Sunday, 28 January 2024

राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी कर इन 30 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से बेदखल किया गया

राज्यपाल के आदेश से अधिसूचना जारी कर इन 30 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद से बेदखल किया गया 

बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय से मुख्य सचिव ने राज्यपाल के आदेश से एक अधिसूचना जारी किए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि दिनांक 28/01/2024 के पूर्वाह्न के प्रभाव से बिहार राज्य के मंत्री तथा नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री के मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहें।







भारत के संविधान के अनुच्छेद 164 (1) में निहित प्रावधान के अंतर्गत निम्नांकित मंत्री :-

1. श्री तेजस्वी प्रसाद यादव

2. श्री विजय कुमार चौधरी

3. श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव

4. श्री आलोक कुमार मेहता

5. श्री तेज प्रताप यादव

6. मो० आफाक आलम

7. श्री अशोक चौधरी

8. श्री श्रवण कुमार

9. श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव

10. डॉ० रामानन्द यादव

11. श्रीमती लेशी सिंह

12. श्री मदन सहनी

13. श्री कुमार सर्वजीत

14. श्री ललित कुमार यादव

15. श्री संजय कुमार झा

16. श्रीमती शीला कुमारी

17. श्री समीर कुमार महासेठ

18. श्री चन्द्र शेखर

19. श्री सुमित कुमार सिंह

20. श्री सुनील कुमार 

21. श्रीमती अनिता देवी

22. श्री जितेन्द्र कुमार राय

23. श्री जयन्त राज

24. श्री मो० जमा खान

25. श्री मुरारी प्रसाद गौतम

26. श्री शमीम अहमद

27. श्री शाहनवाज

28. श्री सुरेन्द्र राम

29. श्री मोहम्मद इसराईल मंसूरी

30. श्री रत्नेश सादा


दिनांक-28.01.2024 के पूर्वाहन के प्रभाव से बिहार राज्य के मंत्री तथा श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री के मंत्रिपरिषद् के सदस्य नहीं रहे।


No comments:

Post a Comment