Friday, 1 November 2024

वेटिंग लिस्ट को कम करने पूर्व तटीय रेलवे ने चलायी स्पेशल फेयर ट्रेन

पूर्व तटीय रेलवे ने अस्थायी तौर पर नवंबर माह में 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना न करना पड़े और वे आसानी से अपने गंतव्य तक जा सके। साथ ही दूसरे ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट को कम किया जा सके। यह समाचार Coming Hindi News पर पढ़ रहे हैं।




1. Train no. 08557 विशाखापत्तनम चेन्नई एगमोर स्पेशल :- यह ट्रेन 02 , 09, 16, 23 और 30 नवंबर 2024 को विशाखापत्तनम से चेन्नई एगमोर के लिए चलायी जाएगी। इसमें 1 एसी थ्री टियर इकोनोमिक कोच और स्लीपर क्लास कोच रहेगा।

2. Train no. 08558 चेन्नई एगमोर विशाखापत्तनम स्पेशल :- यह ट्रेन 03 , 10, 17, 24 नवंबर और 01 दिसंबर 2024 को चेन्नई एगमोर से विशाखापत्तनम के लिए चलायी जाएगी। इसमें 1 एसी थ्री टियर इकोनोमिक कोच और स्लीपर क्लास कोच रहेगा।

3. Train no. 08539 विशाखापत्तनम कोल्लम स्पेशल :- यह ट्रेन 06, 13, 20, 27 नवंबर 2024 को विशाखापत्तनम से कोल्लम के लिए चलायी जाएगी। इसमें 1 एसी थ्री टियर इकोनोमिक कोच और स्लीपर क्लास कोच रहेगा।

4. Train no. 08540 कोल्लम विशाखापत्तनम स्पेशल :- यह ट्रेन 07 , 14, 21, 28 नवंबर 2024 को कोल्लम से विशाखापत्तनम के लिए चलायी जाएगी। इसमें 1 एसी थ्री टियर इकोनोमिक कोच और स्लीपर क्लास कोच रहेगा।

No comments:

Post a Comment