Friday, 8 December 2023

पेंशन मानवाधिकार महारैली से संबंधित दिशा निर्देश जारी

पेंशन मानवाधिकार महारैली से संबंधित दिशा निर्देश

पटना (08.12.2023):- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा 10 दिसंबर 2023 को पटना में पुरानी पेंशन मानवाधिकार महारैली से पूर्व दिशा निर्देश जारी किया गया, जिसकी प्रति मुख्य सचिव, बिहार, जिला पदाधिकारी, पटना एवं अन्य को दी गई है।


एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा केंद्र एवं राज्य के सभी संघो के सरकारी सेवकों को 10 दिसंबर की रैली में शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि इस रैली में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं अन्य प्रदेश की कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेंगे । रैली में पेंशन के मुद्दे को समर्थन देने वाली कलाकार नेहा सिंह राठौड़ भी भाग लेंगी।

प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि 10 दिसंबर को पटना में एक विशाल रैली का आयोजन होने जा रहा है, इस हेतु गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में तैयारी जोरों पर है। यह महारैली बिहार के सरकारी सेवकों के लिए एक मील का पत्थर होगी और इस रैली के माध्यम से हम लोग सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में सक्षम होंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि प्राप्त सूचना के अनुसार इस महारैली में लगभग 1 लाख से अधिक सरकारी सेवकों के भाग लेने की संभावना है। उनके द्वारा सभी सरकारी सेवकों से दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप रैली में भाग लेने का अनुरोध किया गया।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष यादव द्वारा उम्मीद जताई गई की रैली अभूतपूर्व होगी।

प्रदेश विधिक सलाहकार सह कोषाध्यक्ष शंकर पटेल द्वारा रैली की सफलता हेतु राज्य में कार्यरत सभी सेवा संगठनों से अपील की गई।

No comments:

Post a Comment