Sunday, 3 November 2024

रेल मंत्री ने कोझिकोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की बैठक..

रेल मंत्री ने केरल के कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की बैठक..

आज रविवार को माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कोझिकोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और स्टेशन के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। ये कोझिकोड रेलवे स्टेशन दक्षिण रेलवे के पालघाट डिविजन में है। जो केरल के कालीकट में है। ये समाचार COMING Hindi News पर पढ़ रहे हैं।



रेलमंत्री ने दक्षिण रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की और केरल में रेल विकास परियोजनाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया।



Today on Sunday, Honorable Union Railway Minister Shri Ashwini Vaishnav inspected the passenger amenities and station infrastructure at Kozhikode station.

      This Kozhikode railway station is in Palghat division of Southern Railway. Which is in Calicut, Kerala. The Railway Minister also chaired a review meeting with senior officials of Southern Railway and made a detailed assessment of the rail development projects in Kerala.

No comments:

Post a Comment