औरंगाबाद पुलिस मद्यनिषेध के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्ध
बिहार सरकार के औरंगाबाद पुलिस के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर मद्यनिषेध के प्रति शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु प्रतिबद्धता जाहिर किया गया है।विज्ञप्ति में औरंगाबाद पुलिस द्वारा बताया गया कि कुल-75 लीटर देशी शराब जप्त कर 12 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। यह समाचार COMING Hindi News पर पढ़ रहे हैं।
औरंगाबाद पुलिस ने जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में-
• गोह थाना काण्ड सं0-309/24 दि0-18.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर गोह बस स्टैंड के पास से अभियुक्त संदु कुमार पे०-बिरजुन यादव सा0-अकीनी थाना-गोह जिला औरंगाबाद महुआ देशी शराब 30 ली० के साथ गिरफ्तार किया गया।
• बारूण थाना काण्ड सं0-486/24 दि0-18.10.24 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 में गुप्त सूचना के आधार पर रेउर खाने वाली गली में पक्की सड़क के पास से महुआ देशी शराब-45 ली० बरामद किया गया।
गिरफ्तारी-
• संदु कुमार पे०-बिरजुन यादव सा0-अकौनी थाना-गोह जिला-औरंगाबाद।
बरामदगी
• देशी शराब-75 लीटर बरामद हुआ।
No comments:
Post a Comment