दक्षिण रेलवे ने दिवाली के अवसर घर जाने वाले पैसेंजर्स के अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एक AC स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से संतरागाछी के बीच चलायी जा रही है। इस ट्रेन का नंबर 02808 है। यह समाचार Coming Hindi News पर पढ़ रहे हैं।
इस ट्रेन में पैसेंजर्स के लिए टिकट बुकिंग ओपन हो गया है। यह ट्रेन कल सुबह 26.10.2024 के 8 बजकर 10 मिनट सुबह चेन्नई सेंट्रल से प्रस्थान किया जा रहा है। इसमें दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म सीट उपलब्ध है। यह ट्रेन अगले दिन रविवार को 11 बजकर 05 मिनट पर पहुंच जाएगी।
इस ट्रेन का कोच कंपोजिशन में 1 कोच फर्स्ट क्लास AC, 3 कोच 2 टियर AC, 12 कोच 3 AC टायर और 2 कोच ब्रेक वान कम जनरेटर कार है।
इस ट्रेन का टाइम टेबल इस प्रकार है।
1. चेन्नई सेंट्रल. 08:10 hrs
2. ग़ुदुर 10.13 hrs
3. नेल्लौर 10.40 hrs
4. Ongole 12.13 hrs
5. विजयवाड़ा 14.20 hrs
6. राजमुंद्री 16.55 hrs
7. दुवाड़ा 20.15 hrs
8. सिम्हाचल 20.35 hrs
9. विजय नगरम 20.55 hrs
10. खुर्दा रोड 03.20 hrs
11. भुवनेश्वर 03.50 hrs
12. Cuttak 04.35 hrs
13. भद्रक 06.08 hrs
14. खड़गपुर 08.45 hrs
15. संतरागाछी 11.05 hrs
No comments:
Post a Comment