1. रेपो दर में कोई बदलाव नहीं,  यह पांचवीं बार ज्यों का त्यों 4   प्रतिशत बना हुआ है !



2.  चालू वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक दर 10.4% अभी भी बना हुआ है,  इसमें भी किसी तरह के बदलाव नहीं किया गया !


3. रिजर्व बैंक के अनुसार वार्षिक वृद्धि दर बनाए रखने के लिए  मौद्रिक नीति में उदारता की नीति बनाए रखा जाएगा !


4. महंगाई दर को लक्षित स्तर पर बनाए रखा जाएगा !

5.   कोरोना वायरस ने आर्थिक सुधार को प्रभावित किया है,  इसलिए कोरोना वायरस को काबू करने की जरूरत है !

6. July September  माह में  जीडीपी में 26.2 , 8.3 प्रतिशत बढ़ोतरी की अनुमान,  जबकि दिसंबर और मार्च में  5.6% and  5.2% यह आंकड़ा रह सकता है ! 7. खुदरा महंगाई दर को संशोधित कर मार्च 2020 21 में 5 % रहने का अनुमान !


6. July September  माह में  जीडीपी में 26.2 , 8.3 प्रतिशत बढ़ोतरी की अनुमान,  जबकि दिसंबर और मार्च में  5.6% and  5.2% यह आंकड़ा रह सकता है !


 7. खुदरा महंगाई दर को संशोधित कर मार्च 2020 21 में 5 % रहने का अनुमान !

8. जून माह में खुदरा महंगाई दर 5% रहने का अनुमान !

 

9. उत्पादक क्षेत्रों में पर्याप्त कर्ज उपलब्ध करवाने के लिए प्रणाली में नकदी उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा !


10. नए loan उपलब्ध करवाने के लिए  नाबार्ड, सिडबी और एनएचबि को 50000 करोड़ के अतिरिक्त नकदी उपलब्ध करवाया जाएगा !


11. वैश्विक रुकावट से कंपनी को बचाए रखने एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा ! 

12. पेमेंट बैंकों की ग्राहकों की सुविधा के लिए अधिकतम लिमिट को एक लाख से बढ़ाकर  200000 किया जाएगा !

* कोरोना वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कैसे कराएं?


No comments:

Post a Comment