Tuesday, 15 October 2024

भारी बारिश के बाद ट्रेन सेवाओं का रद्दीकरण

भारी बारिश के बाद बेसिन ब्रिज और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच जलभराव के कारण यातायात निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह समाचार COMING HINDI NEWS पर पढ़ रहे हैं।

ट्रेन सेवाओं के स्वरूप में निम्नलिखित परिवर्तन हुए हैं:




रेल सेवाओं का रद्दीकरण:

1. ट्रेन नंबर 20602 बोडिनायक्कनूर डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15.10.2024 को 20.30 बजे बोडिनायक्कनूर से छूटने वाली पूरी तरह से रद्द है।

2. दिनांक 16.10.2024 को 22.30 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से निकलने वाली ट्रेन संख्या 20601 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल बोदिनायाक्कानूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।


3. दिनांक 16.10.2024 को सुबह 05.00 बजे जोलारपेट्टई से निकलने वाली ट्रेन संख्या 16090 जोलारपेट्टई डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल येलागिरी एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द है।


4. दिनांक 16.10.2024 को 17.55 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से निकलने वाली ट्रेन संख्या 16089 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जोलारपेटई येलागिरी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।


5. दिनांक 16.10.2024 को 06.25 बजे तिरुपति से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 16204 तिरुपति - डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।


6. दिनांक 16.10.2024 को 16.35 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से निकलने वाली ट्रेन संख्या 16203 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - तिरुपति एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।


7. ट्रेन सं. 16057 तिरुपति डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सप्तगिरि एक्सप्रेस

दिनांक 16.10.2024 को प्रातः 06.25 बजे तिरुपति से रवाना होने वाली ट्रेन पूर्णतः रद्द रहेगी।

8. दिनांक 16.10.2024 को 21.00 बजे इरोड से निकलने वाली ट्रेन संख्या 22650 इरोड डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल यरकौड सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।

रेल सेवाओं का रद्दीकरण:

9. दिनांक 15.10.2024 को 22.40 बजे केएसआर बेंगलुरु से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12658 केएसआर बेंगलुरु डॉ एमजीआर चेन्नल सेंट्रल सुपरफास्ट मेल पूरी तरह से रद्द है।

10. दिनांक 16.10.204 को 22.50 बजे डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से निकलने वाली ट्रेन संख्या 12657 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल केएसआर बेंगलुरु सुपरफास्ट मेल पूरी तरह से रद्द है।

ट्रेन सेवाओं की अल्पावधि समाप्ति:

ट्रेन संख्या 12640 केएसआर बेंगलुरु डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल बृंदावन एक्सप्रेस जो 15.10.2024 को 15.10 बजे केएसआर बेंगलुरु से रवाना हुई थी, वह तिरुवल्लूर में समाप्त हो जाएगी। ट्रेन तिरुवल्लूर और डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द है

ट्रेन संख्या 12008 मैसूरु डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस जो 15.10.2024 को 14.15 बजे मैसूरु से रवाना हुई थी, वह पेरम्बूर में ही समाप्त हो जाएगी। यह ट्रेन पेरम्बूर और डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द है।

ट्रेन संख्या 12676 कोयंबटूर डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल कोवल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो 15.10.2024 को 15.15 बजे कोयंबटूर से रवाना हुई थी, वह पेरंबूर में ही समाप्त हो जाएगी। यह ट्रेन पेरंबूर और डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द है।

No comments:

Post a Comment