जहानाबाद पुलिस के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि 12 अगस्त 2024 की रात्रि में बराबर पहाड़ पर स्थित बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में घटित दुखद घटना की जॉच हेतु एक समिति गठित की थी जिसका रिपोर्ट आज सौंप दी गई है।
जॉच समिति से प्राप्त रिपोर्ट में कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रारंभिक जाँच एवं घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस बल द्वारा की गई प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के आधार पर पुलिस पदाधिकारी जिला बल के सिपाहियों, बी०एस०ए०पी० एवं बी०एच० जी० द्वारा कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में कुल 48 व्यक्तियों के विरूद्ध शो कॉज जारी करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई जो निम्नवत हैः-
पुलिस पदाधिकारीः-12 (पु०नि०-1, पु०अ०नि०-07, पु०स०अ०नि०-04)
हवलदार-01
सिपाही-26
गृहरक्षक-09
प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अब तक कुल 11 पुलिस पदाधिकारी/पुलिस कर्मियों के विरूद्ध स्पष्टीकरण मांग करने के पश्चात निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है, जो निम्न हैः-
पुलिस अवर निरीक्षक-03
पुलिस अवर निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष बराबर थाना-01
पुलिस सहायक अवर निरीक्षक-01
सिपाही-06
थानाध्यक्ष, बराबर थाना को शिथिलता बरतने एवं विधि-व्यवस्था संधारण में असफल रहने के आरोप में निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। वर्तमान में थानाध्यक्ष, बराबर के पद पर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश तक की गई है।
No comments:
Post a Comment