दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। साथ ही, कुछ ट्रेनों की परिचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है।
इसी क्रम में, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए मुजफ्फरपुर से पुणे के बीच चलने वाली 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में 9-9 फेरों की बढ़ोतरी की गई है। अब यह ट्रेन 30 दिसंबर 2024 तक संचालित होगी।
• 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल
यह ट्रेन 02 नवंबर 2024 से 28 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से रात 9:15 बजे खुलेगी और हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर होते हुए सोमवार सुबह 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
• 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल
यह ट्रेन 04 नवंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को पुणे से सुबह 6:30 बजे खुलेगी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए मंगलवार को दोपहर 3:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
स्टॉपेज और कोच की जानकारी:
यह ट्रेन मुजफ्फरपुर और पुणे के बीच हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड और हडपसर स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 और तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी के 14 कोच होंगे।
No comments:
Post a Comment