Saturday 31 August 2024

तीन वन्देभारत को प्रधानमंत्री ने दिखाए हरी झंडी, जाने स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट

तीन वन्देभारत को प्रधानमंत्री ने दिखाए हरी झंडी,  जाने स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट

आज शनिवार 31 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीन नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाया गया। इन तीनों वंदे भारत ट्रेन में अपने अपने क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय तीव्र गति के साथ साथ आरामदायक सुविधा मिलेगी। यह तीनों ट्रेन आज उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों को सौगात के तौर पर मिला है।




ये तीन वंदे भारत ट्रेन निम्न रेल मार्ग पर चलेगी। जिसे प्रधानमंत्री ने वर्चुअल रूप से 12.30 में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।

1. मेरठ सिटी - लखनऊ वंदे भारत ।
2. चेन्नई एगमोर - नागरकोइल वंदे भारत ।

3. मदुरै - बैंगलोर वंदे भारत


अगर पूरे भारत की बात करे तो अभी 102 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है।
👉 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के बजाय UPS देकर उसके अपने जमा पूंजी पर भी कैची...

मेरठ सिटी से लखनऊ चलने वाली वन्देभारत एक्सप्रेस मेरठ से सुबह 06.35 में चलकर लखनऊ चारबाग 13.45 में पहुंचेगी। यह कुल 458 km दूरी तय करेगी। यह मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी। वापसी में लखनऊ से 14.45 में खुलकर मेरठ 22.00 बजे पहुंचे। यह सप्ताह में मंगलवार को नही चलेगी।



ठीक इसी तरह चेन्नई एगमोर से नगरकोइल के लिए सुबह 05.00 बजे खुलकर नागरकोइल 13.50 में पहुंचेगी। यह कुल 723 km की दूरी तय करेगी । रास्ते में तामब्राम, विल्लुपुरम, त्रिचि, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में नागरकोइल से 14.20 में चलकर चेन्नई एगमोर 23.00 बजे पहुंचेगी।



तीसरी वन्देभारत मदुरै से 05.15 में चलकर 13.00 बैंगलोर कैंट पहुंचेगी। रास्ते में यह डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नामक्काल, सलेम, कृष्ण राजपुरम स्टेशन पर रुकेगी। वापसी में 13.30 में बैंगलोर कैंट से खुलकर 21.45 में मदुरै पहुंचेगी।






No comments:

Post a Comment